Online Lipstick Shopping Tips: ऑनलाइन शॉपिंग करना सबसे आसान तरीका है। लेकिन जब बात लिपस्टिक की आती है तब इन निम्लिखित बातों का ध्यान रखना जरुरी है।
दोस्तों
आजकल की भागदौड़ भरी
ज़िंदगी में लोग हर चीज़ ऑनलाइन
मंगवाना पसंद कर रहें है,
फिर चाहें वो कपड़ें हो
या घर का सामान।
लेकिन जब बात ब्यूटी
प्रोडक्ट्स की आती है
खासतौर से लिपस्टिक की
तब कुछ बातों का ध्यान रखना
जरुरी हो जाता है।
अक्सर
देखा जाता है कि लिपस्टिक
खरीदते समय महिलाएं सिर्फ उसके शेड्स पर ही ध्यान
देती है जिसकी वजह
से बाद में उन्हें समस्या हो जाती है।
इसीलिए लिपस्टिक खरीदते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना
जरूरी है, जिससे कि आपके होंठ
हमेशा स्वस्थ बने हरें और उन पर
किसी भी तरह का
कोई दुष्प्रभाव ना पड़ें।
तो
दोस्तों आज के इस
आर्टिकल में हम आपको ये
बताने जा रहें है
कि ऑनलाइन लिपस्टिक खरीदते वक़्त आपको किन जरुरी बातों का ध्यान रखना
चाहिए -
1) वेबसाइट पर दें ध्यान
Google पर
'buy lipstick online' लिखेंगे तो दर्जनभर वेबसाइट्स
के ऑप्शन दिखने लग जायेंगे, जिन
पर आपको एक से बढ़कर
एक डिस्काउंट भी दिखाई देगें।
लेकिन आप इसके चक्कर
में बिलकुल भी ना पड़ें
क्योंकि ऐसे में कई बार आप
धोखाधड़ी के शिकार हो
जाते है और नकली
सामान आपके हाथ लग जाता है।
इसीलिए सबसे पहले आप इस बात
का ध्यान रखें कि ऑनलाइन लिपस्टिक
खरीदते समय आपको सही वेबसाइट का चुनाव करना
है। आप चाहें तो
उन वेबसाइट से ही शॉपिंग
करें जिनके बारे में आपको पता हो। इस बात की
कोशिश करें आप अपने ब्यूटी
प्रोडक्ट्स उसी ब्रांड की वेबसाइट से
ही खरीदें।
2) लिपस्टिक या कोड का नाम करें पता
ऑनलाइन
जब आप लिपस्टिक खरीदते
हैं तो आपको उसके
काफी सारे शेड्स दिखेंगे। हर लिपस्टिक के
शेड का अलग कोड
होता है और यह
हर ब्रांड के हिसाब से
अलग होता है। तो ऐसे में
आपको जिस लिपस्टिक को खरीदना है
उसका सही नाम या कोड पता
होना चाहिए। क्योंकि ऑनलाइन कलर के शेड को
परफेक्टली समझना थोड़ा मुश्किल है, अक्सर ऑनलाइन जो रंग दिखते
हैं वह सामने आने
के बाद कुछ और होते हैं।
इसलिए जब भी ऑनलाइन
लिपस्टिक ख़रीदे तो आपको सही
कलर का नाम या
कोड पता होना चाहिए।
3) लिपस्टिक का साइज और एक्सपायरी डेट देखें
ऑनलाइन
आर्डर देने से पहले लिपस्टिक
की सभी डिटेल्स अच्छे से पढ़ने चाहिए
जैसे की एक्सपायरी डेट
या उसका साइज। वेबसाइट पर प्रॉडक्ट की
डीटेल्स अलग से लिखी होती
हैं, जहां आप उसे बड़ी
आसानी से पढ़ सकते
हैं। कई बार जल्दबाजी
में मिनी लिपस्टिक ऑर्डर हो जाती हैं,
जिनके दाम काफी ज्यादा होते हैं। ऐसे में आर्डर देने से पहले सारे
डिटेल्स को अच्छे से
पढ़ लें।
4) शेड्स
सही
शेड्स का चयन सबसे
महत्वपूर्ण होता है। अपने होंठो और स्किन टोन
के अनुसार लिपस्टिक का शेड चुनें।
अगर आपकी बॉडी का शेड डार्क
है तो आप चटक
लाल या औरेंज कलर
के बजाये नेचुरल कलर की लिपस्टिक का
चुनाव करें। इस बात का
भी ध्यान रखें कि हल्के शेड्स
वाली लिपस्टिक होंठों को छोटा और
गहरे शेड्स की लिपस्टिक होंठों
को बड़ा दिखाती है। इसलिए कोई भी लिपस्टिक का
शेड अपने स्किन टोन के हिसाब ही
लें।
5) रिव्यू जरूर पढ़ें
इस
बार अगर आपने किसी अलग ब्रांड या नए रंग
को खरीदने का फैसला किया
है तो सबसे पहले
आपको उसके रिव्यू पढ़ने चाहिए। रिव्यू में आपको प्रॉडक्ट की क्वॉलिटी के
साथ ही डिलीवरी स्टैंडर्ड
आदि के बारे में
भी जानकारी मिल जाएगी। इससे आपको लिपस्टिक या ब्रांड का
सही चुनाव करने में मदद मिलेंगी।
6) ऑरिजनल ब्रांड वेबसाइट से ऑर्डर करें
कई
बार महिलाएं सस्ते दाम या ज्यादा डिस्काउंट
देखकर लोकल ब्रांड की लिपस्टिक खरीद
लेती है। ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आपके होंठो को कई समस्याओं
का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप ब्रांडेड
और ऑरिजनल वेबसाइट से ही लिपस्टिक
खरीदें। ये भले ही
मंहगी होती हैं लेकिन ये लम्बे समय
तक चलती है और इन्हें
लगाने से होंठ खराब
नहीं होते हैं। माना कि यहां पर
डिस्काउंट का चांस कम
होगा लेकिन कम से कम
आपको नकली सामान खरीदने से बच जाते
है।
दोस्तों,
आपको हमारा ये नया आर्टिकल
कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बतायें। बाकी अन्य आर्टिकल के लिए हमेशा
ऐसे ही बने रहिये
आपकी अपनी वेबसाइट www.99advice.com के साथ।
Tags: online lipstick shopping tips hindi me, lipstick online shopping, online lipstick shopping tips and tricks in hindi, online lipstick, online lipstick shopping tips bataiye, best lipstick online shopping, best online shopping site for lipstick, online lipstick shopping tips batao, online lipstick shopping tips for beginners, online lipstick shopping tips hindi me, online lipstick shopping tips quora, Beauty Hacks, Beauty tips, online lipstick shopping tips reddit, ऑनलाइन लिपस्टिक
Post A Comment:
0 comments so far,add yours