WhatsApp New Features Updates: WhatsApp का धमाका! जल्द ही रोल आउट होने वाले है ये दो नए फीचर्स। जानिए कैसे करना है इस्तेमाल इन फीचर्स को
Whatsapp New Features: दोस्तों WhatsApp, 2 करोड़
users के
साथ दुनिया भर में इस्तेमाल
होने वाला सबसे प्रसिद्ध मैसेजिंग ऐप है। कंपनी
यूजर्स के अनुभवों को
बेहतर बनाने के लिए रोज़
नए-नए फीचर्स को
लॉन्च कर रही है।
इस बार वॉट्सऐप कंपनी ने यूजर्स के
लिए दो नए फीचर्स
को रोल आउट किया है। पहला iOS यूजर्स
मैसेज को कैप्शन के
साथ फॉरवार्ड कर सकते हैं
और दूसरा Android यूजर्स
अपने आप से WhatsApp पर चैट कर
सकते हैं।
आज
के इस आर्टिकल में
हम आपको इन्हीं दोनों फीचर्स के बारे में
बताने जा रहे
हैं। आइये जानते है WhatsAppके नए फीचर्स
के बारे में -
WhatsApp मीडिया फॉरवार्ड फीचर
(WhatsApp Media Forward Feature)
WhatsApp ने एक और
फीचर्स को लॉन्च किया
है। दोस्तों इस नए फीचर
से iOS यूजर्स
किसी भी इमेज, GIF या वीडियो को
कैप्शन के साथ फॉरवार्ड
कर सकते हैं। जब आप किसी
मीडिया को फॉरवार्ड करने
की कोशिश करेंगे तो आपको अब
नीचे में एक कैप्शन बॉक्स
भी दिखेगा जिसे यूजर इसको पसंद ना आने पर
dismiss भी
कर सकता है। मतलब अगर आप forward
करते वक़्त इस कैप्शन बॉक्स
में कुछ नहीं लिखना चाहते हैं तो इसे हटा
भी सकते हैं।
WhatsApp के इस नए
मीडिया फॉरवार्ड फीचर को iOS
22.23.77 वर्जन
में देखा गया है। अगर आपको वॉट्सऐप का ये अपडेट
अभी तक नहीं मिला
है तो आने वाले
समय में ये आपके लिए
उपलब्ध हो सकता है।
कंपनी ने इस नए
फीचर को जारी कर
दिया है लेकिन, अभी
यह फीचर केवल iOS यूजर्स
के लिए पेश किया है। WhatsApp कंपनी ने
अपनी एक रिपोर्ट में
ये भी कहा है
कि अगर किसी यूज़र को ये फीचर
ऐप में नहीं दिखाई दे रहा है
तो वह अगले अपडेट
का इंतज़ार करे। साथ ही ये भी
बताया गया है कि कैप्शन
वाले फॉरवर्डेड मीडिया भी एंड टू
एंड एन्क्रिप्टेड होंगी। इसके अलावा अगर आप कैप्शन के
साथ कोई इमेज या GIF
शेयर करते हैं, तो
iOS यूजर्स
को कैप्शन से संबंधित कीवर्ड
टाइप करके पुरानी फाइलों को खोजने में
मदद मिलेगी।
Message Yourself
दोस्तों
अब आप WhatsApp
का इस्तेमाल अपनी पर्सनल डायरी के तौर पर
भी कर सकते हैं।
कंपनी ने इस नए
फीचर को ‘Message
Yourself’ नाम
दिया है। इस फीचर के
जरिये आप खुद को
मैसेज कर सकते हैं
और उस Message
को स्टोर कर सकेंगे। यानि
के आप नोट्स, रिमाइंडर,
फोटो, वीडियो, शापिंग लिस्ट और अन्य व्यक्तिगत
डाटा आप खुद को
भेज सकते हैं।
मेटा
के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफार्म वाट्सऐप ने कहा कि
आने वाले हफ्तों में भारत में इसे लांच किया जाएगा। यह फीचर Android
और iOS versions दोनों के
लिए उपलब्ध होगा। सभी यूजर्स को बेहद जल्द
यह नया फीचर मिलेगा।
कैसे मिलेगा यह फीचर
फीचर
लांच होने के बाद आपको
सबसे पहले ऐप को गूगल
प्ले स्टोर या ऐपल एप
स्टोर से अपडेट करना
होगा।
इसके
बाद अपडेटेड वाट्सएप को ओपन करें।
एक
नई चैट क्रिएट करनी होगी।
यहां
कांटेक्ट लिस्ट में आपको खुद का नंबर मिलेगा।
इसके
बाद आपको अपना नाम और नंबर सलेक्ट
करना होगा।
इसके
बाद आप खुद को
मैसेज कर सकेंगे और
वाट्सएप को डायरी की
तरह इस्तेमाल कर सकेंगे।
तो
दोस्तों आपको ये जानकारी कैसी
लगी हमें कमेंट करके बताना ना भूले। अन्य
सभी आर्टिकल्स के लिए ऐसे
ही बने रहें आपकी अपनी वेबसाइट www.99advice.com के साथ।
Tags: WhatsApp, WhatsApp Message Yourself, meta, how to use WhatsApp Message yourself feature, Forward Media With Caption feature, Messaging apps, Message yourself, Facebook, Meta-owned WhatsApp, WhatsApp Message yourself feature, Tech News, features of new whatsapp update, latest whatsapp update features, new whatsapp update features iphone, whatsapp new features for ios, whatsapp new features last seen and online, whatsapp new features how to use, whatsapp new features hindi me, how to add new features in whatsapp, technology
Post A Comment:
0 comments so far,add yours