Hanuman Jayanti 2025: हनुमान जयंति के दिन इन आसान उपायों से चमक उठेगी रूठी किस्मत, संकट भी होंगे दूर, नोटों से भरा रहेगा पर्स
Hanuman Jayanti 2025 Upay: हर साल चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि के दिन हनुमान जयंती मनाई जाती है। इस साल हनुमान जयंती दिनांक 12 अप्रैल को है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान शिव के अंशावतार हनुमान जी का जन्म चैत्र पूर्णिमा तिथि को मंगलवार के दिन हुआ था। हनुमान जी संकटमोचन हैं, उनकी कृपा से कोई संकट नहीं रहता है। इस दिन हनुमान जी की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा करने से हर विघ्न बाधा दूर होती है, कार्यों में सफलता मिलती है।
आज हम आपको अपने इस लेख में हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए कुछ खास उपायों के बारे में बताएंगे जिनके करने से साधक के जीवन में भाग्योदय होता है और हर कार्य सफल होते हैं। साथ ही हमारे जीवन में आ रही हर समस्या का समाधान भी होता है। तो आइए जानते हैं इन आसान से चमत्कारी उपायों के बारे में-
हनुमान जयंती के दिन करें ये 6 चमत्कारी उपाय
1. अगर आप किसी बात से काफी परेशान हैं या पैसों की समस्या से गुजर रहे हैं तो हनुमान जयंती के दिन पीपल के 11 पत्ते लें, उसे साफ पानी से धो लें। उसके बाद उन पत्तों पर लाल चंदन या सिंदूर या फिर कुमकुम से श्री राम लिखें और उसकी माला बनाकर प्रभु राम का ध्यान करके हनुमान जी को अर्पित कर दें। कहते हैं ऐसा करने से आर्थिक तंगी दूर होती है।
2. यदि परिवार में बीमारियों के कारण स्वास्थ पर बुरा असर पड़ रहा है तो हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली के के कंधे पर लगे सिंदूर का टीका रोगी के मस्तक पर लगा दें। कहते हैं इससे हर तरह की बला टल जाती है। नजर दोष के लिए ये उपाय बहुत कारगर है।
3. मेहनत करने के बाद भी व्यापार और नौकरी में उन्नति नहीं हो रही तो आप हनुमान जयंती के दिन संकट मोचन के समक्ष तेल का दीपक लगाएं और 'ऊं नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा' मंत्र का 108 बार रुद्राक्ष की माला से जाप करें। ऐसी मान्यता है कि इससे बिजनेस और नौकरी में तरक्की होती है।
4. यदि करियर में सफलता नहीं प्राप्त कर पा रहें तो हनुमान जयंती के दिन वीर हनुमान जी को सिंदूरी रंग का लंगोट अर्पित करें। आपको कार्यों में सफलता प्राप्त होगी और भाग्य का साथ मिलेगा।
5. यदि आपके जीवन में कोई जटिल समस्या है जिसका समाधान नहीं मिल रहा है या आपकी कुंडली में कोई दोष है तो हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी को बनारसी पान चढ़ाएं और हनुमान मंदिर में 11 काले उड़द के दाने, सिंदूर, फूल, चमेली का तेल, प्रसाद, गुलाब के फूल की माता आदि अर्पित करें। इसके बाद हनुमान चालीसा या फिर सुंदरकांड का पाठ करें। ऐसा करने हनुमान जी की कृपा से आपके कार्यों में आ रही बाधा दूर हो जाती है और जीवन में सुख-शांति बरकार रहती है।
6. भय, नकारात्मक शक्तियों, प्रेत बाधा से मुक्ति पाने के लिए इस दिन घर की छत पर लाल ध्वजा लगाएं। कहते हैं ऐसा करने पर स्वंय हनुमान जी पूरे परिवार की रक्षा करते हैं।
तो दोस्तों ये है हनुमान जयंती के दिन किये जाने वाले चमत्कारी उपाय जिनके करने से हर संकट होंगे दूर और आपके जीवन में सुख समृद्धि का होगा वास। उम्मीद करती हूँ आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी। इसे अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जरूर शेयर करें। साथ ही हमें कमेंट करके भी जरूर बताये। बाकी अन्य आर्टिकलस के लिए हमेशा ऐसे ही बने रहिये आपकी अपनी वेबसाइट www.99advice.com के साथ।
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। www.99advice.com इसकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)
Tags: Hanuman Jayanti, Lord Hanuman, Hanuman Jayanti 2025, chaitra purnima 2025, Success Ke Upay, Success, Peepal, Hanuman Jayanti Upay For Money Problem, Dharma Aastha, astrology, mythology, hindu, HANUMAN JAYANTI KE UPAY, HANUMAN JAYANTI KE TOTAKE, HANUMAN JAYANTI DATE, HANUMAN JAYANTI PUJA, HANUMAN JAYANTI KAB HAI 2025, HANUMAN JANMOTSAV 2025, DHAN PRAPTI MANTRA, DHAN PRAPTI KE UPAY, HANUMAN JAYANTI 2025 DATE AND TIME, 2025 MEIN HANUMAN JAYANTI KAB HAI, हनुमान जयंती के टोटके, हनुमान जयंती के उपाय, हनुमान जयंति, हनुमान जयंति 2025, हनुमान
Post A Comment:
0 comments so far,add yours