Instagram को मिला पोस्ट शेड्यूल फीचर, यूजर्स 75 दिनों तक के लिए अपनी पोस्ट्स को शेड्यूल कर सकेंगे। जानिए कैसे करें इसका इस्तेमाल-
दोस्तों
बहुप्रसिद्ध फोटो-वीडियो शेयरिंग ऐप Instagram
ने अपने प्लेटफॉर्म पर अपने यूजर्स
के लिए एक नया फीचर
पेश किया है। इस नए फीचर
से यूजर अपनी कई पोस्ट को
शेड्यूल कर सकेंगे। इससे
पहले यूजर्स अपनी पोस्ट को शेड्यूल करने
के लिए किसी थर्ड-पार्टी ऐप्स या अन्य टूल्स
का सहारा लेते थे। लेकिन अब यूजर को
ऐसा करने की कोई आवश्यकता
नहीं है। क्यों कि अब यूजर
सीधा अपनी पोस्ट को इंस्टाग्राम पर
शेड्यूल कर सकते हैं।
जानकारी
के लिए आपको बता दें कि इस महीने
की शुरूआत में इंस्टाग्राम के हेड एडम
मॉसेरी ने नए फीचर
की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से दी थी।
उन्होंने कहा था कि ऐप
में यह फीचर पहले
ही होना चाहिए था। मगर अब लंबे इंतजार
के बाद इसे सोशल ऐप में शामिल
किया जा रहा है।
एडम मॉसेरी ने कहा था
कि नया टूल आने के बाद यूजर्स
से इस टूल के
बारे में प्रतिक्रिया ली जाएगी, ताकि
इससे फीचर को और बेहतर
बनाया जा सके।
इंस्टाग्राम
के इस नए फीचर
से यूजर्स अपनी कई पोस्ट को
शेड्यूल कर सकते हैं।
इस नए फीचर से
यूजर्स इमेज, पोस्ट और रील को
75 दिन
तक के लिए शेड्यूल
कर सकते हैं। लेकिन, अभी फिलहाल के लिए यह
फीचर केवल कंटेंट क्रिएटर्स (content creators) और बिजनेस अकाउंट्स
यूजर्स (business accounts
users) के
लिए ही उपलब्ध है।
सीधे शब्दों में कहें दोस्तों तो आम यूजर्स
इसका उपयोग नहीं कर सकते। साथ
ही कंपनी का यह भी
कहना है कि वह
आने वाले समय में iOS यूजर्स
के लिए भी इस फीचर
को रोलआउट करेगी।
Instagram में पोस्ट को ऐसे करें शेड्यूल:
1. अपने
एंड्रॉयड स्मार्टफोन या iPhone
में इंस्टाग्राम ऐप को ओपन
करें।
2. अब
ऐप के top
से +
icon पर टैप करें और उस इमेज
या वीडियो को सेलेक्ट करें
जिसे आप शेयर करना
चाहते हैं। इसी तरह से आप अपनी
प्रोफाइल इमेज पर क्लिक कर
रील भी क्रिएट कर
सकते हैं।
3. इसके
बाद Next पर
क्लिक करें और उस filter को select
करें जिसे आप अपनी post
में शामिल करना चाहते हैं।
4. अब
एक बढ़िया सा caption
लिखें, लोगों को उसमें tag
करें, location को
add करें
और अपनी पसंद का music
डालें।
5. इसके
बाद जब आपकी पोस्ट
शेयर करने के लिए तैयार
हो जाए, तब पेज के
bottom से
advanced setting option पर tap
करें।
6. इसके बाद scroll down करें और Schedule this post टॉगल पर टैप करें।
7. इसके
बाद feed पर
पोस्ट के live
जाने के लिए time and date को set
करें।
8. इसके
बाद Instagram post flow पर वापस
जाएं।
9. अब
अंत में Schedule पोस्ट
बटन पर click
करें।
तो
दोस्तों Instagram के नयी फीचर
की जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके बताना न भूले। अन्य
सभी आर्टिकल्स के लिए ऐसे
ही जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट www.99advice.com के साथ।
Tags: Instagram, social Media, Creators, can you schedule instagram posts, # for instagram reels, # for instagram story, # on instagram post, about instagram new update, creator studio instagram, features of new instagram update, instagram followers, instagram latest feature, instagram followers apk, instagram launches new features 2022, instagram new functions, instagram new feature, instagram upcoming features, latest instagram update features, what are the new features in instagram, iPhone, Android,
Post A Comment:
0 comments so far,add yours