Budhwa mangal 2024: कल आखिरी बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल पर घर ले आएं हनुमान जी की ये शुभ चीजें, संकटमोचक भगवान की बरसेगी कृपा, जानिए यहां
बड़ा मंगल पर घर ले आएं हनुमान जी की ये प्रिय चीजें, बजरंबली की कृपा से हर सकंट होगा दूर |
मुख्य बिंदु
ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवार को कहा जाता है बड़ा मंगल।
यह भगवान हनुमान की पूजा के लिए समर्पित है।
इस दिन इन शुभ चीजों को घर लाना कल्याणकारी होता है।
इस साल 2024 में चार बड़े मंगल आएंगे।
Bada Mangal 2024: ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है। हिन्दू धर्म में बड़ा मंगल का विशेष महत्त्व है। ऐसी मान्यता है कि ज्येष्ठ माह में भगवान श्री राम और हनुमान जी की पहली मुलाकात हुई थी। इसलिए ज्येष्ठ माह के मंगलवार को हनुमान जी (Lord Hanuman) की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। और साथ ही जीवन के संकटों से छुटकारा पाने के लिए व्रत भी किया जाता है।
मंगलवार का दिन हनुमान जी का सबसे प्रिय दिन माना जाता है। इस दिन भक्त लोग हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए पूजा अर्चना करते है। धार्मिक मान्यता है कि बड़ा मंगल के दिन बजरंगबली की विधि विधान से उपासना करने से जातक के सभी दुख-दर्द दूर हो जाते हैं। माना जाता है कि बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी की प्रिय चीजें घर लाने से उनकी खास कृपा प्राप्त होती है।
तो चलिए जानते है बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी की किन शुभ चीजों को घर लाने से आपका सोया हुआ भाग्य जाग जाता है--
बड़ा मंगल को घर में जरूर लाएं ये शुभ चीजें
केसर
बड़ा मंगल पर घर ले आएं हनुमान जी की ये प्रिय चीजें |
हनुमान जी को कई सारी चीजे खास और प्रिय है जिसमें केसर का नाम भी आता है। हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने के लिए बड़ा मंगल को घर में केसर लाएं। ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और घर में सुख समृद्धि में वृद्धि होती है।
छत पर लगाए केसरिया झंडा
घर ले आएं हनुमान जी की ये प्रिय चीजें, बजरंबली की कृपा से हर सकंट होगा दूर |
बड़ा मंगल पर घर में नया केसरियां झंडा लेकर आए और उसे अपन घर के छत पर लगा दें। मान्यता है इससे बुरी शक्तियां घर में प्रवेश नहीं करती, साथ ही नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और बजरंग बली की कृपा से परिवार पर कोई संकट नहीं आता है।
गदा
बड़ा मंगल पर घर ले आएं हनुमान जी की ये प्रिय चीजें, बजरंबली की कृपा से हर सकंट होगा दूर |
हनुमान जी को अस्त्र गदा अत्यंत प्रिय है और वो हमेशा ही गदा धारण किये रहते है। ऐसे में बड़ा मंगल के दिन आप घर में अस्त्र गदा लेकर आये और बजरंगबली को जरूर अर्पित करें। इससे घर में सुख-शांति आती है लेकिन इस बात का खास ध्यान रखें कि गदा को घर में स्थापित करते समय उसकी दिशा पूर्व होनी चाहिए।
सिदूंर
घर ले आएं हनुमान जी की ये प्रिय चीजें, बजरंबली की कृपा से हर सकंट होगा दूर |
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के भक्त बजरंगबली की पूजा सिंदूर के बिना अधूरी है क्योंकि सिंदूर हनुमान जी को अत्यंत प्रिय है। बड़ा मंगल के दिन घर में सिंदूर लाना शुभ होता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन सिंदूर घर लाने से परिवार पर भगवान हनुमान की कृपा बनी रहती है। इसके बाद उनके दाहिने पैर का सिंदूर लेकर स्वंय को जरूर लगाएं। कहा जाता है कि ऐसा करने से आयु लंबी होती है।
हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर
बड़ा मंगल पर घर ले आएं हनुमान जी की ये प्रिय चीजें |
बड़ा मंगल के दिन बैठी हुई, खड़े हुए मुद्रा की या पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति घर लाना शुभ माना जाता है। इसके बाद रोजाना इनकी पूजा करें। पंचमुखी तस्वीर को आप घर के मुख्यद्वार पर लगाएं। ऐसा कहा जाता हैं कि इससे परिवार में क्लेश मिटते हैं और सुख-समृद्धि का वास होता है।
लाल रंग
घर ले आएं हनुमान जी की ये प्रिय चीजें, बजरंबली की कृपा से हर सकंट होगा दूर |
बड़ा मंगल हनुमान जी को समर्पित है जिन्हें लाल रंग बेहद प्रिय है। ऐसे में बड़ा मंगल के दिन लाल रंग के वस्त्र खरीदें। आप चाहे तो इस दिन लाल रंग के वस्त्र दान भी कर सकते है। ऐसा करने से बजरंगबली बेहद प्रसन्न होते हैं, साथ ही कुंडली में मंगल की स्थिति ओर भी मजबूत होती है।
मीठा पान और बूंदी के लड्डू
बड़ा मंगल पर घर ले आएं हनुमान जी की ये प्रिय चीजें, बजरंबली की कृपा से हर सकंट होगा दूर |
बड़ा मंगल पर अगर आप हनुमान जी की कृपा पाना चाहते हैं तो पूजा में मीठा पान और बूंदी के लड्डू घर लेकर जरूर चढ़ाएं। ऐसा करने से आपके जीवन में मिठास आएगी और आपकी तरक्की के रास्ते खुलेंगे। इसके अलावा बजरंगबली को बूंदी के लड्डू चढ़ाने से संतान की दीर्धायु होगी और उसके जीवन में खुशहाली आयेगी।
अगर आप भी इस आखिरी बड़ा मंगल को बजरंगबली की ये प्रिय चीजें अपने घर लेकर आते है तो आपके कष्टों के निवारण के साथ साथ राम भक्त हनुमान जी की विशेष कृपा आपके घर परिवार पर सदैव बनी रहेगी। इस उम्मीद के साथ कि आपको हमारी यह विशेष जानकारी बेहद पसंद आई होगी, हमें कमेंट करके जरूर बताये। साथ ही इसे सोशल मीडिया जैसे Facebook Instagram पर भी शेयर जरूर करें। बाकी अन्य आर्टिकलस को पढ़ने के लिए हमेशा ऐसे ही बने रहिये आपकी अपनी वेबसाइट www.99advice.com के साथ।
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। www.99advice.com इसकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)
Tags: Budhwa Mangal 2024, Bada Mangal 2024, Jyeshtha Mangalwar
2024, Bada Mangal, Hanuman ji, Budhwa Mangal, Hindu Religion, Lord Hanuman,
Bada Mangal Puja Vidhi, Bada Mangal Mehatav, Astrology, Astro News, Religion, बुधवा मंगल 2024, बड़ा मंगल 2024, ज्येष्ठ मंगलवार
2024, बड़ा मंगल, हनुमान जी, बुधवा मंगल, हिंदू धर्म, भगवान हनुमान, बड़ा मंगल पूजा विधि, बड़ा मंगल महत्व, ज्योतिष, एस्ट्रो न्यूज़, धर्म
Post A Comment:
0 comments so far,add yours