January 2024


As we step into the vibrant year of 2024, the festive season of Makar Sankranti and Pongal is here to fill our lives with happiness, unity, and colorful celebrations. Makar Sankranti and Pongal are two important festivals celebrated in India to mark the transition of the Sun into Capricorn. One of the most favorite traditions during these festivals is the ancient tradition of beautiful, vibrant, and artistic Rangoli designs.

In this article, we will learn about some interesting and adorable rangoli designs that you can try to decorate your homes this Makar Sankranti and Pongal 2024, bringing prosperity and happiness in the coming year. Let's take a glance….


Rangoli Designs For Makar Sankranti & Pongal 2024


1. Understanding The Importance Of Rangoli:

Rangoli, a traditional Indian art, holds great cultural and spiritual significance during festivals. It not only beautifies the surroundings but also invokes positivity, harmony, and prosperity. Rangoli designs are believed to welcome deities and bring fortune to homes and communities. The patterns and colors used in Rangoli reflect various cultural symbols, religious beliefs, and ancient customs. 









Guruwar Ke Upay: विष्णु जी की कृपा पाने के लिए गुरुवार के दिन करें ये 1 खास उपाय, धन से भर जाएगी आपकी तिजोरी

Guruwar Ke Upay: गुरुवार के दिन जरूर करें ये 7 चमत्कारी खास उपाय


मुख्य बिंदु

महिलाएं गुरुवार के दिन व्रत रख श्रद्धा भाव से भगवान विष्णु की पूजा करती हैं।

कुंडली में गुरु मजबूत होने से विवाहित स्त्रियों को सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है।

तुलसी मां की पूजा करने से जगत के पालनहार भगवान विष्णु शीघ्र प्रसन्न होते हैं।


Guruwar Upay: गुरुवार का दिन ब्रह्मांड के पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित है। हिंदू धर्म में सप्ताह के सातों दिन का संबंध किसी किसी देवता से माना जाता है। इनमें गुरुवार का संबंध भगवान विष्णु और देव गुरु बृहस्पति से माना जाता है। गुरु को ज्योतिष शास्त्र में शुभ ग्रह कहा गया है। जो आध्यात्मिक उन्नति के साथ साथ धन समृद्धि, प्रतिष्ठा और ज्ञान देने वाला ग्रह है।

भगवान विष्णु का अति प्रिय दिन गुरुवार है। विवाहित और अविवाहित महिलाएं गुरुवार के दिन व्रत रख श्रद्धा भाव से भगवान विष्णु की पूजा करते हैं। इस व्रत के पुण्य प्रताप से व्रती की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। साथ ही घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है। इसके अलावा, करियर और कारोबार में भी मुकाम हासिल होता है।

Guruwar Ke Upay: विष्णु जी की कृपा पाने के लिए गुरुवार के दिन करें ये खास उपाय, धन से भर जाएगी आपकी तिजोरी

Guruwar Ke Upay: गुरुवार के दिन जरूर करें ये 7 चमत्कारी उपाय


तो
आइए जानते है गुरुवार के दिन किए जाने वाले कुछ खास उपायों के बारे में, जिससे धन, कर्ज, रिश्ते और सेहत से जुड़ी आपकी कई समस्याएं खत्म हो जाएंगी।


गुरुवार के दिन करें ये खास उपाय


गुरुवार के दिन विष्णु जी की कृपा प्राप्त करने के लिए विष्णु सबस्ननाम का पाठ जरुर करें। ऐसा माना जाता है विष्णु सबस्ननाम का पाठ करने से जीवन में सुख समृधि और धन प्राप्ति होती है।

आर्थिक तंगी से निजात पाने के लिए, गुरुवार के दिन स्नान-ध्यान के बाद विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा करें। इस समय 7 तुलसी दल हाथ में लेकर ' नमो भगवते वासुदेवाय नमः' मंत्र जाप कर भगवान विष्णु को अर्पित कर दें।

धन प्राप्ति हेतु गुरुवार के दिन भगवान विष्णु और माता तुलसी की पूजा करें। इसके पश्चात, तुलसी की जड़ को गंगाजल में धोकर पीले रंग के कपड़े में बांध लें। इसके बाद तुलसी जड़ को तिजोरी में रख दें। आप चाहे तो घर के मुख्य द्वार पर भी तुलसी जड़ को बांध दें। इस उपाय को करने से भी आय और सौभाग्य में वृद्धि होती है।

