Ganesh Chaturthi 2024: गणपति बप्पा की विशेष कृपा पाना चाहते है तो पूजा की थाली में जरूर शामिल करें भगवान गणेश की ये प्रिय चीजें। यहां जाने वो खास चीजे
Ganesh Chaturthi Puja: देशभर में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2024) की धूम देखने को मिल रही है। खासतौर पर महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक जैसे राज्यों में गणेश उत्सव की अलग ही धूम दखने को मिलती है। यहां बड़े-बड़े पंडाल लगाए जाते हैं और मूर्तियां स्थापित की जाती है। लोग दूर-दूर से बप्पा के दर्शन करने पहुंचते हैं। मंदिरों में सुबह से ही बप्पा के दर्शन और आशीर्वाद के लिए लोग पहुंच रहे हैं। आम से लेकर खास सभी लोग इस वक्त बप्पा के आगमन से खुश हैं। हर तरफ बप्पा के जयकारों की गूंज है।
गणेश उत्सव हर साल भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होता है जिसका समापन अनंत चतुर्दशी के दिन बप्पा की विदाई के साथ होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था। इसी वजह से हर साल पूरे देश भर में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। यह पर्व 1 या 2 दिन नहीं बल्कि 10 दिनों तक चलता है। इस दौरान लोग 3 दिन, 5 दिन , 7 दिन या 10 दिनों के लिए गणपति की स्थापना कर उनका विधि-विधान से पूजा-पाठ करते हैं। इस बार गणेश उत्सव
07 सितंबर से शुरु हो रहा है और इसका समापन 17 सितंबर अनंत चतुर्दशी को होगा।
इस दिन लोग नाचते-झूमते हुए बप्पा (Ganesh Chaturthi) को अपने घरों और मंदिर-पंडालों में लेकर आते है। फिर गणेश भगवान की प्रतिमा की स्थापना कर उनकी पूजा-अर्चना करते हैं। 10 दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव के दौरान भक्त सुबह शाम बप्पा की पूजा अर्चना करते हैं और उनके मनपसंद भोजन का भोग लगाते हैं। ऐसी मान्यता है कि भगवान गणेश की विधि-विधान के साथ पूजा करने से सारे कष्ट दूर होते हैं और घर में सुख-शांति बनी रहती है, साथ ही कारोबार में उन्नति होती है।
कहते हैं कि चतुर्थी तिथि पर भगवान गणेश की पूजा करना बहुत ही शुभ माना जाता है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने से ज्ञान और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। गणेश पूजा के दौरान पूजा की थाली में कई चीजें शामिल की जाती हैं। बताया जाता है कि गणपति पूजन की थाली में शामिल की जाने वाली ये सामग्री अलग-अलग बातों की प्रतीक हैं। ऐसी मान्यता तो यह भी है कि अगर ये जरूर चीजें भगवान गणेश को अर्पित ना की जाए तो उनकी पूजा अधूरी रह जाती है। तो आइए जानते है कौन सी है वो चीजें जिन्हें पूजा में शामिल करने से गणपति जी प्रसन्न होते हैं।
इन 7 चीजों के बगैर अधूरी है गणपति की पूजा
सिंदूर
दुर्वा
मोदक और लड्डू
हल्दी
लाल फूल
फल
गन्ना
तो आप भी गणपति पूजन में इन खास चीजों को जरूर शामिल करें। इससे गणेश पूजा का विशेष फल मिलता है और घर-परिवार में बरकत बनी रहती है। इसके साथ ही मैं उम्मीद करती हूँ कि आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी। हमें कमेंट करके जरूर बताये। साथ ही इसे सोशल मीडिया जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम पर भी शेयर जरूर करें। बाकी अन्य आर्टिकलस को पढ़ने के लिए हमेशा ऐसे ही बने रहिये आपकी अपनी वेबसाइट www.99advice.com के साथ।
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। www.99advice.com इसकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)
Tags: Ganesh
chaturthi, Ganesh Chaturthi 2024, Ganpati puja thali, Ganesh Chaturthi
celebration, Ganesh Chaturthi Puja Vidhi, Ganesh Puja Vidhi, Ganesh Chaturthi
2023 Shubh Muhurat, Vinayak Chaturthi, Ganpati Bappa Favorites, Ganesh Utsav,
Ganesha, Ganesh festival, India
Post A Comment:
0 comments so far,add yours