Raksha Bandhan 2024: भाई बहन का पावन पर्व रक्षाबंधन आने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। अतः भाई के लिए राखी खरीदते समय इन खास बातों का जरूर ध्यान रखें।
खरीदने जा रही हैं भाई के लिए राखी तो इन बातों का रखें ध्यान |
Do not buy these kinds of rakhi: कुछ ही दिनों में भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक राखी का त्यौहार आनेवाला है। बाज़ारों में भाइयों के लिए खूब सारी सुंदर राखियां देखने को मिल रही है। हर साल सावन माह की पूर्णिमा पर रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है। इस साल सावन माह की पूर्णिमा 30 अगस्त को है, लेकिन इस दिन भद्रा का साया होने की वजह से राखी का त्योहार 30 और 31 अगस्त दोनों दिन मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं। इस समय बहनें जगत के पालनहार भगवान विष्णु से भाई की तरक्की और उन्नति हेतु कामना भी करती हैं। वहीं, भाई भी अपनी बहन को गिफ्ट देने के साथ उनकी रक्षा का वचन भी देते हैं।
हिंदू धर्म में पौराणिक समय से ही यह पर्व मनाया जा रहा है। पहले मजबूत रेशमी धागो से राखी बाँधी जाती थी, लेकिन आज के समय में बाजार में सोने-चांदी से लेकर रंग-बिरंगी डिजाइन की आर्टिफिशियल राखियां मिलने लगी हैं। बहनें अपने भाइयों के लिए महंगी और सुंदर दिखने वाली राखी खरीदने की कोशिश करती हैं। लेकिन बाजार में कुछ ऐसी राखियां भी आने लगी हैं जो देखने में काफी अच्छी लगती हैं, लेकिन ज्योतिष के अनुसार इन्हें भाई की कलाई पर बांधना अशुभ माना जाता है।
अगर आप भाई के लिए राखी खरीदने जा रही हैं तो शास्त्रों में बताई कुछ खास बातों को ध्यान में रखकर ही राखी खरीदें। आइए जानते हैं राखी खरीदते और बांधते समय किन आवश्यक बातों का ध्यान रखना चाहिए।
रक्षाबंधन के दिन ना करें ये गलतियां
★ टूटी हुई राखियां भाई के जीवन के लिए अशुभ साबित हो सकती हैं इसलिए राखी लेते समय यह ध्यान से देख लें कि वह कहीं से भी टूटी हुई या धागे का रंग उतरा हुआ या धागा टूटा हुआ ना हो। इसके अलावा राखी खरीदते वक्त इस बात पर जरूर ध्यान दें कि राखी का आकार सही हो। ज्यादा छोटी या ज्यादा बड़ी राखी भाई-बहन के रिश्ते पर बुरा असर डालती है। इसलिए राखी माध्यम आकर की होनी चाहिए।
खरीदने जा रही हैं भाई के लिए राखी तो इन बातों का रखें ध्यान |
★ हिंदू धर्म में काले रंग को शुभ नहीं माना जाता है। काला रंग नकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है। इसलिए जिस राखी में काला धागा या किसी भी प्रकार से काले रंग का इस्तेमाल किया गया हो, उसे ना तो खरीदें और ना ही भाई की कलाई पर बांधें। राखी का रंग कभी भी गहरा जैसे कि काला या नीला नहीं होना चाहिए। राखी हमेशा लाल, गुलाबी, पीले या अन्य हल्के रंग की बांधना ही शुभ होता है।
खरीदने जा रही हैं भाई के लिए राखी तो इन बातों का रखें ध्यान |
★ बाजार में देवी-देवताओं या भगवान की तस्वीरों वाली राखियां भी देखी जाती हैं। भाई की कलाई पर देवी-देवताओं की तस्वीर वाली राखी बांधना अच्छा नहीं माना जाता है। कई बार राखियां टूटकर गिर जाती हैं या जाने-अनजाने हमारे गंदे हाथ भी उन राखियों पर लग जाते हैं। ऐसे में राखी की पवित्रता खत्म हो जाती है। इससे भगवान का अपमान होता है, इसलिए देवी-देवताओं की तस्वीर वाली राखी भाई की कलाई पर ना बांधें। सिंपल राखी ही बांधें।
खरीदने जा रही हैं भाई के लिए राखी तो इन बातों का रखें ध्यान |
★ आजकल बाजार में तरह-तरह की राखियां आ गई हैं जिनमें बहुत कुछ या कुछ अजीब तरह के कार्टून बने होते है। ऐसे में राखी खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि उस पर कोई अशुभ चिह्न तो नहीं बना है। क्योंकि राखी एक पवित्र चीज है, इसे रक्षासूत्र भी कहा जाता है। क्रॉस, आधा चक्र, आदि जैसे डिज़ाइन वाली राखियां अपने भाई के लिए लेने से बचें। ऐसी राखियां भाई के जीवन में नकारात्मकता लाती हैं।
खरीदने जा रही हैं भाई के लिए राखी तो इन बातों का रखें ध्यान |
★ भाई की कलाई पर प्लास्टिक से बनी राखी भी कभी भी ना बांधें। प्लास्टिक को पवित्र नहीं माना जाता है। अतः प्लास्टिक वाली राखी ना खरीदें। रेशम से बनी या रक्षा सूत्र यानी मौली (कलावा) सबसे शुद्ध और पवित्र राखी मानी जाती है। इसके साथ ही फूल और मोतियों से बनी राखी भाई के लिए शुभ साबित हो सकती है। इस तरह की राखी बांधने से भाइयों के यश में वृद्धि होती है।
अतः रक्षाबंधन पर अपने भाई के लिए राखी खरीदते समय इन बातों का ध्यान अवश्य रखें। इसके साथ ही मैं उम्मीद करती हूँ कि आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी। हमारे आर्टिकल से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो हमें नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही इसे सोशल मीडिया जैसे Facebook, Instagram पर भी शेयर जरूर करें। बाकी अन्य आर्टिकलस को पढ़ने के लिए हमेशा ऐसे ही बने रहिये आपकी अपनी वेबसाइट www.99advice.com के साथ।
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। www.99advice.com इसकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)
Tags: Rakshabandhan, Rakhi 2024, Rakhi, Sawan Purnima 2024,
Rakhi festival, Raksha Bandhan 2024, Astrology, Vastu tips, Expert tips, Raksha
Bandhan Special, Dharma Aastha, Festival, Vastu shastra, Hindu festival, Hindu,
India, रक्षाबंधन, राखी 2024, राखी, सावन पूर्णिमा 2024, रक्षाबंधन 2024, हिंदू त्योहार, राखी त्योहार, हिंदू, रक्षा बंधन विशेष, भारत
Achhi jankari
ReplyDelete