Hanuman Jayanti 2023: हनुमान जयंती पर राशि अनुसार हनुमान जी के मंत्रों के जाप करने से व्यक्ति के सभी दुखों का नाश होता है। जानिए अपनी राशि का मंत्र-
हाइलाइट्स
हर साल चैत्र पूर्णिमा पर हनुमान जयंती मनाई जाती है।
इस साल हनुमान जयंती 6 अप्रैल दिन गुरुवार को है।
इस दिन वीर बजरंगबली की पूजा विधि विधान से की जाती है।
हनुमान जी के आशीर्वाद से बल, बुद्धि, विद्या आदि की प्राप्ति होती है।
हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा
तिथि को मंगलवार के पावन दिन रुद्रावतार हनुमान जी ने माता अंजनी की कोख से जन्म लिया
था। इसलिए हर साल चैत्र पूर्णिमा पर हनुमान जी का जन्मोत्सव हनुमान जयंती के रूप में
धूमधाम से मनाते हैं और हर मंगलवार को पवनपुत्र हनुमान जी की पूजा करते हैं। इस वर्ष
यह पर्व 6 अप्रैल 2023, गुरुवार के दिन मनाया जाएगा।
इस दिन वीर बजरंगबली की पूजा विधि विधान से की जाती है और व्रत रखा जाता है।
धार्मिक मान्यता के अनुसार, हनुमान जी कलयुग में जागृत देव हैं। हनुमान जी को कई नामों से जाना जाता है। संकटमोचक हनुमान जी लोगों के संकट हर लेते हैं और अपने भक्तों पर हमेशा अपना आशीर्वाद बनाएं रखते हैं। हनुमान जी को प्रसन्न करना काफी आसान होता है। इस विशेष दिन पर हनुमान जी की विधिवत पूजा करने से साधकों को सुख और समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है और जीवन में आ रही सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं। हनुमान जी की कृपा से सभी तरह की मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि हनुमान जी की पूजा करते समय राम दरबार का पूजन अवश्य करें, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि राम जी की पूजा के बिना हनुमान जी की पूजा अधूरी रहती है।
ज्योतिष शास्त्र में हनुमान जयंती पर बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए कुछ ऐसे प्रभावी मंत्र बताए गए हैं, जिनका राशि के अनुसार उच्चारण करने से साधकों को शुभ फल प्राप्त होता है। इस बार आप भी हनुमान जयंती पर अपनी राशि के अनुसार प्रभावी हनुमान मंत्र का जाप करके अपनी मनोकामना पूर्ण कर सकते हैं। हनुमान जयंती के इस पावन अवसर पर चलिए आपको बताते है संकटमोचन को प्रसन्न करने के चमत्कारी मंत्रों के बारे में-
हनुमान जयंती पर राशि अनुसार करें इन मंत्रों का जाप
मेष राशि (Aries)
ॐ सर्वदुखहराय नम-
वृषभ राशि (Tauras)
ॐ कपिसेनानायक नम-
मिथुन राशि (Gemini)
ॐ मनोजवाय नम-
कर्क राशि (Cancer)
ॐ लक्ष्मणप्राणदात्रे नम-
सिंह राशि (Leo)
ॐ परशौर्य विनाशन नम-
कन्या राशि (Virgo)
ॐ पंचवक्त्र नम-
तुला
राशि (Libra)
ॐ सर्वग्रह विनाशिने नमः
वृश्चिक
राशि (Scorpio)
ॐ सर्वबन्धविमोक्त्रे नम-
धनु
राशि (Sagittarius)
ॐ चिरंजीविते नम-
मकर
राशि (Capricorn)
ॐ सुरार्चिते नम-
कुंभ
राशि (Aquarius)
ॐ वज्रकाय नम-
मीन
राशि (Pisces)
ॐ कामरूपिणे नम-
तो दोस्तों हनुमान जयंती पर अपनी राशि अनुसार इन मंत्रों
का जाप करने से शक्ति के पुंज माने जाने वाले हनुमान जी अपने भक्तों के सारे संकटों
को हर लेते है और आजीवन अपने भक्तों पर अपनी कृपा बनाये रखते है। मैं उम्मीद करती हूँ
आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी। इसे अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया
प्लेटफॉर्म जरूर शेयर करें। साथ ही हमें कमेंट करके भी जरूर बताये। बाकी अन्य आर्टिकलस
के लिए हमेशा ऐसे ही बने रहिये आपकी अपनी वेबसाइट www.99advice.com
के साथ।
(Disclaimer: इस
लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। www.99advice.com
इसकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)
Tags: Lord
Hanuman, Hanuman Jayanti, Hanuman Jayanti 2023, Hanuman Jayanti Date, Hanuman
Jayanti Ke Upay, Hanuman Jayanti Puja, Astrology, Astrology Significance,
Expert tips, Astro tips, Astrology Upay, Hanuman Jayanti mantra, Hanuman Puja
Post A Comment:
0 comments so far,add yours