WhatsApp Privacy Extension: मैट्रो हो या ऑफिस खुलकर करें बातें, बिना इजाजत कोई नहीं देख सकेगा आपकी WhatsApp चैट, जाने इस आसान सी trick में यहां

WhatsApp Privacy Extension


हाइलाइट्स:-

साल 2024 में कई शानदार फीचर्स रोल आउट किए।

फीचर्स ने यूजर्स एक्सपीरिंयस को किया और अधिक बेहतर।

कई प्राइवेसी फीचर्स भी इस साल ऐप में ऐड किए गए हैं।


WhatsApp Feature: क्या आप कोई भी पब्लिक प्लेस, मैट्रो या ऑफिस जैसी जगहों पर लैपटॉप या फोन में WhatsApp चलाने से हिचकिचाहट सी महसूस करते हैं? तो आपकी इस हिचकिचाहट से आज आपको निजात मिल गई। कैसे, जानने के लिए पढ़िए हमारे आज के इस आर्टिकल को-

Meta के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp दूसरों के साथ जुड़ने के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन बन गयी है। दुनिया भर में लाखों लोग फिर चाहे वो ऑफिस हो, मेट्रो हो या कोई भी पब्लिक प्लेस, पर्सनल चैट करने के लिए WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं। कभी-कभी आपको ऐसे लोग मिल जाते हैं जो आपके लैपटॉप या फोन में तांका झांकी करने लगते हैं। ऐसे में सबसे बड़ी फ़िक्र हमारे चैट की  प्राइवेसी की रहती है, क्योंकि कभी कभी चैट में कुछ ऐसी बातें होती हैं जो किसी दूसरे को पता नहीं चलनी चाहिए। ऐसे में हम उन लोगों को तो नहीं रोक सकते लेकिन अपनी WhatsApp chat privacy को और भी मजबूत बना सकते है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप प्राइवेसी एक्सटेंशन ऐड कर के अपनी व्यक्तिगत चैट, प्रोफाइल तस्वीर और संदेश को छुपा सकते हैं। आइये जानते हैं ये फीचर कैसे काम करता है और इसको कैसे इस्तेमाल करते हैं।


WhatsApp Web Privacy Extension कैसे Install करें


WhatsApp Privacy Extension: आपकी WhatsApp चैट को नहीं देख सकता कोई, फॉलो करें ये आसान Steps
WhatsApp Privacy Extension

* सबसे पहले, Google Chrome web browser खोलकर extension install करें और फिर Chrome Web Store option पर जाएं।

* Search bar में 'Privacy Extension for WhatsApp Web' लिखकर search करें।

* Add to Chrome के ऑप्शन पर क्लिक करें।

*एक पॉप-अप विंडो खुलेगी, उसमें 'Add Extension' पर क्लिक करें।

* एक्सटेंशन इंस्टॉल हो जाने के बाद, WhatsApp Web open करें।

* आपके ब्राउज़र के टूलबार में, Privacy Extension for WhatsApp Web आइकन पर क्लिक करें।

* अपने ब्राउज़र में अब WhatsApp Web open करें और अपने WhatsApp अकाउंट में लॉगिन करें।

* WhatsApp Web ओपन होने के बाद, ब्राउजर के टूलबार में 'Privacy Extension for WhatsApp Web' आइकन पर क्लिक करें।

* एक्सटेंशन एक्टिव हो जाएगा और आपके मैसेज, प्रोफाइल फोटो, और अन्य पर्सनल डिटेल्स हाइड हो जाएंगी।


WhatsApp Web Privacy Extension Benefits


WhatsApp Privacy Extension: How To Hide WhatsApp Chats? Follow These Easy Steps
WhatsApp Feature

पर्सनल डिटेल्स सुरक्षित

आपके व्हाट्सएप वेब पर अन्य व्यक्तिगत जानकारी, जैसे स्टेटस अपडेट और ऑनलाइन स्टेटस को भी सुरक्षित रखने में मदद मिलती है।


● प्रोफाइल फोटो छुपाना

यह एक्सटेंशन आपकी प्रोफाइल फोटो को धुंधला या हाइड कर सकता है, जिससे कोई भी आपकी प्रोफाइल फोटो को नहीं देख सकेगा।


● लास्ट सीन छुपाना

आपके 'last seen' की जानकारी को hide करने की सुविधा मिलती है, जिससे आपके संपर्क के लोग यह नहीं जान पाएंगे कि आपने आखिरी बार कब व्हाट्सएप्प उपयोग किया था।


 ● मैसेज हाइड करना

यह एक्सटेंशन आपके मैसेज को धुंधला या छुपा सकता है, जिससे आपकी चैट स्क्रीन पर मौजूद किसी भी व्यक्ति को आपके मैसेज के content दिखाई नहीं देंगे।


 ● टाइपिंग डिटेल छुपाना

जब आप किसी को मैसेज टाइप कर रहे होते हैं, तो यह एक्सटेंशन 'typing...' status को भी हाइड कर सकता है, जिससे अन्य लोग यह नहीं जान पाएंगे कि आप कुछ टाइप कर रहे हैं।

दोस्तों WA Web Plus extension में और ढेरों features को जोड़ा गया है। यूजर अपने कंप्यूटर से दूर जाने पर अपनी चैट को सुरक्षित रखने के लिए लॉक स्क्रीन पासवर्ड सेट कर सकते हैं। यह तब जरूरी होता है जब आप लंच ब्रेक लेते समय अपने पीसी को ऐसे ही ऑन छोड़ देते हैं। अगर वॉट्सऐप विंडो ओपन भी हो जाए तो कोई भी बिना पासवर्ड डाले इसे एक्सेस नहीं कर पाएगा। इसके अलावा, ये यूजर को अपने अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए अपने डेस्कटॉप ऐप पर एक पिन सेट करने का ऑप्शन देता है।


रखें इन बातों का ध्यान

 

ध्यान दें कि WhatsApp Web Privacy Extension एक third-party extension है और WhatsApp द्वारा supported नहीं है। Extension का इस्तेमाल करने से पहले privacy policy को पढ़ना जरूरी है। जो फीचर्स WhatsApp Web पर मिलते हैं हो सकता है कि एक्सटेंशन उन सभी फीचर्स पर काम नहीं करता है। ऐसे में जरूरी है कि आप WhatsApp के terms and conditions को ध्यान से पढ़ें तब ही कोई third-party extension add करें।

दोस्तों मुझे उम्मीद है की Whatsapp का ये फीचर आपकी चैट की प्राइवेसी को बढ़ाने में काफी मद्दतगार होगा। इस फीचर्स को आसानी से इस्तेमाल करने की जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके बताना ना भूले। साथ ही इससे जुड़ा आपका कोई भी सवाल है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हमारी पूरी कोशिश रहती है की हम आप तक सही जानकारी पहुचाये। बाकी अन्य आर्टिकलस के लिए हमेशा ऐसे ही बने रहिये आपकी अपनी वेबसाइट www.99advice.com के साथ।





Tags: WhatsApp, WhatsApp beta update, WhatsApp features, WhatsApp beta app features, Whatsapp update, WhatsApp New Feature, WhatsApp Web Privacy, Tech news, WhatsApp Tips and Tricks, technology, WhatsApp Tips and Tricks 2024, WhatsApp Features, WhatsApp Privacy Features, WhatsApp Security Feature, WhatsApp Security, Whatsapp Hidden Features in Hindi, Whatsapp Tips and Tricks in Hindi, Whatsapp Tricks in Hindi, WhatsApp Tips, Whatsapp Hacks, WhatsApp chats, WhatsApp Web Privacy Extension, WA Web Plus extension









99advice.com provides you with all the articles pertaining to Travel, Astrology, Recipes, Mythology, and many more things. We would like to give you an opportunity to post your content on our website. If you want, to contact us for the article posting or guest writing, please approach on our "Contact Us page."
Share To:

Sumegha Bhatnagar

I am an independent writer and blogger from Delhi. I Completed my graduation and masters in Hindi Honors from Delhi University. After that, I pursued an M.B.A. from IMT Ghaziabad. I blog, I write, I inform @WWW.99ADVICE.COM Here, I delve into the worlds of travel, fashion, relationships, spirituality, mythology, food, technology, and health. Explore stunning destinations, stay trendy with fashion insights, navigate the intricacies of relationships, ponder spiritual matters, unravel ancient myths, savor culinary delights, stay updated on tech innovations, and prioritize your well-being with health tips and many more fun topics!! Join me as we explore these diverse topics together!

Post A Comment:

0 comments so far,add yours