Meta ने Instagram में यूजर्स के लिए एक जबरदस्त फीचर पेश किया है, जिसके तहत यूजर अपनी DP की फोटो को digital avatar के रूप में showcase कर पाएंगे।
दोस्तों Instagram कंपनी ने अपने नए फीचर की घोषणा इंस्टाग्राम द्वारा माइक्रोब्लॉगिंग साइट
Twitter पर दी है। कंपनी ने ट्वीट में जानकारी दी है कि अब यूजर्स प्रोफाइल फोटो के साथ साथ अवतार को भी शोकेस कर सकते हैं। मतलब कि जब आप अपनी प्रोफाइल पर टैप करेंगे तो आपकी प्रोफाइल फोटो के साथ दूसरी तरफ आपको अवतार icon भी दिखेगा। अवतार एक तरह से आपकी पर्सनालिटी दिखाने का काम करता है।
ऐसे करें इस्तेमाल -
1. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल ओपन करनी होगी। उसके बाद अपनी प्रोफाइल फोटो एडिट ऑप्शन पर क्लिक करें। वहा आपको Create Avatar option दिखेगा उस पर टैप करें।
2. अब आप अपने हिसाब से अवतार को कस्टमाइज कर लें। सबसे पहले आपको अपने अवतार का स्किन टोन सेलेक्ट करना होगा। इसके साथ ही आउटफिट और हेयरस्टाइल आदि कई चीजों को आप बदल सकते हैं। इसके बाद अपने अवतार को save और create करने के लिए Done and Save changes पर टैप करें।
3. दोस्तों हम आपको बता दें कि अगर आपने अवतार फेसबुक पर पहले ही बना लिया है तो इंस्टाग्राम पर भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों की पैरेंट कंपनी एक ही है। अगर आपका इंस्टाग्राम फेसबुक से लिंक है तो आपका फेसबुक का अवतार यहां खुद ही दिखने लगेगा।
बता दें हाल ही में, इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए Quite Mode फीचर को पेश किया था। इस नए फीचर के जरिए यूजर्स अकाउंट स्टेटस को In Quiet Mode में सेट कर सकते हैं। मतलब कि यह फीचर यूजर्स को ऐप से दूरी बनाए रखने में मदद करता है। ऐसे में अगर कोई आपको मैसेज करता है तो उस व्यक्ति के पास यह नोटिफिकेशन चला जाता है कि आप quite mode में है और इंस्टाग्राम से दूर हैं।
इंस्टाग्राम ने quite mode स्क्रीन टाइम को कम करने के लिए पेश किया है। Instagram ने कहा है कि ये फीचर विशेषकर युवा यूजर्स की स्क्रीन टाइम को कम करने के लिए पेश किया गया है।
तो दोस्तों आपको ये जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताना ना भूले। अन्य सभी आर्टिकल्स के लिए ऐसे ही बने रहें आपकी अपनी वेबसाइट www.99advice.com के साथ।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours