Year End 2024 WhatsApp New Features: इस साल व्हाट्सप्प ने कौन से 8 top features लॉन्च किये है यहां विस्तार से जानते है
Year Ender 2024 WhatsApp के लिए मेटा ने इस साल लॉन्च किये ये टॉप फीचर्स |
हाइलाइट्स:-
साल 2024 में WhatsApp ने रोल आउट किए कई दमदार फीचर्स।
फीचर्स ने यूजर्स एक्सपीरिंयस को किया और अधिक बेहतर।
साल 2024 में कई प्राइवेसी फीचर्स भी ऐप में ऐड किए गए हैं।
WhatsApp New Features 2024: दुनिया भर में लगभग 4 बिलियन लोगों के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला एक पसंदीदा इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप बन गया है WhatsApp। कंपनी भी यूजर एक्सपीरियंस को लगातार बेहतर बनाने पर काम कर रही है। वही Meta ने इस साल वाट्सऐप में कई उपयोगी फीचर्स जोड़े हैं। साथ ही, इसके यूजर इंटरफेस में भी बड़ा बदलाव किया है, जिसकी वजह से वाट्सऐप पर चैटिंग एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदल गया है। Meta AI से लेकर कस्टम लिस्ट तक वाट्सऐप के इन फीचर्स की वजह से यूजर्स वाट्सऐप पर चैटिंग के साथ-साथ कई और काम भी कर सकते हैं। Android, iOS से लेकर Desktop पर, सभी यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप ने नए फीचर्स इस साल रोल आउट किए हैं।
जैसे-जैसे ये साल खत्म हो रहा है, WhatsApp ने कुछ ऐसे जबरदस्त रोमांचक फीचर्स लॉन्च किए है जिनके बारे में शायद आप भी नहीं जानते होंगे। आज के इस आर्टिकल में हम यहां इस साल रिलीज किए गए WhatsApp के टॉप फीचर्स (WhatsApp Top feature launched in 2024) के बारे में बताने वाले हैं। तो देर किस बात की आइये जानते है विस्तार से उन फीचर्स के बारे में -
WhatsApp Top Feature Launched In 2024
WhatsApp Status Update के लिए मिली Instagram जैसी सुविधा
WhatsApp Status Mentions |
इस साल WhatsApp पर भी स्टेटस को लाइक और रीशेयर करने की सुविधा मिल गई है। WhatsApp ने एक ऐसा फीचर रिलीज किया गया, जिसकी मदद से यूजर्स अब WhatsApp Status पर अपने कॉन्टैक्ट को मेंशन कर सकते हैं। ऐसा करने पर उनके पास नोटिफिकेशन जाएगी और वे भी आपके स्टेटस अपडेट को शेयर कर पाएंगे। इसके अलावा, स्टेटस को पसंद करने के लिए अब एक ‘लाइक’ बटन भी उपलब्ध है, जिससे बातचीत और भी आकर्षक और इंटरएक्टिव हो जाती है। यह सुविधा इंस्टाग्राम स्टोरी के लिए मिल रही मेंशन फीचर जैसी ही है।
Voice Messages Will Disappear
WhatsApp Voice Messages Will
Disappear |
व्हाट्सएप पर वॉयस मैसेज की सुविधा तो काफी पहले से लेकिन अब आप WhatsApp पर ऐसे वॉयस मैसेज भी सेंड कर सकते हैं, जो सुनने के बाद खुद ही गायब हो जाते हैं। जी हां, ये फीचर आपकी प्राइवेसी को बढ़ा देता है और प्राइवेट वॉयस नोट्स को लीक होने से भी बचाता है।
Meta AI
WhatsApp Meta AI |
Video Call Filters
Whatsapp Video Call Update |
Draft Message
Whatsapp Draft Message |
हाल ही में कंपनी ने ऐप पर ड्राफ्ट मैसेज का ऑप्शन भी ऐड किया है। ये फीचर उस वक्त काम आता है जब आप कोई मैसेज टाइप करते समय अधूरा छोड़ देते हैं, तो WhatsApp अब उसे अपने आप ड्राफ्ट में सेव कर लेता है। अगली बार जब आप ऐप ओपन करेंगे, तो ड्राफ्ट इंडिकेटर आपको उस अधूरे मैसेज की याद दिलाएगा।
Changes In The User Interface
Whatsapp Changes In The User
Interface |
WhatsApp के यूजर इंटरफेस में भी काफी बदलाव हुआ है। अब चैट लिस्ट में कई नए फिल्टर्स मिल रहे हैं। यूजर्स अपनी जरूरत के अनुसार, अलग-अलग लोगों के लिए विभिन्न चैट लिस्ट बना सकते हैं। इसके लिए उन्हें चैट लिस्ट में ऊपर दिए जा रहे फ्लिटर्स के पास + आइकन पर टैप करना होगा। यहां वे अपने कॉलेज, ऑफिस, बिजनेस आदि नाम से अलग-अलग कॉन्टैक्ट की लिस्ट बना सकते हैं। साथ ही, आप अगर किसी के साथ चैट करेंगे तो सामने वाला अगर कुछ रिप्लाई करने के लिए टाइप करेगा तो आपको चैटिंग विंडो मे यह दिखेगा।
Voice Message Transcripts
Whatsapp Voice Message
Transcripts |
साल 2024 में आए व्हाट्सऐप फीचर्स में एक और रोमांचक फीचर है वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में बदलने की सुविधा, जो की काफी उपयोगी है। अब, यूजर्स वॉयस मैसेज में कही गई बातों को अपनी पसंद की भाषा में पढ़ भी सकते हैं। यह फीचर उन स्थितियों में बहुत उपयोगी है, जब आप ऑडियो सुनने की स्थिति में नहीं होते और महत्वपूर्ण जानकारी का रिकॉर्ड रखना चाहते हैं। ट्रांसक्रिप्ट आपके डिवाइस पर जेनरेट किए जाते हैं ताकि कोई और, यहां तक कि WhatsApp भी, आपके निजी संदेशों को सुन या पढ़ न सके।
दोस्तों मुझे उम्मीद है की WhatsApp Top Feature Launched
In 2024 की जानकारी आपको जरूर पसंद आयी होगी, हमें कमेंट करके बताना ना भूले। साथ ही इससे जुड़ा आपका कोई भी सवाल है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हमारी पूरी कोशिश रहती है की हम आप तक सही जानकारी पहुचाएं। बाकी अन्य आर्टिकलस के लिए हमेशा ऐसे ही बने रहिये आपकी अपनी वेबसाइट www.99advice.com के साथ।
Tags: WhastApp, WhatsApp beta update, WhatsApp features,
WhatsApp beta app features, whatsapp update, WhatsApp New Feature, WhatsApp Web
Privacy, Tech news, WhatsApp Tips and Tricks, technology, WhatsApp Tips and
Tricks 2024, Meta AI, WhatsApp Privacy Features, WhatsApp Security Feature,
WhatsApp Security, Whatsapp Hidden Features in Hindi, Whatsapp Tips and Tricks
in Hindi, Whatsapp Tricks in Hindi, WhatsApp Tips, Whatsapp Hacks, WhatsApp
chats, meta, WhatsApp Year Ender 2024, Year Ender 2024, Technology Year ender
2024
Post A Comment:
0 comments so far,add yours