September 2023
Anant Chaturdashi 2024: अनंत चतुर्दशी के दिन इसे खाने से पड़ता है नकारात्मक प्रभाव, भूलकर भी न खाएं ये चीज


Anant Chaturdashi 2024: हिन्दू धर्म में अनंत चतुर्दशी का विशेष महत्व है। हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया जाता है। यह दिन सृष्टि के पालनहार भगवान श्री विष्णु हरि को समर्पित है। इस दिन भक्त सच्ची श्रद्धा-भक्ति के साथ प्रभु श्री विष्णु (Lord Vishnu) के लिए व्रत रखकर पूजा-अर्चना करते हैं। इसे अनंत चौदस के नाम से जाना जाता है। इस वर्ष 17 सितम्बर को अनंत चतुर्दशी पर्व मनाया जाएगा। वही अनंत चतुर्दशी के दिन ही गणपति विसर्जन किया जाता है।

हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर अनंत चतुर्दशी का व्रत रखा जाता है। इस दिन भगवान विष्णु ने चौदह लोकों की रक्षा के लिये चौदह रूप का धारण किया था। इस दिन खासकर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है और व्रत रखा जाता है। वहीं पूजा के समय भगवान विष्णु को 14 गांठ वाला अनंत रक्षा सूत्र अर्पित किया जाता है।

अनंत चतुर्दशी के दिन ऐसा माना जाता है कि भगवान विष्णु को रक्षा सूत्र अर्पित करने या बांधने से व्यक्ति के सभी बिगड़े काम बनने लग जाते हैं। साथ ही मानसिक और शारीरिक परेशानियों से भी छुटकारा मिल सकता है और घर में सुख समृद्धि का वास होता है। लेकिन इस दिन इस एक चीज को खाना वर्जित होता है। आइये जानते है क्या है वो चीज और क्यों है वर्जित-


इस दिन ना खाएं ये चीज

अनंत चतुर्दशी का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है। इस दिन 10 दिवसीय गणपति उत्सव का समापन होता है साथ ही भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है। तो वही इसी दिन भगवान विष्णु की विधि-पूर्वक पूजा-अर्चना की जाती है। लेकिन इस दिन नमक खाना वर्जित रहता है। जो लोग इस दिन व्रत रखते है वो लोग तो नमक नहीं खाते है किन्तु जो लोग व्रत नहीं रखते है वो भी इस दिन नमक का सेवन नहीं करें। ऐसा माना जाता है कि इससे पूरे परिवार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

हमारे इस लेख के माध्यम से आप जान गए होंगे की अनंत चतुर्दशी के दिन नमक का सेवन क्यों वर्जित है। इसके साथ ही मैं उम्मीद करती हूँ कि आपको हमारी यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी। हमें कमेंट करके जरूर बताये। साथ ही इसे सोशल मीडिया जैसे Facebook Instagram पर भी शेयर जरूर करें। बाकी अन्य आर्टिकलस को पढ़ने के लिए हमेशा ऐसे ही बने रहिये आपकी अपनी वेबसाइट www.99advice.com के साथ।

 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। www.99advice.com इसकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)




Tag: Anant Chaturdashi 2024, Anant Chaturdashi,  Anant Chatrdashi 2024 Date In Hindi,  Anant Chaturdashi 2024 Rules, Anant Sutra, Anant Sutra Niyam, Anant Chaturdashi Rules, Anant Chaturdashi upay in hindi, Anant Chaturdashi ke Achuk Totke, Anant Chaturdashi Remedies, Dharm, hindu festival, Astrology Upay, Astrology Significance, Astro tips, ganesh visarjan 2024









99advice.com provides you with all the articles pertaining to Travel, Astrology, Recipes, Mythology, and many more things. We would like to give you an opportunity to post your content on our website. If you want, contact us for the article posting or guest writing, please approach on our "Contact Us page."