हरियाली तीज सावन के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। 07 अगस्त 2024, बुधवार को हरियाली तीज (Hariyali teej 2024 date) का त्योहार मनाया जाएगा।
Hariyali
Teej 2024 Upay: करें हरियाली तीज पर ये 7 आसान उपाय, रिश्तों में बढ़ेगा प्रेम ही प्रेम |
हिंदू धर्म
में आने वाले हर व्रत और त्योहार का विशेष महत्व है। सावन के पवित्र माह में आने वाले
सभी व्रत बेहद खास होते हैं। ये पर्व मां पार्वती और महादेव के पुनर्मिलन की निशानी
है। इस दिन माता पार्वती की पूजा की जाती है।
महिलाओं को लिए हरियाली तीज का विशेष महत्व होता है। हरियाली तीज का व्रत अखंड सौभाग्य, सुखी दाम्पत्य जीवन और पति-पत्नी के बीच प्रेम भाव को बढ़ाने के लिए रखा जाता है। इस दिन सुहागिन महिलायें निर्जला व्रत रखती है, दुल्हन की तरह तैयार होकर मां पार्वती की पूजा कर सुखी वैवाहिक जीवन की और अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं। तो वहीं कुवांरी कन्याएं मनवांछित वर की प्राप्ति के लिए यह व्रत रखती हैं।
ज्योतिषयों के अनुसार इस बार हरियाली तीज पर रवि योग, परिघ योग और शिव योग (Hariyali Teej 2024 Yog) भी बन रहे है। साथ में हरियाली तीज के दिन ही पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र सुबह से लेकर रात 8 बजकर 30 मिनट तक रहेगा। ऐसे में इस दिन का महत्व और बढ़ गया है। हरियाली तीज के दिन आप अपने मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए कुछ आसान उपाय कर सकते हैं। इससे मनचाहे वर, सुखी दाम्पत्य जीवन और वैवाहिक जीवन की समस्याओं का समाधान हो सकता है और आपका वैवाहिक जीवन सुखमय बन सकता है।
हरियाली तीज
के दिन आप कुछ खास उपाय अपनाकर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति कर सकती हैं और अपने वैवाहिक
जीवन को सुखमय बना सकती हैं। तो आइये जानते हैं हरियाली तीज के लिये कुछ आसान उपाय-
शिव पार्वती की करें पूजा
जिन लोगों के दाम्पत्य जीवन में कोई समस्या है या पति-पत्नी में मेलजोल की कमी रहती है तो ऐसे में आपस में प्रेम बनाए रखने के लिए पति पत्नी हरियाली तीज के दिन साथ में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें। माता पार्वती को लाल फूल और शिव जी को सफेद फूल अर्पित करें। ऐसा करने से पति पत्नी में प्रेम बना रहेगा और साथ ही आपकी मनोकामना पूर्ण होगी।
मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिये
अपने लिये मनचाहे जीवनसाथी की मनोकामना की पूर्ति के लिये इस दिन माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करें और कम से कम घर मैं 11 दीपक जलायें अगर आप यह उपाय किसी शिव मंदिर में कर सकें तो ज्यादा अच्छा है। अगर आप मंदिर नहीं जा सकती तो घर पर तीज पूजा के लिए जो चौकी स्थापना की गई है, वहां पर यह उपाय करें।
पति-पत्नि
के बीच क्लेश दूर करने के लिए उपाय
अगर दांपत्य जीवन में पति-पत्नि के बीच ज्यादा लड़ाई होती है तो इस दिन माता पार्वती को 16 श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें। इस दिन दोनों को दूध में केसर मिलाकर माता पार्वती का अभिषेक करना चाहिए। इससे भी लाभ होगा। पति पत्नी के बीच समस्याएं भी दूर होंगी साथ ही आपसी प्रेम भी बढ़ेगा।
किसी कारणवश विवाह में देरी
किसी भी वजह से जिन लोगों के विवाह में देर हो रही है, वो लोग हरियाली तीज के दिन माता पार्वती को हल्दी की 11 गांठें अर्पित करें। ध्यान रखें शिव जी को हल्दी न चढ़ाएं क्योंकि शिव जी को हल्दी चढ़ाना वर्जित है। माता पार्वती की कृपा से आपकी इच्छा पूर्ण होगी।
सुखी वैवाहिक जीवन के लिए उपाय
हरियाली तीज
पर मां पार्वती को खीर का भोग लगाना चाहिए। फिर उसे प्रसाद के रूप में दोनों पति पत्नी
को साथ मिलकर खानी चाहिए।
संतान
सुख के लिए उपाय
अगर किसी
को संतान सुख में परेशानी उत्पन्न हो रही हो तो हरियाली तीज पर किसी गरीब कन्या को
भोजन खिलायें और उन्हें दक्षिणा या उपहार भी दें। माना जाता है कि ऐसा करने से आपको
पुण्य लाभ मिलता है और संतान सुख प्राप्त होता है।
ससुराल में प्रेम पाने के लिए उपाय
यदि
किसी महिला को अपने ससुराल
पक्ष के सदस्यों से
मान-सम्मान एवं प्रेम नहीं मिलता है तो हरियाली
तीज की पूजा के
बाद अपनी सास को हरियाली तीज
की थाली भेंट करें तथा उनका आशीर्वाद लें। सास को दी गई
थाली में से कुछ चीजें
सास से मांग लीजिए
या चुपके से निकाल लीजिए।
फिर इस सामान को
माता पार्वती को अर्पित कर
दीजिए।
Tags: 2024 me hariyali teej kab hai, date of hariyali teej in 2024, hariyali teej 2024 date and time, hariyali teej 2024 ekadashi, hariyali teej 2024 how to celebrate, hariyali teej 2024 images, hariyali teej 2024 kaise manaya jata, hariyali teej 2024 puja vidhi, hariyali teej 2024 quotes in hindi, hariyali teej 2024 sawan, hariyali teej 2024 upay, hariyali teej 2024 upay bataiye, hariyali teej 2024 upay gharelu, hariyali teej 2024 upay in hindi, hariyali teej 2024 upay latest, hariyali teej 2024 upay tips, hariyali teej aur raksha bandhan 2024, hariyali teej festival 2024, hariyali teej ke upay, हरियाली तीज का महत्व, हरियाली तीज मेहंदी डिजाइन, हरियाली तीज व्रत कैसे करे
Post A Comment:
0 comments so far,add yours