Blue or Butterfly Pea Tea Benefits: नीली चाय में छुपा है आपके माइग्रेन, डायबिटीज और वेट कंट्रोल करने का राज, जानिए इसे बनाने और पीने का सही तरीका
Blue Tea Health Benefits |
हाइलाइट्स
अपराजिता के फूलों से तैयार की जाती है ब्लू टी
माइग्रेन के लिए फायदेमंद
साउथईस्ट एशियन देशों में सदियों से है बटरफ्लाई पी टी का प्रचलन
नींबू का रस मिला देने से इस ब्लू ड्रिंक का पीएच बदल जाता है
Blue Tea Health Benefits: दोस्तों
पानी के बाद जिस पेय पदार्थ का सबसे ज्यादा सेवन किया जाता है वो चाय है। चाय पीने
का चलन केवल भारत में ही नहीं सभी देशों में है। आपने कई तरह की प्रचलित चाय के बारे
में सुना होगा और उन्हें पीया भी होगा जैसे की हर्बल, ग्रीन टी, ब्लैक टी, रेड टी आदि
लेकिन, क्या आपने कभी नीली चाय के बारे में सुना है, पी है या कभी आपने देखी है आपने?
दोस्तों बहुत
ही कम लोग होंगे जिन्हें इस चाय के बारे में जानकारी हो या इसे कभी देखा हो। दरअसल
नीली चाय यानी ब्लू टी (Blue tea)
पीने का चलन पिछले कुछ सालों से काफी पॉपुलर हो रहा है। यह चाय दिखने में इतनी खूबसूरत
है कि हर किसी को एक बार इसकी चुस्की लेने का मन कर ही जाता है। ये नीली चाय असल में
ब्लू बटरफ्लाई (Blue
Butterfly) यानी अपराजिता के नीले फूलों से बनती
है, इसलिए इसका रंग नीला होता है। कई लोग इस फूल को शंखपुष्पी और बटरफ्लाई पी टी (Butterfly pea tea) के
नाम से भी जानते हैं।
अपराजिता
के फूल औषधिय रूप में प्रयोग होते हैं। प्राकृतिक चीजों से तैयार होने वाली इस चाय
में एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटी बैक्टिरियल और एंटी सेप्टिक के साथ दर्द
खींचने के गुण भी होते हैं और यही कारण है कि ये चाय बेहद लाभकारी होती है। ये वो चाय
है जो आपके वेट लॉस (Weight Loss) से लेकर डायबिटीज (Diabetes) और
इम्युनिटी (Imunity) तक
को बूस्ट करती है।ब्लू टी अपने एंटी-एजिंग के साथ मेटाबॉलिज्म पर भी काम करती है। अपराजिता
के फूल से बनी इस चाय को सेहत के लिए अन्य चाय से ज्यादा बेस्ट माना गया है।
तो दोस्तों
आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस चाय के फायदों और इसका इस्तेमाल कैसे करें इन सब
बातों के बारे में बतायेंगे। आइये इसके फायदे जानते है -
ब्लू
चाय के हेल्थ बेनिफिट्स (Blue Tea Health
Benefits)
शुगर
को करे नियंत्रित
एक कप ब्लू
टी का सेवन करने से आपके ब्लड शुगर का स्तर कंट्रोल में रहता है जिससे आप डायबिटीज
की समस्या से बचे रह सकते हैं। डायबिटीज रोगियों के लिए भी ये शुगर कंट्रोल करने में
मददगार होती है। खास कर टाइप 1 डायबिटीज में इसके अच्छे परिणाम दिखते हैं। ये शरीर
में ग्लूकोज चयापचय को नियंत्रित करने का काम करती है।
वजन को करें कम
ब्लू टी वजन
कम करने में बहुत मददगार साबित होती है। यह पॉलीफेनोल्स से भरी होती है और ये मेटाबॉलिक
रेट को हाई करने का काम करती है। दोस्तों जो लोग अपना वेट कंट्रोल करना चाहते हैं उनके
लिए ब्लू टी काफी प्रभावशाली है क्योंकि इसमें मौजूद कैटेचिन वजन को मेंटेन करता है।
साथ ही यह बॉडी में एक्स्ट्रा फैट को जलाने का काम करती है और बॉडी टोन में आती है।
वजन घटाने के लिए अगर आप रोज सुबह खाली पेट सिर्फ एक कप ब्लू टी पीते है तो कुछ ही
दिनों मे आप देखेंगे कि आपका वजन धीरे धीरे कम हो रहा है। अपराजिता के फूल फैट बर्न
करने में काफी सहायक होते हैं। इसके रोजाना सेवन से भूख भी कम लगती है।
एजिंग
रखे दूर
ब्लू टी में ग्रीन टी की तुलना में बहुत अधिक मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट होते हैं और यही कारण है कि ये एंटी एजिंग के साथ इम्युनिटी बूस्टर की तरह काम करती है। कैंसर में इस चाय को पीने से बहुत फायदे नजर आते हैं। अगर आप नियमित ब्लू टी का सेवन करें, तो इससे एजिंग के लक्षण कम हो सकते हैं। चेहरे पर होने वाले फाइन लाइन्स और बढ़ती उम्र के निशान से भी छुटकारा मिल जाता है।
लिवर का रखें ध्यान
ब्लू टी लिवर
के मेटाबॉलिक रेट को सुधारने और पाचन प्रक्रिया को दूर करने के साथ फैटी लिवर को भी
सही करने में कागर है।
कोलेस्ट्रॉल
करती है कम
ब्लू चाय
के सेवन से कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रहता है, जिससे ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर तरीके
से काम करता है और दिल की कई बीमारियां दूर रहती हैं।
माइग्रेन के लिए फायदेमंद
माइग्रेन के दर्द को कम करने में भी नीली चाय का बहुत योगदान होता है। इस चाय को पीने से दिमाग की नसों की सूजन कम होती है और ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होने से दर्द में आराम मिलता है।
बॉडी करें डिटॉक्स
ब्लू टी में एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो इम्यूनिटी को बूस्ट करने के साथ ही स्किन और बालों को भी खूबसूरत बनाता है। यह शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में काफी कारगर है।
ब्लू टी में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स और इसकी बेहतरीन महक शरीर को दिनभर ऊर्जावान बनाए रखने में मदद करती है। अगर आप दिन की शुरुआत एक कप ब्लू टी के साथ करें तो आप दिनभर थकान महसूस नहीं करेंगे।
एंग्जायटी और डिप्रेशन
अगर आप डिप्रेशन
या एग्जायटी की समस्या से जूझ रहे हैं तो आपको ब्लू टी अपने डाइट में जरूर शामिल करना
चाहिए। इसमें मौजूद अमीनो एसिड आपके मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर रखता है और तनाव
को दूर रखने में मदद करता है। आपके मूड को बेहतर बनाने में भी काफी फायदेमंद है। यह
बात कई अध्ययनों में भी पाई गई कि ब्लू टी मानसिक स्वास्थ्य (mental health) को
बेहतर बनाती है।
पीरियड्स
में फायदेमंद
जिन महिलाओं को पीरियड्स रेगुलर नहीं होता और वे अनियमित पीडियड्स से परेशान रहती हैं उनके लिए भी यह चाय काफी काम की है। उन महिलाओं को रोजाना इस चाय का सेवन का सेवन करना चाहिए। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में पीरियड्स की ये समस्या खत्म हो जाएगी।
आंखों की रोशनी बढ़ाए
इस चाय के
सेवन से आंखों की रोशनी बढ़ सकती है। कम उम्र के बच्चों को अगर चश्मा लग गया है तो
उन्हें भी यह पीनी चाहिए। इसके साथ ही ब्लू टी आंखों की थकान, जलन और सूजन को कम
करने के काम भी आती है।
ब्लू टी बनाने की विधि
ब्लू
टी बनाने के लिए आप
एक पैन में 1 कप
पानी लें और इसे उबालें।
जब
ये उबल जाए तो इसमें 4
से 5 अपराजिता
के फूल डालें और इसे अच्छी
तरह से उबलने दें।
अब
इस चाय में को प्याली
में छान लें और स्वाद
के अनुसार हल्का-सा शहद मिलाकर
सर्व करें। अगर वेट लॉस करना चाहते हैं तो शहद को
स्किप कर दें।
ब्लू टी कब और कैसे पीएं
* ब्लू
टी में टैनिन होते हैं जो भोजन से
आयरन के अवशोषण को
रोकते हैं, इसलिए इसे खाने के कम से
कम एक से दो
घंटे पहले या बाद में
पीना चाहिए।
* कोशिश
करें कि इस चाय
को मिट्टी से बने
बर्तन में पीएं। अगर संभव न हो तो
आप इसे बोनचाइना के कप में
पी सकते हैं। इसके अलावा किसी अन्य धातु में डालकर न पीएं।
*
इसमें नींबू का रस मिलाने
पर ड्रिंक का पीएच बदल
जाता है जिससे ये
रॉयल ब्लू से बदलकर सुंदर
गुलाबी रंग का हो जाता
है।
* बाजार
मे ये टी ऊलोंग
या ब्लैक ड्रैगन टी के नाम
से भी मिलती है।
* इस
शानदार ब्लू टी को गर्म
और ठंडे दोनों तरह के ड्रिंक की
तरह बनाया जा सकता है।
चाय की पत्तियों का
इस्तेमाल कॉकटेल का रंग बदलने
के लिए किया जा सकता है।
तो चलिए दोस्तों
अपने दिन की शुरुआत करें ग्रीन और ब्लैक टी की तरह ब्लू टी संग और अपने स्वास्थ्य को
और बेहतर बनाये। हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके बताना न भूले। अन्य सभी
आर्टिकल्स के लिए ऐसे ही बने रहें आपकी अपनी वेबसाइट www.99advice.com के
साथ।
Disclaimer-आर्टिकल
में सुझाए गए टिप्स और
सलाह केवल आम जानकारी के
लिए दिए गए हैं। इन्हें
आजमाने से पहले अपने
या किसी पेशेवर चिकित्सक जरूर सलाह लें।
Tags: Blue tea, Health News, Health, Health tips, Healthy Foods, Lifestyle, Home remedy, Herbal Teas, Butterfly Pea Tea, benefits of blue pea tea, migraine, weightloss, liver, benefits of blue tea for skin, blue butterfly pea flower powder health benefits, blue butterfly pea flower skin benefits, blue butterfly pea flower uses, blue or butterfly pea tea benefits and side effects in hindi, blue or butterfly pea tea benefits at home, blue or butterfly pea tea benefits in hindi, blue or butterfly pea tea benefits daily, blue or butterfly pea tea benefits empty stomach, blue or butterfly pea tea benefits eyes, blue or butterfly pea tea benefits ke fayde, blue pea green tea benefits, aparajita phool ki chai, blue pea uses, blue tea benefits for weight loss, can i drink blue tea everyday, health benefits of blue pea flower tea, herbal blue tea
____
Post A Comment:
0 comments so far,add yours