अगर कोई व्यक्ति आर्थिक संबंधी परेशानियों से जूझ रहा है या लाख मेहनत के बाद भी आपकी कंपनी या बिजनेस को अधिक लाभ नहीं मिल पा रहा है तो गुरुवार के दिन उनके द्वारा किया गया एक छोटा सा उपाय उन्हें बहुत लाभ दिला सकता है। गुरुवार के दिन आप विष्णु जी के सामने घी का दीपक जलाएं। फिर चावलों की खीर बनाएं और उसमें केसर डाल दें। इसके बाद इस खीर को भोग भगवान विष्णु को लगाएं और फिर खुद ग्रहण करें। इसके अलावा आप भगवान को बेसन के लड्डू का भोग भी लगा सकते है। भोग लगाने के कुछ देर बाद उन लड्डूओं को प्रसाद के रूप में सबको बांट दें और थोड़ा-सा प्रसाद स्वयं भी ग्रहण करें। ऐसा करने से आपके बिजनेस में मुनाफा ही मुनाफा होगा।

Guruwar Ke Upay: विष्णु जी की कृपा पाने के लिए गुरुवार के दिन करें ये 7 खास उपाय

Guruwar Ke Upay: गुरुवार के दिन जरूर करें ये 7 चमत्कारी उपाय

शास्त्रों में गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करने का विधान है। केले के पेड़ का संबंध गुरुदेव बृहस्पति से बताया गया है। इसलिए इस दिन केले की पेड़ की सात परिक्रमा करना काफी अच्छा रहेगा। अगर आपको करियर में कोई परेशानी रही है तो केले के पेड़ की सात परिक्रमा करें और फिर केले के पेड़ को जल अर्पित करें। अगर किसी के विवाह में विलंब हो रहा है को उनके लिए भी यह उपाय लाभकारी रहने वाला है।

भगवान विष्णु को तुलसी अति प्रिय है। तुलसी मां की पूजा करने से भगवान विष्णु शीघ्र प्रसन्न होते हैं। उनकी कृपा से साधक को सभी प्रकार के परेशानियों से मुक्ति मिलती है। धन प्राप्ति के लिए कच्चे दूध में गंगाजल मिलाकर तुलसी माता को अर्घ्य दें। इस समय तुलसी माता की परिक्रमा करें। वहीं, संध्याकाल में तुलसी माता को शुद्ध घी के दीये जलाकर आरती करें।

गुरुवार के दिन स्नान-ध्यान करने के बाद भगवान विष्णु को तुलसी की मंजरी अर्पित करें। पूजा के पश्चात, पीले रंग के नवीन वस्त्र में तुलसी मंजरी को बांधकर तिजोरी में रख दें। इस उपाय को करने से भी आय में धीरे-धीर वृद्धि होने लगती है।

Guruwar Ke Upay: विष्णु जी की कृपा पाने के लिए गुरुवार के दिन करें ये खास उपाय, धन से भर जाएगी आपकी तिजोरी

Guruwar Ke Upay: गुरुवार के दिन जरूर करें येखास चमत्कारी उपाय

गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है। इसलिए इस दिन मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए पीले रंग के कपड़े पहनकर भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करें। ऐसा करने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा आपको प्राप्त होगी। दरअसल, भगवान विष्णु को पीला रंग अत्यंत प्रिय है।

दोस्तों इस गुरुवार के दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए ज्योतिष के ये उपरोक्त चमत्कारी उपाय जरूर करें। इस उम्मीद के साथ कि आपको हमारी यह विशेष जानकारी जरूर पसंद आई होगी, हमें कमेंट करके जरूर बताये। साथ ही इसे सोशल मीडिया जैसे Facebook Instagram पर भी शेयर जरूर करें। बाकी अन्य आर्टिकलस को पढ़ने के लिए हमेशा ऐसे ही बने रहिये आपकी अपनी वेबसाइट www.99advice.com के साथ।

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। www.99advice.com इसकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)









Tags: Thursday remedies, Guruwar Upay, Vishnu ji, Guruwar Ke Upay, Vishnu Pujan Vidhi, Guruwar Upay In Hindi, Things Do On Thursday, Guruwar Ke Totke, Guruwar Ke Din Kya Karna Chahiye, What Remedies To Do On Thursday, What Should I Do On Thursday According To Astrology, What Should We Donate On Thursday, Thursday Ko Kya Khana Chahiye, Thursday Mantra In Hindi, Thursday Mantra For Success, Thursday Ko Bhuja Khana Chahiye, Thursday Lord, Thursday Do Lord Vishnus Special Worship, Special Worship, Mythological Belief, Guru Ke Upay For Married Life, Guru Ke Upay, Guru Grah Ke Upay, Astro, Astrology, Astro in Hindi











99advice.com provides you with all the articles pertaining to Travel, Astrology, Recipes, Mythology, and many more things. We would like to give you an opportunity to post your content on our website. If you want, contact us for the article posting or guest writing, please approach on our "Contact Us page."