साल 2023 में WhatsApp पर कई नए बदलाव नजर आएंगे जिससे चैटिंग होगी मजेदार और सुरक्षा होगी दोगुनी। प्रॉक्सी फीचर के अलावा कई नए फीचर्स आनेवाले है।
व्हाट्सएप के 5 बड़े बदलाव |
हाइलाइट्स:-
साल 2023 में कई शानदार फीचर्स रोल आउट किए।
Whatsapp पर डिलीट हुआ मैसेज आएगा वापस।
फीचर्स ने यूजर्स एक्सपीरिंयस
को किया और अधिक बेहतर।
नवीनतम सुविधाओं को प्राप्त
करने के लिए अपने व्हाट्सएप को प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से अपडेट करें।
Whatsapp New Features: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp का इस्तेमाल दुनिया भर में खूब किया
जाता है। वॉट्सऐप पर देश भर में 2 बिलियन
से ज्यादा एक्टिव यूजर हैं। अपने इन्हीं यूजर्स की जरूरतों और सुविधा का ख्याल रखते
हुए मेटा चैटिंग ऐप में आवश्यक बदलाव होते रहते हैं। इस नए साल में भी कंपनी ने खास
प्लान बनाया है। इन दिनों व्हाट्सएप के नये फीचर्स काफी सुर्खियों में है।
दोस्तों आज
के हमारे इस आर्टिकल में इन्हीं नए फीचर्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिनमें
से कुछ फीचर्स को WhatsApp
पर हाल ही में शुरू किया
गया। आइये जानते है विस्तार से -
1.
व्हाट्सएप एंड्रॉइड ट्रांसफर (Whatsapp Android Transfer)
इस फीचर के
माध्यम से यूजर व्हाट्सएप डेटा को एंड्रॉइड से एंड्रॉइड में ट्रांसफर कर सकेंगे। यानि
की अपनी चैट हिस्ट्री को एक डिवाइस से दूसरे एंड्रॉयड डिवाइस तक ट्रांसफ़र कर पाएंगे।
दूसरी ओर अभी तक यह सुविधा गूगल ड्राइव के माध्यम से हो पाती थी, जहां गूगल ड्राइव
का बैकअप लेकर डेटा ट्रांसफर किया जाता था। वैसे इस फीचर के आने से गूगल ड्राइव की
निर्भरता खत्म हो जायेगी। फिलहाल “Chat Transfer” के
फीचर पर काम कर रहा है। इस अपडेट को लेकर गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम द्वारा टेस्टिंग
भी जारी है।
2. व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस (Whatsapp Banking Service)
यह फीचर काफी
पहले ही लॉन्च कर दिया गया था, लेकिन कुछ अहम बदलावों के साथ इसे आसान बनाया गया है।
दूसरी ओर अभी यह फीचर व्हाट्सएप बीटा में उपलब्ध है। दूसरे व्हाट्सएप के वर्जन में
हम केवल UPI के माध्यम से पेमेंट कर पाते हैं।
3. प्रॉक्सी के उपयोग से व्हाट्सएप होगा
कनेक्ट (Whatsapp Will Connect Using
Proxy)
WABetaInfo के मुताबिक प्रॉक्सी फीचर के जरिए यूजर्स
एक्सेस ब्लॉक होने के बाद भी Whatsapp
का इस्तेमाल कर पाएंगे। आपको बता दें कि सेंसरशिप के नियमों के कारण व्हाट्सएप कई देशों
में बैन है, जहां इसे उन देशों में उपयोग करने के लिये गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर
से सीधे डाउनलोड नहीं किया जा सकता है। वहीं अब ऐसे देशों के लिये व्हाट्सएप प्रॉक्सी
समर्थन जारी कर रहा है, जहां उन देशों में यूजर इसका उपयोग कर सकेंगे। हाल ही में यह
फीचर रॉल आउट हुआ है। इन स्टेप्स को फॉलो करके
आप इसे एक्टिव कर सकते हैं।
➤ सबसे पहले
Setting पर जाएं।
➤ अब स्टोरेज
एण्ड डेटा के ऑप्शन पर क्लिक करें।
➤ फिर प्रॉक्सी
का विकल्प आएगा, उसपर क्लिक करें।
➤ यदि प्रॉक्सी
ब्लॉक नहीं होगा, तो एक ग्रीन मार्क आएगा। इसका मतलब यह है कि आप बिना इंटरनेट प्रॉक्सी
सर्वर के जरिए चैटिंग कर पाएंगे।
4. डिलीट हुआ मैसेज आएगा वापस (Deleted Message Will Come Back)
व्हाट्सएप
के अहम बदलावों के तहत डिलीट फॉर मी के अंडो फीचर्स पर कंपनी फिलहाल काम कर रही है।
इसके जरिए डिलीट किये गए मैसेज आप फिर से वापस ला सकते है। इससे उनको फायदा होगा, जो
गलती से अपना मैसेज डिलीट कर देते हैं। चुनिंदा यूजर्स के लिए यह उपलब्ध हो चुका है।
5. व्हाट्सएप स्टेटस रिपोर्ट (Whatsapp
Status Report)
सोशल मीडिया
प्लेटफॉर्म को और भी सुरक्षित बनाने के लिए कंपनी एक ओर नए फीचर पर काम कर रही है।
अभी तक व्हाट्सएप अपने उपयोगकर्ताओं को प्लेटफार्म के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने
पर रिपोर्ट करने की सुविधा देता है। वहीं अब जल्द ही यूजर स्टेटस की रिपोर्ट भी कर
सकेंगे, जहां वह अभद्र भाषा आदि की शिकायत कर सकेंगे। फिलहाल चैट को रिपोर्ट किया जा
सकता है।
तो दोस्तों
आपको ये जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताना ना भूले। अन्य सभी आर्टिकल्स के लिए
ऐसे ही बने रहें आपकी अपनी वेबसाइट www.99advice.com के
साथ।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours