August 2021
जन्माष्टमी 2024 विशेष: रंगोली डिजाइन

जन्माष्टमी 2024 विशेष: रंगोली डिजाइन

जन्माष्टमी का उत्सव पूरे भारत में बहुत आनंद और आध्यात्मिकता के साथ मनाया जाता है। हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान विष्णु ने इसी दिन भगवान कृष्ण के रूप में पुनर्जन्म लिया था और उस दिन को हिंदू चंद्र माह के अनुसार गिना जाता है। इस वर्ष, ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार, श्री कृष्ण जन्माष्टमी, अर्थात कृष्ण जयंती का उत्सव 26 अगस्त को मनाया जाएगा। कृष्ण जन्माष्टमी को गोकुलाष्टमी के रूप में भी जाना जाता है। इस अवसर पर, कई घरों में कृष्ण की पूजा की जाती है और पूरे दिन उपवास किया जाता है।


जन्माष्टमी की तैयारी पूरे देश में जोर-शोर से चल रही है। घर से लेकर बड़े-बड़े मंदिरों में नई-नई तरह से सजावट की जा रही है। कहीं फूलों की खबूसरत कलाकारी की गई है, तो कहीं छप्पन भोग से कान्हा को सजाने की तैयारी है। लोग घरों में अपने मंदिर को सजाने के लिए पूरे उत्साह से लगे हुए हैं। इस सजावट में खूबसूरत रंगोली से चार चांद लगा सकते हैं। त्योहारों में पूजा-पाठ के अलावा रंगोली बनाने की भी प्रथा है, जोकि अधिकांश भारतीय समारोहों का एक शुभ हिस्सा भी है। 


किसी भी समारोह या उपवास में रंगोली का विशेष स्थान है। दरवाजे के बाहर या भगवान के सामने एक छोटी सी रंगोली भी घर में चेतना और उत्साह का वातावरण बनाने के लिए बहुत अच्छा काम करती है। रंगोली न केवल फर्श पर बनाए गए रंगीन पैटर्न हैं, बल्कि उन्होंने भारत के समृद्ध भारतीय रीति-रिवाजों और संस्कृति को बिखेर दिया है। वहीं, वास्तु के अनुसार, दहलीज पर बनी रंगोली घर की नेगेटिव एनर्जी को दूर करती है।


आज के कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर, आप भी श्रीकृष्ण के जन्म को इतनी सरल और सुंदर रंगोली बनाकर मना सकते हैं। यह रंगोली डिज़ाइन जिसमें स्वयं भगवान शामिल हैं, बहुत ही आकर्षक है। भगवान कृष्ण से संबंधित कई और तत्व जैसे बांसुरी, मोरपंख, मटका, दही-हांडी आदि हैं जिन्हें रंगोली डिजाइनों के लिए भी एकीकृत किया जा सकता है। इसके लिए आप बड़े रंगोली बोर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। 


रंगोली से अपना घर और मंदिर सजाने के यहां हम कुछ डिजाइन दे रहे हैं, जो आपके काम जरूर आएंगे। तो आइए कृष्ण जन्माष्टमी के लिए कुछ बेहतरीन रंगोली डिजाइन देखें।


जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण की प्रिय बांसुरी रंगोली डिजाइन भी बेस्ट ऑप्शन है।


जन्माष्टमी विशेष: रंगोली डिजाइन

Janmashtami Special: Rangoli Designs

जन्माष्टमी विशेष: रंगोली डिजाइन

मोर पंख रंगोली डिजाइन भी जन्माष्टमी उत्सव के लिए परफेक्ट है।


Janmashtami Special: Rangoli Designs

जन्माष्टमी विशेष: रंगोली डिजाइन


Janmashtami Special: Rangoli Designs



Janmashtami Special: Rangoli Designs

जन्माष्टमी 2024 विशेष: रंगोली डिजाइन




इस रंगोली में बना लटकता हुआ बर्तन दही-हांडी के उत्सव को दर्शाता है जो जन्माष्टमी के समय कई क्षेत्रों में मनाया जाता है।


जन्माष्टमी विशेष: रंगोली डिजाइन

जन्माष्टमी विशेष


भगवान के कृष्ण के चरणों को दर्शाता हुआ रंगोली डिजाइन।


Janmashtami Special


Janmashtami Latest Rangoli Designs

Rangoli Designs


माखन की मटकी वाला रंगोली डिजाइन 


Janmashtami Special: Rangoli Designs





जन्माष्टमी : रंगोली डिजाइन


जन्माष्टमी रंगोली डिजाइन



आप सभी को हमारी तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ।।







Tags: Janmashtami 2024, Rangoli design, easy rangoli design, latest rangoli design for Janmashtami, Beautiful rangoli design for Janmashtami, festival







____ 
 99advice.com provides you with all the articles pertaining to Travel, Astrology, Recipes, Mythology, and many more things. We would like to give you an opportunity to post your content on our website. If you want, contact us for the article posting or guest writing, please approach on our "Contact Us page."

कैसे बचायें अपने बैंक एकाउंट को - Online Whatsapp Hackers से


WhatsApp एक लोकप्रिय और उपयोग में आसान मैसेजिंग प्रोग्राम है। हम में से कई लोगों के लिए संचार का पसंदीदा माध्यम बन गया है, खासकर भारत में, इस सेवा के काफी उपयोगकर्ता हैं। WhatsApp का इस्तेमाल कर के hackers online fraud कर आपके ई-वॉलेट या बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं। लेकिन अगर आप WhatsApp इस्तेमाल करते समय इन बातों का ध्यान रखें तो आप ऑनलाइन फ्रॉड से आसानी से बच सकते हैं।

Instant Messaging App Whatsapp अब सिर्फ मैसेज करने तक ही सीमित नहीं रह गया है। इसमें अब बहुत सारे New Features आ गए है। जैसे कि यूजर्स अपनी लोकेशन बताने से लेकर पेमेंट तक इसके जरिए कर सकते हैं। इसलिए इतने पॉपुलर होने के साथ ही हैकर्स की भी इस पर नजर रहती है। इस ऐप के जरिए ऑनलाइन बैंक फ्रॉड हो सकता है और साथ ही हैकर्स ई-वॉलेट अकाउंट और यूपीआई को भी हैक कर सकते हैं। अगर आप चाहते हैं आप WhatsApp के जरिए हैकर्स का निशाना न बनें तो आपको इन निम्नलिखित महत्वपूर्ण बातों का ध्यान अवश्य रखना होगा।

तो आइए जानते हैं इनके बारे में- 


ऐसे बचें हैकर्स के निशाने से-

अगर कोई अनजान व्यक्ति आपसे सम्पर्क करे तो उसको रिप्लाई ना करें ना ही किसी तरह के शेयर किये हुए लिंक को ओपन करें।

किसी से कभी भी अपनी बैंक डिटेल शेयर ना करें। ना ही किसी से अपना डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड का पिन और इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड शेयर करें।

अगर किसी नए नंबर से कोई मीडिया फाइल आए है तो उसे कभी डाउनलोड ना करें। हो सकता है उस फाइल में कोई वायरस हो जिससे आपका अकाउंट हैक हो सकता है।

आप अपने फोन में ऑटो डाउनलोड (Auto download) डिसेबल (Disable) करें। WhatsApp की सेटिंग्स में जाकर डेटा (Data) और स्टोरेज यूसेज (Storage Usage) में जाकर सेटिंग्स (Setting) चेंज कर लें। इससे कोई भी फाइल अपने आप डाउनलोड नहीं होगी।

कोई भी छोटा-बड़ा कैश ट्रांजेक्शन वो चाहे बैंक अकाउंट से किया हो या ईवॉलेट उसके लिए फोन में जो OTP आता है उसे किसी के साथ शेयर ना करें और इस्तेमाल करने के बाद उसे अपने फोन से delete कर दे।

अगर आपका फोन खो जाये तो सबसे पहले WhatsApp डीएक्टिवेट करें। इसके लिये आप support@whatsapp.com ईमेल कर सकते हैं या किसी दूसरे फोन से WhatsApp में लॉगिन करके फिर WhatsApp डिलीट या डीएक्टिवेट कर सकते हैं।

अपना फोन बदलने पर पहले फोन की सेटिंग्स में जाकर फोन का सारा डेटा डिलीट कर दें और उसे फैक्ट्री वर्जन पर रीसेट कर दें ताकि आपकी जानकारी सेफ रहे।

अनजान या पब्लिक वाई-फाई यूज करने से बचें इससे हैकिंग के चांस बढ़ जाते हैं। कई बार हैकर्स वाई-फाई से आपके फोन को हैक ऑनलाइन फ्रॉड कर सकते हैं।

हम उम्मीद करते है इन बताये गये तरीकों से आप अपने bank account को hackers से बचा सकेंगे। आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा हमें जरूर बताये।










Tags: can whatsapp be hacked by hackers, hackers in whatsapp web, hackers through whatsapp, hackers using whatsapp, how can i protect my whatsapp from hackers, how to avoid whatsapp hackers, how to protect whatsapp account from hackers, how to safe whatsapp from hackers, how to save your bank account from whatsapp hackers, how to save your bank account from whatsapp hakers by email, how to save your bank account from whatsapp hakers by phone number, how to save your bank account from whatsapp hakers code, how to save your bank account from whatsapp hakers computer, how to save your bank account from whatsapp hakers contacts, how to save your bank account from whatsapp hakers gmail, how to save your bank account from whatsapp hakers group, how to save your bank account from whatsapp hakers in hindi, how to save your bank account from whatsapp hakers in india, online whatsapp hackers hindi, कैसे बचाएं अपने बैंक अकाउंट को - online whatsapp hackers से






____
 99advice.com provides you with all the articles pertaining to Travel, Astrology, Recipes, Mythology, and many more things. We would like to give you an opportunity to post your content on our website. If you want, contact us for the article posting or guest writing, please approach on our "Contact Us page."

Nag panchami 2024: काल सर्प दोष के उपाय

Nag Panchami - kaal sarp dosh ke upay

विशेष बातें

भगवान विष्णु और शिव जी का संबंध नागों से है इसलिए नागों को पूजनीय माना गया है।

भगवान विष्णु की शैय्या शेषनाग हैं वही भगवान शिव के गले में वासुकी नाग हैं।

ऐसे में नागों के पूजन से श्री हरि और महादेव की कृपा पाई जा सकती है।

सावन में नागों का पूजन करने से नाग दंश का भय नहीं रहता है।

काल सर्प दोष से भी मुक्ति मिल जाती है।


सावन मास का पवित्र महीना चल रहा है। इसी माह में नाग पंचमी के पर्व को मनाया जाता है। सनातन या हिन्दू धर्म में नागों को बहुत शुभ माना गया है, कहा जाता है कि नागों की पूजा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं तथा भक्तों की मनोकामनाओं को पूरा करते हैं। हर वर्ष नाग पंचमी का पर्व श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर मानाया जाता है। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, यह तिथि अक्सर जुलाई या अगस्त महीने में पड़ती है। इस साल 09 अगस्त 2024 शुक्रवार को शुक्ल पक्ष की पंचमी को नागपंचमी का त्यौहार मनाया जाएगा।

नाग पंचमी (Nag panchami) के दिन नाग देवता (Nag Devta) या सर्प देवता की पूजा की जाती है और उन्हें दूध से स्नान कराया जाता है। मान्यताओं के अनुसार नाग पंचमी के दिन रूद्राभिषेक (Rudrabhishek) करने से कालसर्प दोष (Kaal Sarp Dosh) से मुक्ति मिलती है। इस दिन व्रत रखा जाता है। भगवान शिव को नाग बहुत प्रिय हैं। इसलिए नाग देवता वासुकि भगवान शिव के गले की शोभा बढ़ाते हैं। दूसरी भगवान विष्णु भी शेषनाग पर खुद को विराजमान किए हुऐ हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार पौराणिक काल से ही सर्पों को देवता के रूप में पूजा जाता रहा है। इसलिए नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा आराधना से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है।

हिन्दू धर्म मेँ मान्यता है कि इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने कालिया नाग का अहंकार तोड़ा था। नाग पंचमी के पर्व पर नाग देव को दूध से स्नान कराया जाता है। ऐसा माना जाता है कि नाग पंचमी के दिन नाग देवता की आराधना करने से भक्तों को उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है। 


तो आइए जानते हैं साल 2024 में नाग पंचमी कब है। नाग पंचमी की पूजा का शुभ मुहूर्त क्या रहेगा।


नाग पंचमी शुभ मुहूर्त

नाग पंचमी पर्व: 09 अगस्त 2024 दिन शुक्रवार

पंचमी तिथि प्रारंभ: 09 अगस्त 2024 दिन शुक्रवार को सुबह 00:36 बजे यानी 08 अगस्त रात 12.36  बजे से

पंचमी तिथि समापन: 10 अगस्त 2024 दिन शनिवार को सुबह 03.14 बजे तक

नाग पंचमी 2023 पूजा मुहूर्त: सुबह 05.47 - सुबह 08.27

पूजन की अवधि: 02 घण्टे 40 मिनट


नाग पंचमी का महत्व

सावन में नाग देवता के साथ भगवान शिव की पूजा और रूद्राभिषेक करना शुभ माना गया है। नाग पंचमी को नाग देवता की पूजा करने से कालसर्प दोष दूर होता है। इस दिन नाग देवता की विधि-विधान से पूजा करने से घर में सुख, शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है।

नाग पंचमी पर इन नागों को विशेष रूप से दूध अर्पित किया जाता है। हिंदू धर्म शास्त्र के अनुसार इन बारह नागों की पूजा का विशेष रूप से महत्व माना जाता है। इन नागों के नाम इस प्रकार हैं अनन्त, वासुकि, शेष, पद्म, कम्बल, कर्कोटक, अश्वतर, धृतराष्ट्र, शङ्खपाल, कालिया, तक्षक और पिङ्गल नाग हैं।

Nag Panchami - kaal sarp dosh ke upay


काल सर्प दोष के उपाय:

नाग पंचमी के दिन भगवान शिव का अभिषेक करते समय उन्हें चांदी के नाग और नागिन का जोड़ा चढ़ाएं। 

इस दिन किसी सपेरे से नाग नागिन का जोड़ा खरीदकर उसे जंगल में मुक्त करवाएं।

नव नाग स्तोत्र का 108 बार पाठ करें। अपने वजन के बराबर कोयले पानी में बहाएं।

नाग पंचमी के दिन पीपल के पेड़ के नीचे दूध रखें और बहते हुए जल में 11 नारियल प्रवाहित करें।

नाग पंचमी के दिन रुद्राभिषेक करने से भी कालसर्प दोष को कम किया जा सकता है।

कालसर्प दोष से पीड़ित लोगों को नाग पंचमी के दिन नाग की विधि विधान पूजा करनी चाहिए। इसके अलावा नाग गायत्री मंत्र- ‘ नवकुलाय विद्यमहे विषदंताय धीमहि तन्नो सर्प: प्रचोदयात् का जाप करें।

नागपंचमी के दिन किसी ऐसे शिव मंदिर में जाएं जहां नाग हो। वहां जाकर चांदी के नाग को प्रतिष्ठित कराकर नाग चढ़ाएं।

नागपंचमी में भगवान शिव के मंदिर में जाकर गुलाब इत्र चढ़ाएं और स्वंय भी रोज वही इत्र लगाएं।

नागपंचमी के दिन शिवलिंग पर चंदन तथा चंदन का इत्र लगांए।

नागपंचमी को शिव मंदिर की सफाई, मरम्मत तथा पुताई करवाएं।

इस दिन शिवजी को विजया, अर्क पुष्प, धतूर पुष्प, फल चढ़ाएं तथा दूध से रुद्राभिषेक करवाएं।






Tags: 2024 ka nag panchami kis din hai, 2024 नाग पंचमी कब है, about nag panchami festival, festival information nag panchami, kaal sarp dosh ka nivaran, kaal sarp dosh ke upay in hindi, kaal sarp dosh nivaran on nag panchami, kaal sarp dosh puja on nag panchami, nag panchami 2024, nag panchami 2024 date and time, nag panchami 2024 hindu calendar, nag panchami 2024 images, nag panchami 2024 in sawan, nag panchami 2024 kaal sarp dosh ke upay, nag panchami 2024 panchang, nag panchami 2024 shubh muhurat, nag panchami 2024 कालसर्प दोष के उपाय, nag panchami and kaal sarp dosh, nag panchami ke upay, nag panchami pooja vidhi, subh nag panchami, when is nag panchami 2024, when is nag panchami in 2024, कालसर्प दोष का निवारण कहां होता है, कालसर्प दोष के उपाय बताइए, नाग पंचमी का मंत्र, नाग पंचमी का महत्व, नाग पंचमी के उपाय




____

 99advice.com provides you with all the articles pertaining to Travel, Astrology, Recipes, Mythology, and many more things. We would like to give you an opportunity to post your content on our website. If you want, contact us for the article posting or guest writing, please approach on our "Contact Us page."