बस कुछ महीनों की बात है कि मोबाइल ग्राहकों को 5G नेटवर्क का लाभ मिलने वाला है। अपने 5G फोन में सुपरफास्ट स्पीड पाने के लिए जाने ये 5 बातें
हाइलाइट्स
5G फोन खरीदते समय चेक करें ये बातें
इन
5 बातों
का रखें खास ख्याल
नहीं
दिया ध्यान तो पैसा हो
जाएगा पूरा waste
इंतज़ार
हुआ खत्म भारत में भी आ गया
5G!!
जी
हाँ दोस्तों, आपने बिलकुल सही
सुना है क्योंकि भारत
में भी अब 5G सेवा
आधिकारिक रूप से लॉन्च हो
गयी है।
तो
कह दो 4G
को चलो और कर दो
5G को
हैलो।
हालांकि
कुछ शहरों में यूजर्स को
5G सिग्नल
मिलने लगे हैं। अगले कुछ महीनों में देशभर में 5G रोलआउट
की प्रक्रिया पूरी की जाएगी, लेकिन
क्या आपको पता है इसका फायदा
उठाने के लिए यूजर्स
को उनका 4G फोन
5G पर
अपग्रेड करना होगा। बिना 5G स्मार्टफोन
के 5G सेवाओं
का इस्तेमाल करना सम्भव नहीं है।
जल्द
ही आप सबके सामने
टेलिकॉम ऑपरेटर्स की ओर से
5G प्लान्स
की जानकारी शेयर की जाएगी। अगर
आपके फोन में 5G की
सुविधा है तो कोई
बात नहीं वरना इसके लिए आपको नया फोन खरीदना पड़ेगा। इसलिए अगर
आप 5G फोन
खरीदने की प्लान बना
रहे हैं तो 5G
फोन चुनते वक्त कुछ की-फैक्टर्स को
ध्यान में रखना बेहद जरुरी है जिससे कि
आप 5G सुपरफास्ट
स्पीड का आनंद उठा
सकें।
रखें इन बातों का ध्यान
बेहद महंगा 5G फोन ना लें
आपको
नए 5G स्मार्टफोन
की खरीदारी करते समय हाल ही में लॉन्च
किए गए
5G स्मार्टफोन
पर भी ध्यान देना
होगा। आपको एक नए लॉन्च
किए गए स्मार्टफोन को
चुनने की बात है
क्योंकि यह एक बेहतर
चिपसेट के साथ आएगा
जो अच्छी एफिशिएंसी, फुल 5G स्पीड
और कवरेज का सपोर्टन करने
के लिए एंटीना प्रदान करता है। पुराने फोन आपको बेहतर कीमतों के साथ लुभा
सकते हैं, लेकिन वे लिमिटेड 5G
सर्विस प्रदान कर सकते हैं।
5G चिपसेट
5G कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन
में 5G चिपसेट का होना जरूरी
है। ऐसे 5G चिपसेट
में 5G रिसेप्शन
के लिए बिल्ट-इन मॉड्यूल मिलता
है। नए 5G
इनेबल्ड चिपसेट्स अब मिडरेंज और
फ्लैगशिप सेगमेंट्स दोनों में आ रहे हैं।
क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 695 और इसके बाद,
स्नैपड्रैगन 765G और
इसके बाद- के अलावा स्नैपड्रैगन
865 और
इसके बाद वाले सभी चिपसेट्स में 5G सपोर्ट
मिलता है। वहीं, मीडियाटेक पावर्ड फोन्स की बात करें
लो-एंड फोन्स के डायमेंसिटी 700
से लेकर हाई-एंड डायमेंसिटी 8100 और
डायमेंसिटी 9000 प्रोसेसर्स
में 5G सपोर्ट
मिलता है। पुराने G-सीरीज
और हीलियो-सीरीज के चिपसेट 5G
टेक्नोलॉजी को सपोर्ट नहीं
करते हैं।
सॉफ्टवेयर अपडेट्स
दोस्तों,
5G एक
टेक्नोलॉजी के तौर पर
काफी नया है। कई स्मार्टफोन्स 5G
टेक्नोलॉजी को सपोर्ट तो
करते हैं लेकिन SA(स्टैंडअलोन)
नेटवर्क्स के लिए उनके
सॉफ्टवेयर में कुछ सीमाएं हो सकती हैं।
ऐसे स्मार्टफोन्स में ब्रैंड्स की ओर से अगले
कुछ सप्ताह में OTA (ओवर
द एयर) अपडेट्स देकर तय किया जाएगा
कि यूजर्स को बिना किसी
परेशानी के 5G सेवाएं मिल सकें। फोन खरीदने से पहले तय
करें कि उसे लंबे
वक्त तक सॉफ्टवेयर अपडेट्स
मिलते रहेंगे। सॉफ्टवेयर अपडेट्स तय करेंगे कि
आपको लंबे वक्त तक ना सिर्फ
नए फीचर्स मिलते रहें बल्कि डिवाइस में मौजूद नेटवर्क कनेक्टिविटी बग्स या फिर खामियों
को फिक्स कर दिया जाएगा।
5G बैंड्स
आपके
फोन का चिपसेट तय
करता है कि इसमें
5G कनेक्टिविटी
मिलेगी या नहीं लेकिन
सपोर्टेड बैंड्स ना होने की
स्थिति में 5G फोन्स
भी नेक्स्ट-जेनरेशन कनेक्शन का पूरा फायदा
नहीं देंगे। कई 5G
स्मार्टफोन्स केवल एक या दो
5G बैंड्स
को सपोर्ट करते हैं, इन्हें खरीदने में समझदारी नहीं है। ज्यादा 5G
बैंड्स को सपोर्ट करने
वाले डिवाइस खरीदना बेहतर होगा। खरीदने से पहले चेक
करें कि फोन किन
5G बैंड्स
को सपोर्ट करता है। ये बैंड्स डिवाइस
के प्रोडक्ट पेज पर या वेबसाइट
पर स्पेसिफिकेशंस सेक्शन में दिख जाएंगे। अच्छे 5G कनेक्शन
के लिए फोन में 8 से
12 के
बीच 5G बैंड्स
होने चाहिए, जिससे सभी नेटवर्क्स पर 5G
सेवाएं मिलें।
बैटरी की कैपेसिटी है जरूरी
जब
इंटरनेट की स्पीड की
बात होती है तो 5G बेहतर काम करता है। लेकिन इसके सपोर्ट के लिए कुछ
हार्डवेयर की भी जरूरत
होती है, जिसके चलते ज्यादा पावर की खपत होती
है। हमेशा ऐसे 5G फोन
का चुनाव करें जो
बड़ी बैटरी कैपेसिटी प्रदान करता है। अगर आप ऐसे फोन
की खरीदारी कर रहे हैं
जिसमें 6.5 इंच
या उससे बड़ा डिस्प्ले है तो 5000mAh की बैटरी जरूरी
होनी चाहिए। अगर फोन की स्क्रीन थोड़ी
छोटी है तो 4500mAh या बड़ी बैटरी
काफी अच्छी होनी चाहिए।
तो दोस्तों 5G फोन का चुनाव करते वक़्त उपरोक्त बातों को अपने जहन में जरूर रखें। ऐसे ही रोचक जानकारियाँ जानने के लिए बने रहिये आपकी अपनी वेबसाइट www.99advice.com के साथ।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours