Google New Feature: साल2023में Google ला रहा है ऐसे शानदार फीचर्स जिसका इस्तेमाल किए बिना खुद को रोक नहीं पाएंगे आप।आइये जानतेहै उन फीचर्स के बारेंमें
दोस्तों
साल 2023 में
Tech World में कई
सारे नई फीचर्स मिलेंगे,
जिससे searching का
अंदाज बदल जाएगा। क्योंकि Google अपने
सभी यूजर्स के लिए कुछ
नये और खास फीचर्स
लेकर आ रहा है,
जो उनके अनुभव को और भी
बेहतरीन बना देंगे। कंपनी का कहना है
कि सभी यूजर्स की जरूरतों को
ध्यान रखते हुए उसने कुछ नए फीचर्स जोड़ने
का फैसला किया है।
आज
के इस आर्टिकल में
हम आपको उन्हीं फीचर्स के बारे में
विस्तार से बताने जा
रहे हैं। आइए जानते हैं कि Google
कौन से नए फीचर्स
ला रहा है और इससे
किस तरह से यूजर्स को
होगा फायदा-
Google 5 New Features
मल्टी सर्च फीचर (Multi Search Feature)
गूगल
का नया फीचर आपको कुछ भी search
करने में काफी मदद देगा। इसमें यूजर्स को ना ही
लिखने और ना ही
बोलने की जरूरत होगी।
बस इस नए फीचर
के जरिये आप अपने फोन
के कैमरे से फोटो खींचकर
ही उस चीज़ के
बारे में सर्च कर सकते हैं
या फिर स्क्रीनशॉट लेकर भी चीजों को
सर्च किया जा सकता है।
नया गूगल पे (New Google Pay)
Google अपने UPI app Google Pay का नया
वर्जन लाने जा रहा है,
जिसमें यूजर्स अपनी सारी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री देख सकेंगे। साथ ही बहुत सारे
बेहतरीन फीचर्स एक्सेस कर पाएंगे जो
पेमेंट से रिलेटेड होंगे।
यह voice command based
service होगी,
जिसमें यूजर्स पूछ सकेगा कि पिछले हफ्ते
उसने कितना खर्च किया है? Google Pay पर यह
सर्विस लोकल भाषा में उपलब्ध रहेगी।
डॉक्टर राइटिंग (Doctor Writing)
यदि
आपको भी डॉक्टरों का
लिखा prescription समझ
में नहीं आता तो गूगल इसके
लिए एक नया फीचर
लाने जा रहा है
जो डॉक्टर की हैंडराइटिंग समझने
में मददगार साबित होगा और मुश्किल से
मुश्किल हैंडराइटिंग को आसान भाषा
में आपको समझा देगा।
डिजिलॉकर एंड्राइड सपोर्ट (DigiLocker Android Support)
इस
फीचर से आप अपनी
गूगल फाइल्स को Digi
Locker में
संघटित कर सकते है।
इससे आप अपने जरूरी
डॉक्यूमेंट्स को जब और
जहां चाहे ऑनलाइन एक्सेस कर सकते हैं।
इसमें यूजर्स के आधार, पैन
कार्ड और अन्य दस्तावेज
सुरक्षित रहेंगे।
यूट्यूब कोर्स (Youtube Course)
गूगल
अपनी video streaming platform YouTube पर एजुकेशनल फीचर्स
जोड़ने जा रहा है।
यूट्यूब क्रिएटर्स यहां मुफ्त कोर्स पढ़ा सकेंगे और साथ ही
छात्र भी यहां से
आसानी से एजुकेशनल कंटेंट
डाउनलोड करके उसका फायदा उठा पाएंगे।
दोस्तों,
आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा
लगा हमें कमेंट करके जरूर बताये। बाकी अन्य आर्टिकलस के लिए हमेशा
ऐसे ही बने रहिये
आपकी अपनी वेबसाइट www.99advice.com के साथ।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours