गणेश चतुर्थी पर करे यह सरल सा उपाय… पाये धन-दौलत, सुख-समृद्धि, सफलता, सौभाग्य, ऐश्वर्य
गणेश चतुर्थी 2024
गणेश चतुर्थी या संकष्टी चतुर्थी हिंदू धर्म का एक प्रसिद्ध त्यौहार है। हिंदू मान्यता के अनुसार किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है। घर में कोई भी बड़ा त्यौहार हो या कुछ ख़ास सबसे पहले गणेश पूजन होता है। भारत में हर साल आने वाला श्री गणेश उत्सव इस बार 07 सितंबर 2024 से शुरू हो रहा है।
हिन्दू धर्म में गणेश चतुर्थी का बहुत अधिक महत्व माना जाता है। हिन्दू धर्म शास्त्रों के अनुसार, भादो माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान श्री गणेश का जन्म हुआ था। ऐसी मान्यता है कि यदि इस दिन पूर्ण श्रद्धा के साथ भगवान गणेश की पूजा अर्चना की जाए और इसके साथ कुछ उपाय भी किये जायें तो विघ्नहर्ता श्रीगणेश जी अति शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं।
आज हम लेकर आए हैं समस्त पूजा विधि के साथ एक पौराणिक प्रयोग जिसे करने से आपके सारे काम सफल हो सकते हैं। इसके लिए आपको एक धागा, डोरी या मौली की आवश्यकता है और उपाय के लिए इसका ही प्रयोग करना है। आइए जानते हैं इसका पूरा प्रयोग…
* आपको सबसे पहले गणेश चतुर्थी के दिन ब्रह्म मूहर्त में उठकर स्नान करना है और शुद्ध कपड़े पहन लेना है। अगर हो सके तो लाल रंग के वस्त्र पहन ले क्योंकि लाल रंग के वस्त्र पहनना अति शुभ होता है।
* अब आप गणपति का पूजन करने के लिए शुद्ध आसन पर बैठ जायें। अपना मुख पूर्व अथवा उत्तर दिशा की तरफ करके बैठे।
* अब इसके बाद पंचामृत से श्री गणेश को स्नान करायें। अब इसके बाद आप गणेश जी को केसरिया चंदन, अक्षत, दूर्वा अर्पित कर कपूर जलाकर उनकी पूजा करें। उनको मोदक यी लड्डू अर्पित करें और आप उन्हें लाल रंग के पुष्प चढ़ाये जो उन्हें बहुत अच्छे लगते हैं। आप गणेश जी की पूजा करते समय गुड़हल के फूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा बताया गया हैै कि गुड़हल के फूल से गणेश जी बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्त पर अपनी कृपा बरसाते हैं। इसके बाद उनकी आरती कर उन्हें प्रसन्न कर दे।
इसी के बाद आप श्री गणेश जी का श्री स्वरूप ईशाण कोण में स्थापित करें और उनका श्री मुख पश्चिम की ओर रहे इस बात का ध्यान रखे। अब आप एक सूत का कच्चा धागा लें। आप उस धागे पर 7 गांठ लगा दे और उसे बप्पा के चरणों में रख दें। इसके बाद यह ध्यान रखे कि विसर्जन से पूर्व उस धागे को आपने अपने पर्स में रखना है। ऐसा उपाय करने से धन-दौलत, सुख-समृद्धि, सफलता, सौभाग्य, ऐश्वर्य और यश-कीर्ति हर समय आपके साथ बनी रहेगी।
नोट-
अगर आपके पास गणेश जी की मूर्ति नहीं है तो पूजा स्थान पर एक सुपारी रख दें और पूजा करें।
इसके अलावा यह भी ध्यान रखें कि गणेश जी की पूजा में तुलसी के पत्ते का इस्तेमाल नहीं किया जाता है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours