Youtube Monetization Rules 2023: यूट्यूब ने मोनेटाइजेशन के प्रॉसेस को किया आसान।अब सिर्फ 500 सब्सक्राइबर्स होने पर भी क्रिएटर्स कमा सकते हैं पैसे।

YouTube Monetization New Policy 2023: YouTube से कमाई करना हुआ और भी आसान,  बस करना होगा ये काम

YouTube Monetization New Update: दोस्तों, ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीकों में से सबसे बढ़िया तरीका है गूगल के पॉपुलर वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर चैनल बना कर पैसा कमाना। दुनियाभर में यूट्यूब सबसे बड़े वीडियो प्लेटफॉर्म (YouTube Largest Video Platform) के रूप में लोकप्रिय माध्यम है। आज के समय में हर दूसरा यूजर YouTube पर वीडियो बना कर पैसा कमाना चाहता है और आनेवाले समय में YouTube ने इसे और भी आसान कर दिया है।

हालांकि, यूट्यूब पर वीडियो बना कर पैसा कमाना इतना भी मुश्किल नहीं है। इसके लिए एक चैनल सेटअप करने के बाद मोनेटाइज करना जरूरी है। चैनल को मोनेटाइज कर कमाई का ऑप्शन मिलने की वजह से इसकी लोकप्रियता और इस्तेमाल में तेजी से बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। अगर आप भी यूट्यूब पर चैनल बना कर पैसा कमाना चाहते हैं तो हमारा आज का ये आर्टिकल आपके बड़े काम का है।


कम सब्सक्राइबर्स वाले यूजर्स कैसे कमा सकते हैं पैसा?

YouTube ने अपने क्रिएटर्स की संख्या को और बढ़ाने के लिए मोनेटाइजेशन पॉलिसी (YouTube Monetization policy) में बहुत बड़ा बदलाव किया है, जिसके फलस्वरूप नए क्रिएटर्स को पैसे कमाना और आसान हो जाएगा। अब आप कम सब्सक्राइबर्स संख्या के साथ चैनल से कमाई करना शुरू कर सकेंगे। इससे ब्लॉगिंग करने वाले नए लोग जो यूट्यूब को कमाई के सोर्स के रूप में देखते हैं उनको बड़ी राहत मिली है।

YouTube Monetization New Policy: YouTube से कमाई करना हुआ और भी आसान, बदल गए मोनेटाइजेशन Rules, बस करना होगा ये काम

YouTube Channel के जरिए वीडियो बनाने वालों के लिए खुशखबरी है। जी हां ताजा मिली जानकारी के अनुसार YouTube Monetization के लिए अब कंपनी ने 500 सब्सक्राइबर और 3000 घंटों का वॉच टाइम कर दिया है। अगर आप आप डिजिटल क्रिएटर्स हैं और अभी अभी अपने काम शुरू किया है या आप पहले से ही यूट्यूब पर पैसा कमा रहे है तो ये आपके लिए बहुत बड़ा बेनिफिट है।

यूट्यूब चैनल के जरिए पैसा कमाने के लिए जरूरी नहीं होगा कि, चैनल पर लाखों- करोड़ों सब्सक्राइबर्स हों। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूट्यूब चैनल पर अगर यूजर के 500 सबस्क्राइबर्स हैं तो भी चैनल मॉनेटाइज करवाया जा सकता है। यूट्यूब ने चैनल को मोनेटाइज करने के लिए 1,000 सब्सक्राइबर संख्या, 4,000 घंटे वॉच टाइम और बीते 90 दिनों में 10 मिलियन शॉर्ट व्यूज की बाध्यता को घटा दिया है। इस नई पॉलिसी के अनुसार यूट्यूब क्रिएटर्स को अपने चैनल को मोनेटाइज करने के लिए केवल 500 सब्सक्राइबर्स, 3,000 घंटे का वॉचटाइम और शॉर्ट वीडियोज में 3 मिलियन व्यूज की जरूरत होगी। जैसे ही आप 500 सब्सक्राइबर पूरे कर लेते हैं और वॉच टाइम कवर करते ही आप भी डॉलर्स में पैसे कमा सकते हैं।

इसके अलावा, आपको हर महीने भी ढेरों वीडियो डालने की जरूरत नहीं होगी। यूट्यूब की नई पॉलिसी के अनुसार अब केवल पिछले 90 दिनों में 3 ही वीडियो डाल कर पैसा कमाया जा सकता है। एक साल में 3000 वॉचिंग के घंटे या 90 दिनों में 30 लाख शॉर्ट्स व्यू तो भी कमाई की जा सकेगी। बता दें ये नियम पहले और कड़े थे।


क्या कहते हैं ये सभी नियम

Youtube ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि YouTube Partner Program (YPP) के साथ वो पार्टनरशिप कर रहा है। ताकि क्रिएटर्स की यूट्यूब पर पैसा कमाने में मदद कर सके। अमेरिका के ग्राहकों के लिए Youtube YPP (youtube पॉयलट प्रोग्राम) का भी विस्तार करने जा रहा है। इसके तहत ये होगा कि जो लोग पहले से YPP का हिस्सा हैं और 20000 से ज्यादा सब्सक्राइबर वाले क्रिएटर्स भी अपने वीडियो और शॉर्टस में प्रोडक्ट को टैग कर कमीशन पा सकेंगे।

YouTube Monetization New Policy: YouTube से कमाई करना हुआ और भी आसान, बदल गए मोनेटाइजेशन Rules, बस करना होगा ये काम

कहाँ कहाँ शुरू होगी

यूट्यूब की इस अपडेट को सबसे पहले कुछ ही देशों में शुरू किया जायेगा फिर इसे दूसरे देशों में भी लागू कर दिया जायेगा। आपको बता दें कि शुरुआत में America, United Kingdom, Korea, Taiwan and Canada जैसे देशों में इस अपडेट को रोल आउट किया जा रहा है। फिलहाल भारत में Youtube की ओर से जारी किए गए इन नए नियमों का अभी फायदा नहीं मिल पाएगा।


यूट्यूब पर कमाई का प्रॉसेस क्या होता है?

दरअसल यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर्स को वीडियो बनाने के लिए प्रेरित करता है। यूजर को पसंद आने वाले वीडियो बनाए जाएं तो चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ती है। इसके साथ ही चैनल ग्रो होने लगता है। चैनल पर व्यूअर्स की संख्या बढ़ती है तो क्रिटर्स को ऐड्स और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के जरिए पैसे कमाने का मौका मिलता है।

यूट्यूब की मॉनेटाइजेशन पॉलिसी को फॉलो कर यूट्यूब से हर महीने एक तय तारीख पर अकाउंट में पैसा मिलता है। वीडियो पर आने वाले ऐड्स की मदद से प्लेटफॉर्म पर एक रेवेन्यू जनरेट होता है। इस रेवेन्यू का कुछ हिस्सा यूट्यूब रख लेता है, जबकि बाकी की कमाई चैनल क्रिएटर को दी जाती है। 

YouTube Monetization New Policy: YouTube से कमाई करना हुआ और भी आसान, बदल गए मोनेटाइजेशन Rules, बस करना होगा ये काम

यूट्यूब चैनल मोनेटाइज करने के लिए नई पॉलिसी

चैनल पर 500 सब्सक्राइबर्स होने जरूरी

चैनल पर मौजूद वीडियो का 3,000 घंटे का वॉचटाइम होना जरूरी

यूट्यूब शॉर्ट वीडियोज में 3 मिलियन व्यूज की जरूरत होगी

इन शर्तों के पूरा होते ही यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कर दिया जाएगा और क्रिएटर की कमाई शुरू हो जाएगी

 

किन YouTube Creators को होगा सबसे ज्यादा फायदा

YouTube Monetization New Policy: YouTube से कमाई करना हुआ और भी आसान, बदल गए मोनेटाइजेशन Rules, बस करना होगा ये काम

Youtube Monetization New Update का सबसे बड़ा फायदा छोटे और नए क्रिएटर्स को होने वाला है। जिन्होंने अभी अभी वीडियो बनाना शुरू किया हैं या जो सिर्फ अभी तक सोच रहे हैं शुरू करने की। ऐसे सभी लोगों के लिए इस पालिसी को बदलना बहुत अच्छा माना जा रहा है। लेकिन इसके माध्यम से मोनेटाइज होने के बाद भी क्रिएटर्स को और भी मेहनत करनी पड़ेगी अगर वो कुछ बड़ा करना चाहते हैं।

जो क्रिएटर्स पहले से इसमें शामिल हो चुके हैं उनके लिए कुछ भी नहीं बदला है। मोनेटाइज होने के बाद क्रिएटर्स को सुपर थैंक्स, सुपर चैट जैसे कई प्रीमियम टूल्स का एक्सेस भी कंपनी के द्वारा दे दिया जायेगा।


दोस्तों हमें उम्मीद है आपको हमारा आज का यह आर्टिकल काफी पसंद आया होगा। आपको ये जानकारी कैसी लगी नीचे Comment में हमें जरूर बताएं। साथ ही इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया जैसे कि Facebook, Instagram पर शेयर करना ना भूले। बाकि अन्य आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए ऐसे ही जुड़े रहे आपकी अपनी वेबसाइट www.99advice.com के साथ।










Tags: YouTube, Youtube Creators, YouTube Shorts, Does YouTube pay without 500 subscribers, earn money, Earn money online, How can a beginner earn money from YouTube, How many views do I need to get paid on YouTube, how much money do you make on youtube with 500 subscribers, how to earn money on youtube, how to make money on youtube, how to make money on youtube by watching videos, how to make money on youtube fast, how to make money on youtube shorts, How to make money on YouTube without making videos, Tech News In Hindi, What does YouTube give for 500 subscribers, youtube account, youtube 500 subscribers, YouTube as Career, YouTube Monetization New Policy, YouTube Monetization Policy,  youtube monetization rules, Youtube Monetization Rules 2023, YouTube Music, Youtube New Monetization Policy, YouTube New Rule, youtube news, Youtube Shorts Monetization Policy, youtube subscriber, यूट्यूब पर 10k सब्सक्राइबर्स कितना भुगतान करते हैं, यूट्यूब पर भुगतान पाने के लिए मुझे कितने व्यूज चाहिए











99advice.com provides you with all the articles pertaining to Travel, Astrology, Recipes, Mythology, and many more things. We would like to give you an opportunity to post your content on our website. If you want, contact us for the article posting or guest writing, please approach on our "Contact Us page."
Share To:

Sumegha Bhatnagar

I am an independent writer and blogger from Delhi. I Completed my graduation and masters in Hindi Honors from Delhi University. After that, I pursued an M.B.A. from IMT Ghaziabad. I blog, I write, I inform @WWW.99ADVICE.COM Here, I delve into the worlds of travel, fashion, relationships, spirituality, mythology, food, technology, and health. Explore stunning destinations, stay trendy with fashion insights, navigate the intricacies of relationships, ponder spiritual matters, unravel ancient myths, savor culinary delights, stay updated on tech innovations, and prioritize your well-being with health tips and many more fun topics!! Join me as we explore these diverse topics together!

Post A Comment:

0 comments so far,add yours