Senior Citizen Scheme: यदि आप व्यापार में या प्राइवेट जॉब में हैं तो ये योजना आपके लिए काफी अच्छी है तुरंत करें अप्लाई और करें अपने बुढ़ापे को सिक्योर।
Senior Citizen Saving Scheme: यदि आप वरिष्ठ नागरिक की गिनती में आते हैं और आप सरकारी नौकरी में भी नहीं हैं तो आपको इस महत्वपूर्ण योजना के बारे में जरूर जाना चाहिए। पैसों की जरुरत हर उम्र में होती है फिर चाहे बुढ़ापा ही ना हो क्योंकि बुढ़ापे में भी खर्च तो होते ही हैं। ऐसे में रिटायरमेंट के बाद आपको किसी दूसरे के पैसों पर निर्भर ना रहना पड़े या किसी चीज के लिए तरसना ना पड़े तो आपको आज से ही इस योजना के बारे में सोचना शुरू कर देना चाहिए।
दोस्तों आज की तारीख में पेंशन हर इंसान की जरूरत है उसके बुढ़ापे के लिए। आप अगर समय रहते इस योजना में आवेदन कर देंगे तो आपको नौकरी के बाद खर्च की टेंशन नहीं रहेगी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी ही कुछ योजनाओं के बारे में बताने जा रहे है जिनके चलते बुढ़ापे में आपको कम से कम हर महीने आपको 5 हजार रुपये मिलते रहेंगे। तो चलिए जानते है उन योजना के बारे में -
केंद्र सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) में भी निवेश कर सकते हैं। इस योजना को भारत सरकार की कंपनी जीवन बीमा निगम यानी LIC संचालित करती है। यह वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक बहुत ही अच्छी योजना मानी जाती है। इस योजना में 31 मार्च 2023 तक निवेश किया जा सकता। यह 60 साल और उससे अधिक उम्र के नागरिकों के लिए एक पेंशन योजना है। इस योजना के तहत आपको रिटायरमेंट के बाद पेंशन का फायदा मिलता रहेगा। इस योजना का लाभ एकमुश्त राशि का भुगतान करके लिया जा सकता है। इसमे 7.40% सालाना की दर से ब्याज का भुगतान किया जाएगा। इसका भुगतान मंथली किया जाएगा। अगर आप हर महीने पैसा नहीं लेते हैं तो ये सालाना 7.66% के बराबर हो जाता है।
अगर आप इस येाजना में एक बार 7.50 लाख रुपये निवेश कर देंगे तो आपको हर महीने 5 हजार रुपये की पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी। वही 15 लाख पर आपको हर महीने 9,250 रुपए पेंशन मिलेगी। इसमें अधिकतम 15 लाख रुपए निवेश किए जा सकते हैं। आप इसमें बिना किसी टेंशन के निवेश कर सकते हैं क्योंकि इस योजना की देखरेख भारत सरकार करती है।
करें डाकघर में निवेश
डाक घर सीनियर सिटीजन के लिए बहुत ही फेमस बचत योजनाएं चलाता है। यदि आपके पास एकमुश्त राशि नहीं है तो आप पोस्ट ऑफिस में भी निवेश कर सकते हैं। आप चाहे तो वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के लिए डाक घर में अप्लाई कर सकते हैं। इस स्कीम में भी आपका निवेश पूरी तरह से सिक्योर रहता है। इस योजना में सबसे बड़ा फायदा ये है कि आपको हर तीन महीने पर ब्याज मिलता रहता है। यह ब्याज आपके पोस्ट ऑफिस के खाते में जमा होता है। इस योजना पर मिलने वाली ब्याज की दर हर तीन माह पर वित्त मंत्रालय बदलता है। 60 साल या उससे अधिक आयु के बाद ये अकाउंट खोला जा सकता है। VRS लेने वाला व्यक्ति जो 55 वर्ष से अधिक लेकिन 60 वर्ष से कम है वो भी इस अकाउंट को खोल सकता है।
खरीद लीजिए टैक्स फ्री बॉन्ड
सरकार कई तरह के टैक्स फ्री बॉन्ड जैसे की NTPC लिमिटेड, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन, NHAI, जारी करती है। आप चाहे तो इन बॉन्ड में भी निवेश कर सकते हैं। इन बॉन्ड में आपको 10 साल के लिए निवेश करना होता है। इन बॉन्ड पर आपको 5.5% से 6.5 फीसदी का ब्याज दिया जाता है। हालांकि आपको ब्याज हर साल मिलता रहेगा। इस योजना में निवेश करने का फायदा यह भी है कि इसमें पूरा अमाउंट टैक्स फ्री रहता है।
मंथली सेविंग स्कीम
मंथली इनकम स्कीम पोस्ट ऑफिस की एक बेहतरीन योजनाओं में से एक है जिसके लिए कोई भी अप्लाई कर सकता है। पोस्ट ऑफिस में निवेश करने का सबसे बड़ा यह फायदा होता है कि इसमें पैसा डूबने का जोखिम ना के बराबर रहता है। इसमें 6.7% कर दिया जा रहा है। इस स्कीम के तहत अकाउंट को मिनिमम 1000 रुपए से खुलवा सकते हैं। खास बात है कि स्कीम पूरा होने के बाद आपको अपने पूरे पैसे भी वापस मिल जाएंगे। यानी इस अकाउंट से आपके लिए रेग्युलर इनकम की गारंटी सुनिश्चित हो सकती है।
अगर आपका अकाउंट सिंगल है तो आप 4.5 लाख रुपए तक अधिकतम जमा कर सकते हैं। वहीं अगर आपका ज्वाइंट अकाउंट है तो इसमें अधिकतम 9 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं। मेच्योरिटी पीरियड 5 साल है। इसमें अकाउंट होल्डर को मंथली इनकम मिलती रहती है। अगर आप इस स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो आपको 5 साल के लिए पैसा लगाना होगा। इस योजना की अवधि पूरी होने पर आपको रिटर्न मिलता है। अगर आप चाहे तो फिर से निवेश कर सकते हैं।
तो दोस्तों ये है कुछ बेहतरीन Saving
Scheme Senior Citizen
के लिए, आप अपनी जरुरत के हिसाब से इन स्कीम्स में से चुनाव कर सकते हैं। उम्मीद करती हूँ आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी। हमें कमेंट करके जरूर बताये। बाकी अन्य आर्टिकलस के लिए हमेशा ऐसे ही बने रहिये आपकी अपनी वेबसाइट www.99advice.com के साथ।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours