Karwa Chauth Mehndi Tips: करवाचौथ पर ये घरेलू टिप्स कर देंगे आपकी मेहंदी का रंग गहरा।
फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो गई है। इस दौरान ऐसे कई मौके आते हैं जब महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी लगाती हैं। लेकिन आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है क्योंकि ऐसे कई घरेलू तरीके हैं जिन्हें अपनाने से मेहंदी अच्छी रचती है। तो आइए जानते है आप कौन से टिप्स फॉलो कर सकते हैं-
ऐसे रचाएं गहरी मेहंदी
हाथ साफ करे
हाथों
में मेहंदी लगाने से पहले अपने
हाथों को अच्छी तरह
से धो लें। इससे
आपके हाथों से धूल निकल
जाऐगी। साफ हाथ पर मेहंदी का
रंग गहरा रचता है।
मेहंदी को 5-6 घंटे बाद ही हटाएं
कभी-कभी महिलाएं मेहंदी लगाने के 2
से 3 घंटे
बाद ही हाथ धो
लेती हैं। ऐसा बिलकुल भी न करें
क्योंकि मेहंदी कम समय में
डार्क नहीं होती है। कोशिश करें कि मेहंदी लगाने
के 5 से
6 घंटे
बाद उसे हटाएं।
नीलगिरी तेल
मेहंदी
लगाने से पहले हाथों
को अच्छी तरह धोकर साफ कर लें। इसके
बाद हाथों पर नीलगिरी या
मेहंदी का तेल जरूर
लगाएं। इसे लगाने से हाथों पर
मेहंदी गाढ़ी चढ़ती है।
चीनी और नींबू का करें इस्तेमाल
हाथों
पर लगी मेहंदी कुछ देर में सूखकर झड़ने लग जाती है,
जिससे मेहंदी का रंग डार्क
नहीं हो पाता है।
ऐसे में चीनी के साथ नींबू
का रस मिलाकर रूई
की मदद से हाथों-पैरों
में लगी मेहंदी पर लगा लें।
इससे न सिर्फ आपकी
मेहंदी हाथों-पैरों पर चिपकी रहेगी
बल्कि मेहंदी का रंग भी
गाढ़ा चढ़ जाएगा। इसके सूख जाने पर दोबारा इस
प्रक्रिया को दोहराएं। बाद
में दोनों हाथों को रगड़कर या
नॉर्मल चाकू से खुरचते हुए
मेहंदी को उतार दें।
लेकिन ध्यान रखें कि चाकू का
इस्तेमाल उस तरफ से
करें जिधर धार नहीं होती है।
सरसों का तेल लगाएं
जब
मेहंदी सूख जाए तो हाथ धोएं
नहीं बल्कि सरसों का तेल लगाकर
छोड़ दें। इससे मेहंदी का रंग सुबह
तक गाढ़ा हो जाए। आप
चाहें तो आम के
अचार का तेल का
भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
आप इसे सूखी हुई मेहंदी के ऊपर या
उसे उतार कर भी लगा
सकती है। साथ ही जितना हो
सके पानी से बचने की
कोशिश करें।
जल्दबाजी में न हटाएं मेहंदी
मेहंदी
सूखने के बाद उसे
पानी की मदद से
ना निकालें। इससे मेहंदी का कलर हल्का
होता है। मेहंदी सूखने के बाद हल्के
से अपने हाथों को आपस में
रगड़कर झाड़ लें। इसके बाद एक चाकू लेकर
उसकी बिना धार वाली साइड से मेहंदी को
हल्के हाथों से खुरचें। हो
सके तो कम से
कम 5-6 घंटे
तक पानी बिल्कुल न छुएं क्योंकि
इससे आपकी मेहंदी का रंग फीका
पड़ सकता है।
लौंग का सेंक
मेहंदी
सूखने के बाद 3-4 लौंग तवे पर गर्म कर
लें। जब लौंग में
से धुआं उठने लगे तो अपनी हथेलियों
को पास ले जाकर कुछ
देर हाथों को सेकें और
हटा लें। ऐसा करने से मेहंदी के
रंग बहुत जल्दी गाढ़ा हो जाता है।
विक्स या आयोडेक्स
मेहंदी
हटने के तुरंत बाद
आप विक्स को हाथ-पैर
में लगा लें या फिर आयोडेक्स
का इस्तेमाल इसी तरह करें। इन्हें लगाकर हाथों में दस्तानें और पैरों में
मोजे पहनकर रहें। इससे हाथों को गर्माहट मिलती
है और मेहंदी का
रंग भी अच्छा खिलता
है।
कुछ जरूरी टिप्स
* मेहंदी लगवाने
के बाद वैक्सिंग, बॉडी पॉलिशिंग या स्क्रबिंग ना
करवाएं। इससे मेहंदी का रंग फीका
हो जाएगा। साथ ही बार-बार
साबुन, सैनेटाइजर का इस्तेमाल ना
करें।
* मेहंदी जल्दी
सूखाने के लिए ब्लो
ड्रायर का यूज न
करें क्योंकि गर्म हवा से हाथों-पैरों
मे दर्द हो सकती है।
* पानी से
धोने की बजाए रगड़कर
मेहंदी साफ करें। आप चाहे तो
बटर नाइफ से भी मेहंदी
उतार सकती हैं।
* मेहंदी हटने
पर तुरंत पानी से हाथ-पैर
नहीं धोने चाहिएं। इससे मेहंदी का रंग नहीं
चढ़ता।
* कम से
कम 6 घंटे बाद आप मेहंदी रचे
हाथों से पानी से
संबंधित काम कर सकती हैं।
लेकिन अब भी सरसों
या तिल का तेल लगाकर
फिर घरेलू काम शुरू करें। ऐसा करने से आपकी मेहंदी
गहरी रचेगी।
दोस्तों, इन सारे स्टेप्स के बाद जो आपकी मंहेदी का रंग खिलेगा वो देखने वाला होगा। आपको हमारे लेख में दिए गए टिप्स पसंद आये है तो अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours