Ganesh Chaturthi Astrological Remedies: भाद्रपद मास की चतुर्थी तिथि को शिव चतुर्थी भी कहा जाता है। इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से धन में वृद्धि होती है
मुख्य बिंदु
गणेश चतुर्थी गणेश जी के जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाती है।
07 सितंबर 2024, शनिवार को मनाया जाएगा गणेश चतुर्थी का पर्व।
इन चीजों से बनी गणेश मूर्ति का पूजन करने से होगा लाभ।
धन वृद्धि के लिए करें ये खास उपाय।
Ganesh Chaturthi Ke Upay: गणेश चतुर्थी, जिसे विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता
है, भारत में सबसे महत्वपूर्ण और व्यापक रूप से मनाए जाने वाले त्योहारों में से एक
है। इस साल 07 सितंबर से गणेश चतुर्थी का पर्व आरंभ हो रहा है। 10 दिनों तक चलने वाला गणपति उत्सव का समापन अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान गणेश की प्रतिमा के विसर्जन के साथ होता है। हर साल भाद्रपद मास के
शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को यह पर्व मनाया जाता है। यह शुभ अवसर भगवान गणेश के जन्म
का प्रतीक है, जो बाधाओं को दूर करने वाले, कला और विज्ञान के संरक्षक, ज्ञान, समृद्धि
और नई शुरुआत के देवता के रूप में प्रतिष्ठित हैं।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार,
गणेश चतुर्थी के दिन भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र प्रथम पूज्य गणेश का दोपहर
के समय प्राकट्य हुआ था। इसी उपलक्ष्य में हर वर्ष यह बहुत धूमधाम से मनाया जाता है।
गणेश चतुर्थी पर घर-घर भगवान गणेश की प्रतिमा का स्थापित किया जाता है। इसके अलावा
बड़े-बड़े पांडालों में भी गणेश भगवान की भव्य प्रतिमा का स्थापित कर 10 दिनों तक पूजा-अर्चना का कार्यक्रम चलता है।
हिंदू धर्म में किसी भी मांगलिक
कार्य से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है। प्रथम पूज्य श्री गणेश विघ्नहर्ता और विघ्नकर्ता दोनों हैं। दरअसल, बप्पा अपने भक्तों के सभी कष्टों को दूर करते हैं, जिसकी वजह से उन्हें विघ्न विनाशक और विघ्नहर्ता दोनों कहा जाता है। भाद्रपद मास की इस चतुर्थी तिथि को शिव चतुर्थी भी कहा जाता है। साथ ही इस दिन शिवा योग और शांता योग भी बन रहा है, जिससे इस दिन का महत्व काफी बढ़ गया है। इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से भक्तों को सौ गुणा फल की प्राप्ति होगी। जीवन के सभी विघ्न भी दूर हो जाते हैं और साथ ही सुख-समृद्धि का वास बना रह सकता है।
आइए जानते हैं गणेश चतुर्थी के दिन किए जाने वाले इन विशेष उपायों के बारे में-
इस उपाय से होगी उन्नति
गणेश चतुर्थी पर शिव चतुर्थी का संयोग भी बना हुआ है इसलिए इस दिन भगवान गणेश के साथ भगवान शिव की भी पूजा अर्चना करें। भगवान गणेश को दोपहर के समय गेंदे के फूल, मोदक, सिंदूर, 11 दूर्वा और गुड़ का नैवेद्य अर्पित करें। फिर प्रदोष काल में पास के शिवालय में जाकर शिवलिंग की पूजा अर्चना करें। ऐसा करने से आपके हर कार्य सिद्ध होते हैं और नौकरी व व्यवसाय में उन्नति के योग बनते हैं।
इस उपाय से होंगे कष्ट दूर
गणेश चतुर्थी के दिन महिलाएं गुड़, घी, नमक, दूर्वा, पूआ आदि चीजों को पहले सास ससुर या माता को दें। वहीं पुरुष इन चीजों को पहले गणेशजी को अर्पित करें। ऐसा करने से सौभाग्य में वृद्धि होगी और भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त होगा। इसके साथ ही आपका पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा और धीरे धीरे सभी कष्ट दूर होने लगेंगे।
सुख-समृद्धि के लिए करें ये उपाय
अगर आपके जीवन में सुख-शांती का अभाव हो तो आप गणेश चतुर्थी के दिन कुम्हार की चाक से थोड़ी से मिट्टी लें आएं। साथ ही इसके बाद मिट्टी से अंगूठे बराबर भगवान गणेश की मूर्ति बना लें। फिर उस मूर्ति को चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर पूर्व दिशा या उत्तर पूर्व कोण में स्थापित कर दें और अंनत चतुर्दशी तक रोज भगवान को भोग और पूजा-अर्चना करें। ‘ॐ ह्रीं ग्रीं ह्रीं’ मंत्र का 108 बार जप करें। इस मूर्ति की 10 दिनों तक अनंत चतुर्दशी तक पूजा करें। ऐसा करने से आपको धन- समृद्धि की प्राप्ति होगी। साथ भगवान गणेश की असीम कृपा आप पर बनी रहेगी।
करे दूर्वा का ये उपाय
अगर आपकी जिंदगी में परेशानियां चल रही हों या आपके काम नहीं बन रहे हों तो गणेश चतुर्थी के दिन दूर्वा की 11 गांठ बना लें और फिर उनको भगवान गणेश के माथे से लगाकर चरणों में अर्पित कर दें। इसके बाद गणेशजी को गंध, दीप, फूल, धूप, मिष्ठान आदि चीजें अर्पित करें। दूर्वा गणेश भगवान को अति प्रिय है। उनकी पूजा में दूर्वा का विशेष रूप से इस्तेमाल किया जाता है। ऐसा आप अंनत चतुर्थी दिन तक प्रतिदिन करें। ऐसा करने से आपके विघ्न दूर होंगे और कार्यों में सफलता मिलेगी।
धन और वैभव की प्राप्ति के लिए
भगवान गणेश को सिंदूर बहुत अतिप्रिय है। यदि काफी मेहनत के बाद भी आपके जीवन में धन का अभाव हो तो गणेश चतुर्थी के दिन गणेश पूजन करते समय भगवान को सिंदूर का तिलक जरुर लगाएं। उसके बाद खुद भी सिंदूर का तिलक लगाएं और गणेश पूजन करें। इसके बाद 'ॐ गण गौ गणपतये विघ्न विनाशिनये स्वाहा' मंत्र का 108 बार जाप करें। ऐसा करने से भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त होता है और आर्थिक स्थिति में सुधार आता है।
इस उपाय से दूर होंगी समस्याएं
गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को पूजन में घी और गुड़ का भोग लगाएं और पूजा में लाल वस्त्र और लाल चंदन का भी प्रयोग करें। फिर 17 बार दूर्वा अर्पित करते समय ‘ॐ गं गणपतये नमो नमः’ मंत्र का जप करें। इसके बाद गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें। पूजा करने के बाद घी और गुड़ गाय को खिला दें और गरीब व जरूरतमंद को दान करें। ऐसा करने से धन संबंधित समस्या दूर होगी और आपकी हर समस्या का हल निकल आएगा।
धन में वृद्धि के लिए करें ये उपाय
धन में वृद्धि के लिए आप गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी को बेसन के मोदक का भोग लगाएं। साथ ही फिर उसके बाद ‘ओम श्रीं ओम ह्रीं श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नमः’ मंत्र का कम से कम 11 माला जाप करें। ऐसा करने से आपको गणेश जी की कृपा प्राप्त होगी। साथ ही आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।
अतः गणेश चतुर्थी के दिन उपरोक्त विशेष उपायों को करने से भक्तों को सौ गुणा फल की प्राप्ति होगी। साथ ही भगवान गणेश की कृपा आप पर सदैव बानी रहती है। इसके साथ ही मैं उम्मीद करती हूँ कि आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी। हमें कमेंट करके जरूर बताये। साथ ही इसे सोशल मीडिया जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम पर भी शेयर जरूर करें। बाकी अन्य आर्टिकलस को पढ़ने के लिए हमेशा ऐसे ही बने रहिये आपकी अपनी वेबसाइट www.99advice.com के साथ।
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। www.99advice.com इसकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)
Tags: Lord Ganesha, Ganesh Chaturthi 2024, Bhadrapada 2024,
Ganesh Utsav 2024, Ganesh Chaturthi Upay, Ganesh Chaturthi, Astrology, Astro
tips, Astro, भगवान गणेश, गणेश चतुर्थी 2024, भाद्रपद 2024, गणेश उत्सव 2024, गणेश चतुर्थी उपाय, गणेश चतुर्थी
99advice.com provides you with all the articles pertaining to Travel, Astrology, Recipes, Mythology, and many more things. We would like to give you an opportunity to post your content on our website. If you want, contact us for the article posting or guest writing, please approach on our "Contact Us page."
Post A Comment:
0 comments so far,add yours