Important Tips: WhatsApp के जरिए हैकर्स ऐसे कर सकते हैं आपका बैंक अकाउंट साफ, बचने के लिए अपनाएं ये जरूरी टिप्स

कैसे बचायें अपने बैंक एकाउंट को - Online Whatsapp Hackers से


WhatsApp एक लोकप्रिय और उपयोग में आसान मैसेजिंग प्रोग्राम है। हम में से कई लोगों के लिए संचार का पसंदीदा माध्यम बन गया है, खासकर भारत में, इस सेवा के काफी उपयोगकर्ता हैं। WhatsApp का इस्तेमाल कर के hackers online fraud कर आपके ई-वॉलेट या बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं। लेकिन अगर आप WhatsApp इस्तेमाल करते समय इन बातों का ध्यान रखें तो आप ऑनलाइन फ्रॉड से आसानी से बच सकते हैं।

Instant Messaging App Whatsapp अब सिर्फ मैसेज करने तक ही सीमित नहीं रह गया है। इसमें अब बहुत सारे New Features आ गए है। जैसे कि यूजर्स अपनी लोकेशन बताने से लेकर पेमेंट तक इसके जरिए कर सकते हैं। इसलिए इतने पॉपुलर होने के साथ ही हैकर्स की भी इस पर नजर रहती है। इस ऐप के जरिए ऑनलाइन बैंक फ्रॉड हो सकता है और साथ ही हैकर्स ई-वॉलेट अकाउंट और यूपीआई को भी हैक कर सकते हैं। अगर आप चाहते हैं आप WhatsApp के जरिए हैकर्स का निशाना न बनें तो आपको इन निम्नलिखित महत्वपूर्ण बातों का ध्यान अवश्य रखना होगा।

तो आइए जानते हैं इनके बारे में- 


ऐसे बचें हैकर्स के निशाने से-

अगर कोई अनजान व्यक्ति आपसे सम्पर्क करे तो उसको रिप्लाई ना करें ना ही किसी तरह के शेयर किये हुए लिंक को ओपन करें।

किसी से कभी भी अपनी बैंक डिटेल शेयर ना करें। ना ही किसी से अपना डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड का पिन और इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड शेयर करें।

अगर किसी नए नंबर से कोई मीडिया फाइल आए है तो उसे कभी डाउनलोड ना करें। हो सकता है उस फाइल में कोई वायरस हो जिससे आपका अकाउंट हैक हो सकता है।

आप अपने फोन में ऑटो डाउनलोड (Auto download) डिसेबल (Disable) करें। WhatsApp की सेटिंग्स में जाकर डेटा (Data) और स्टोरेज यूसेज (Storage Usage) में जाकर सेटिंग्स (Setting) चेंज कर लें। इससे कोई भी फाइल अपने आप डाउनलोड नहीं होगी।

कोई भी छोटा-बड़ा कैश ट्रांजेक्शन वो चाहे बैंक अकाउंट से किया हो या ईवॉलेट उसके लिए फोन में जो OTP आता है उसे किसी के साथ शेयर ना करें और इस्तेमाल करने के बाद उसे अपने फोन से delete कर दे।

अगर आपका फोन खो जाये तो सबसे पहले WhatsApp डीएक्टिवेट करें। इसके लिये आप support@whatsapp.com ईमेल कर सकते हैं या किसी दूसरे फोन से WhatsApp में लॉगिन करके फिर WhatsApp डिलीट या डीएक्टिवेट कर सकते हैं।

अपना फोन बदलने पर पहले फोन की सेटिंग्स में जाकर फोन का सारा डेटा डिलीट कर दें और उसे फैक्ट्री वर्जन पर रीसेट कर दें ताकि आपकी जानकारी सेफ रहे।

अनजान या पब्लिक वाई-फाई यूज करने से बचें इससे हैकिंग के चांस बढ़ जाते हैं। कई बार हैकर्स वाई-फाई से आपके फोन को हैक ऑनलाइन फ्रॉड कर सकते हैं।

हम उम्मीद करते है इन बताये गये तरीकों से आप अपने bank account को hackers से बचा सकेंगे। आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा हमें जरूर बताये।










Tags: can whatsapp be hacked by hackers, hackers in whatsapp web, hackers through whatsapp, hackers using whatsapp, how can i protect my whatsapp from hackers, how to avoid whatsapp hackers, how to protect whatsapp account from hackers, how to safe whatsapp from hackers, how to save your bank account from whatsapp hackers, how to save your bank account from whatsapp hakers by email, how to save your bank account from whatsapp hakers by phone number, how to save your bank account from whatsapp hakers code, how to save your bank account from whatsapp hakers computer, how to save your bank account from whatsapp hakers contacts, how to save your bank account from whatsapp hakers gmail, how to save your bank account from whatsapp hakers group, how to save your bank account from whatsapp hakers in hindi, how to save your bank account from whatsapp hakers in india, online whatsapp hackers hindi, कैसे बचाएं अपने बैंक अकाउंट को - online whatsapp hackers से






____
 99advice.com provides you with all the articles pertaining to Travel, Astrology, Recipes, Mythology, and many more things. We would like to give you an opportunity to post your content on our website. If you want, contact us for the article posting or guest writing, please approach on our "Contact Us page."
Share To:

Sumegha Bhatnagar

I am an independent writer and blogger from Delhi. I Completed my graduation and masters in Hindi Honors from Delhi University. After that, I pursued an M.B.A. from IMT Ghaziabad. I blog, I write, I inform @WWW.99ADVICE.COM Here, I delve into the worlds of travel, fashion, relationships, spirituality, mythology, food, technology, and health. Explore stunning destinations, stay trendy with fashion insights, navigate the intricacies of relationships, ponder spiritual matters, unravel ancient myths, savor culinary delights, stay updated on tech innovations, and prioritize your well-being with health tips and many more fun topics!! Join me as we explore these diverse topics together!

Post A Comment:

0 comments so far,add yours