Navratri 2025 Ashtami-Navami Upay: इस दिन ये खास उपाय करने से जीवन में आ रही सारी परेशानियां दूर हो सकती है। इन अचूकउपायों को जानने के लिए पढ़े ये लेख।
धार्मिक मान्यता है कि नवरात्रि की अष्टमी तिथि, जिसे दुर्गा अष्टमी या महाअष्टमी के नाम से भी जाना जाता है, पर सच्चे मन से मां महागौरी की पूजा आराधना की जाए तो सभी प्रकार की मनोकामना पूरी होती है। इसके साथ ही मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए नवमी का दिन बहुत अहम होता है। ऐसा कहा जाता है कि इन दोनों दिनों जप, अनुष्ठान व पूजा पाठ करने से अनंत फल की प्राप्ति होती है। ऐसी मान्यता है कि आपके जीवन में कितनी भी बड़ी समस्या क्यों न हो आप यदि श्रद्धा भाव से नवरात्रि के अष्टमी-नवमी के दिन मां दुर्गा की विधि विधान से पूजा करते हैं तो आपके जीवन में आ रही सभी समस्या दूर हो जाएगी और माता की कृपा से आपकी सोई हुई किस्मत चमक जाएगी।
अगर आप भी अपने जीवन में तरक्की के साथ धन प्राप्ति चाहते है तो इस अष्टमी-नवमी के दिन कुछ विशेष अचूक उपाय जरूर करने चाहिए। आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में-
चैत्र नवरात्रि में अष्टमी-नवमी के दिन करें ये टोटके/उपाय (Navratri Totke)
🔷 नवरात्र में कन्या पूजन का विशेष महत्व है। ऐसे में अष्टमी-नवमी के दिन कन्याओं का पूजन करें और इन्हें अपनी क्षमतानुसार भेंट दें। ऐसा करने से माता रानी की कृपा आप पर बनी रहेगी।
🔶 अष्टमी-नवमी के दिन मां दुर्गा को लौंग और लाल फूल अर्पित करने से माता रानी जल्द प्रसन्न होती है। ऐसा करने से जीवन में आए सभी प्रकार के कष्ट दूर होते हैं, सभी मनोकामना भी पूरी होती है।
🔶 नवरात्रि के दौरान पीपल के 3 या 5 पत्ते लें और उस पर राम नाम लिखें। इस पर कुछ मीठा रखकर हनुमान मंदिर में चढ़ाये। मान्यता है कि ऐसा करने से धन लाभ होगा।
🔷 देवी मां दुर्गा के मंदिर में या घर के मंदिर में मां को लाल पताका अर्पित करें, इससे आपकी मनोकामना पूर्ण होगी।
🔷 अपनी सोई किस्मत को जगाना चाहते हैं तो एक पीले कपड़े में लौंग का एक जोड़ा रखकर उसके साथ 5 इलायची और 5 सुपारी मां को अर्पित करें। अगले दिन मां की पूजा करके इस कपड़े को उस जगह रखें जहां आपने पैसे या सोना चांदी रखा हो।
🔶 अगर आप खुद का घर बनाना चाहते हैं तो घर का सपना पूरा करने के लिए नवरात्रि में मिट्टी का छोटा सा घर बनाकर पूजा स्थल में रखें। ऐसा करने से माता रानी आपकी मनोकामना जरूर पूर्ण करेंगी।
दुर्गा अष्टमी और नवमी के दिन माँ दुर्गा के इन विशेष उपायों को करने से जीवन में आ रही तमाम परेशानियां समाप्त होगी। इस उम्मीद के साथ कि आपको हमारी यह विशेष जानकारी जरूर पसंद आई होगी, हमें कमेंट करके जरूर बताये। साथ ही इसे सोशल मीडिया जैसे Facebook Instagram पर भी शेयर जरूर करें। बाकी अन्य आर्टिकलस को पढ़ने के लिए हमेशा ऐसे ही बने रहिये आपकी अपनी वेबसाइट www.99advice.com के साथ।
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। www.99advice.com इसकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)
Tags: Durga Puja Vidhi,
goddess durga, Navratri 2025, Dharma Aastha, Durga maa, Maha Ashtami 2025, Maha
navmi 2025, Navratri 2025, Shardiya Navratri 2025, Durga Ashtami, Kanya Pujan
navratri, hindu festival, festival, India, Maha Ashtami, Maha Ashtami Auspicious,
durga pujo, Durga Puja celebration, Durga puja 2025
Post A Comment:
0 comments so far,add yours