WhatsApp ने इस साल लॉन्च किए कई शानदार फीचर्स। इन फीचर्स ने हमारे मैसेजिंग एक्सपीरियंस और प्राइवेसी को पहले से अधिक बेहतर बना दिया है। जाने details-
हाइलाइट्स:-
वॉट्सऐप ने साल 2022 में कई शानदार फीचर्स रोल आउट किए हैं।
फीचर्स ने यूजर्स एक्सपीरिंयस
को किया और अधिक बेहतर।
कई प्राइवेसी फीचर्स भी इस साल ऐप में ऐड किए गए हैं।
WhatsApp
Features 2022- दोस्तों देश भर में 2 बिलियन से भी ज्यादा लोग आज के समय
में WhatsApp का इस्तेमाल कर रहें है। मैसेंजर ऐप
WhatsApp समय-समय पर अपने ऐप में नए-नए फीचर
जोड़ता और अपडेट करता रहता है। इस साल भी वॉट्सऐप ने कई मजेदार और बेहतरीन फीचर्स पेश
किए हैं, जिन्होंने हमारे मैसेजिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के साथ साथ हमारी लाइफ
को आसान बना दिया। इसके अलावा कुछ फीचर्स की वजह से हमारी प्राइवेसी और सिक्यॉरिटी
पहले से भी ज्यादा मजबूत हो गई है।
साल 2022 में भी व्हाट्सएप ने कई नए फीचर्स को रोलआउट किया है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको मेटा द्वारा साल 2022 में वॉट्सऐप के उन खास फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इन खास फीचर्स के बारे में विस्तार से-
Screenshot Blocking For View Once Messages:
इस साल व्हाट्सऐप
में View
Once फीचर जोड़ा गया है। यह सुविधा रिसीवर को एक बार मैसेज देखने
के बाद, भेजे गए डॉक्यूमेंट को गायब कर देती है। साथ ही WhatsApp ने इसमें सुरक्षा की एक और परत जोड़ी
है, जिसके तहत View Once में भेजे गए फोटो और वीडियो का कोई भी स्क्रीनशॉट नहीं ले
सकता है।
Voice message Feature:
इस साल यूजर्स
की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए और व्हाट्सएप मैसेज एक्सपीरिंयस को बेहतर बनाने
के लिए ऐप में कई सारे फीचर जोड़े हैं उनमे से एक है Voice message फीचर।
इस फीचर के अंदर Out
of Chat Playback, Recording Stop / Resume, Waveform Visualization, Remember
Playback, Fast Playback on Forwarded Messages जैसे फीचर शामिल हैं।
WhatsApp Avatar Feature:
हाल ही में
WhatsApp ने ऐप में अवतार फीचर शामिल किया है।
इस फीचर की मदद से यूजर्स अपना खुद का अवतार बना सकते हैं और इसे अपनी प्रोफाइल पिक्चर
के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बता दें कि इसमें 35 stickers मिलते
है।
WhatsApp ने globally तौर पर Communities फीचर को रोल आउट किया। इसमें ग्रुप
चैट आयोजित करने के लिए एक जगह पर कई ग्रुप्स को एक साथ जोड़ा जा सकता है, जैसे कि
neighborhoods,
parents at a school और
workplaces जैसे ग्रुप बना सकते हैं। इसके अलावा
कंपनी ने Communities फीचर में इन-चैट पोल, 32 व्यक्ति
वीडियो कॉलिंग और ग्रुप की सीमा को 1024
यूजर्स तक बढ़ाने जैसे फीचर्स भी जोड़े हैं।
वॉट्सऐप ने
29 नवंबर को अपने नए फीचर मैसेज योरसेल्फ
को रोल आउट करना शुरू किया है। यह फीचर आपको खुद को मैसेज भेजने की सुविधा देता है।
इसमें किसी सिंपल मैसेज के साथ फोटो, वीडियो आदि तरह के मैसेज को यूजर अपने आप को भेज
सकेंगे। यूजर्स को चैट आइकन पर टैप करने पर मैसेज योरसेल्फ का विकल्प मिलेगा। फिर वे
लिस्ट में से खुद के कॉन्टेक्ट कार्ड का चुन सकेंगे।
New Privacy Features:
इस साल व्हाट्सएप
ने अपने यूजर्स की सुरक्षा और प्राइवेसी को देखते हुए कई फीचर पेश किए है-
Choose Who Can See When You're Online: वॉट्सऐप ने आपको ये चुनने की क्षमता
देता है कि कौन यह देख सके कि आप कब ऑनलाइन है।
Leave Groups Silently: यूजर वॉट्सऐप ग्रुप से बिना किसी को
बताए बाहर निकल सकते हैं। जब आप ग्रुप छोड़ते हैं तो पूरे ग्रुप को सूचित करने के बजाय
केवल एडमिन को सूचित किया जाएगा।
Emoji Reaction:
इसी साल 2022 में WhatsApp ने इमोजी रिएक्शन का नया फीचर भी रोलआउट किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने दोस्तों या परिवार वालो को अलग-अलग इमोजी से रिएक्शन दे सकते हैं।
Admin Delete:
2022 में WhatsApp ने ग्रुप एडमिन को ज्यादा पावर दी
है। इसके लिए कंपनी ने एडमिन डिलीट फीचर रोल आउट किया था। इस शानदार फीचर की मदद से
ग्रुप एडमिन किसी भी ग्रुप मेंबर की चैट को डिलीट कर सकते हैं।
File Sharing on WhatsApp:
अब WhatsApp पर 2GB तक
की फाइल को शेयर कर सकते हैं। आपको बता दें कि पहले लोग केवल 100MB तक की फाइल शेयर कर सकते थे।
तो
दोस्तों आज का हमारा
ये आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके बताना ना भूले। अन्य
सभी आर्टिकल्स के लिए ऐसे
ही बने रहें आपकी अपनी वेबसाइट www.99advice.com के साथ।
Tags: Whatsapp, WhatsApp Account, WhatsApp Features, WhatsApp Features 2022, WhatsApp great features, WhatsApp 2022, WhatsApp feature list, community feature, In chat poll, Forward Media With Caption, hide online status, message yourself feature, Tech news, Tech News in hindi
____
Post A Comment:
0 comments so far,add yours