शनिदेव जी ग्रहों के
न्यायाधीश और दंडाधिकारी हैं। शनिदेव व्यक्ति को उसके शुभ अशुभ कर्मों के अनुसार फल
प्रदान करते हैं। वह अपने न्याय और कठोर दंड के लिए प्रसिद्ध है। ऐसे में कहा जाता
है कि शनिदेव प्रसन्न होने पर राज्य दे देते हैं और रुष्ट होने पर उसे छीन भी लेते
हैं। शनिदेव का चरित्र भी असल में, कर्म और सत्य को जीवन में अपनाने की ही प्रेरणा
देता है।
शनि देव भी भगवान शिव जी
की तरह शीघ्र प्रसन्न होते हैं। उन्हें पूजन में कुछ विशेष चीजें अर्पित करने से वह
प्रसन्न हो कर शुभ परिणाम देने लगते हैं। सात्विक और सदाचारी लोगों को शनि देव से भयभीत
होने की आवश्यकता नहीं है। अगर जीवन में परोपकार और शास्त्रों की कुछ बातों का ध्यान
रखें तो शनि देव कभी कुपित नहीं होते।
यह कहा जाता है कि अगर शनिदेव किसी पर गुस्सा हो जाएं तो व्यक्ति
को कई प्रकार की परेशानियां हो सकती हैं। यदि किसी व्यक्ति पर शनि की ढैया या साढ़ेसाती
हो या फिर कुंडली में शनि के अशुभ प्रभाव के कारण वो किसी रोग से पीड़ित है तो अगर
वे इन उपायों को आजमाते हैं तो उसे शनिदेव की विशेष कृपा की प्राप्ति होती है और सारे
कष्ट दूर हो जाते हैं।
नौ ग्रहों में सबसे खतरनाक गुस्सा शनिदेव का माना जाता है। लोग इन्हें
शांत रखने के लिए न जाने क्या-क्या उपाय करते हैं। कहा जाता है कि जिसकी कुंडली में
यह ग्रह गलत भाव में होता है, उसके कष्टों की कोई सीमा नहीं होती है। मगर अच्छे भाव
में इनकी मौजूदगी व्यक्ति को हर सुख और वैभव से संपन्न भी बना देती है।
श्यामवर्णी शनिदेव को काले ही रंग वाले पशु पक्षी अति प्रिय हैं,
पक्षियों में शनि का प्रिय है कौवा और जानवरों में उन्हें प्रिय है काले रंग का कुत्ता
और काले हाथी। काला कुत्ता भगवान काल भैरव की भी सवारी माना जाता है।
अधिकांश लोग शनि देव को बुरा मानते हैं क्योंकि शनि देव की वक्र
दृष्टि से कार्य में बाधायें आती हैं। अगर जीवन में परोपकार और शास्त्रों की कुछ बातों
का ध्यान रखें तो शनि देव कभी कुपित नहीं होते। तो आइए आज हम आपको बताते हैं कुछ खास उपाय जिनसे शनि देव को प्रसन्न किया जा
सकता है।
खास 18 उपाय:
1. शनिवार के
दिन सूर्यौदय से पहले पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दिया जला कर पूजा करें
और पेड़ पर सरसो का तेल चढ़ाये। इसके बाद उसी पीपल के पेड़ की 7 बार परिक्रमा करें।
ऐसा करने से शनि देव जल्दी ही प्रसन्न हो जाते हैं।
2. शनि के दुष्प्रभाव
को दूर करने के लिए शनिवार के दिन काली गाय की सेवा करें। पहली रोटी उसे खिलाएं, सिंदूर
का तिलक लगाएं, सींग में मौली (कलावा या रक्षासूत्र) बांधे और फिर मोतीचूर के लड्डू
खिलाकर उसके चरण स्पर्श करें।
3. शनिवार को
पूजा करते समय, शनि देव से मुक्ति पाने के लिये उनके नाम का 108 बार जप करें और नाम
इस प्रकार हैं – कोणस्थ, पिंगल, बभ्रु, कृष्ण, रौद्रान्तक, यम, सौरि, शनैश्चर, मंद,
पिप्पलाश्रय।
4. शनिवार वाले
दिन ही एक कटोरी में सरसों का तेल डालकर उसमें अपना चेहरा देखें और फिर इस तेल को दान
कर दें। इससे भी आपकी शनि दशा में सुधार आता है। शनिवार वाले दिन शनि मंदिर में जाकर
शनि चालीसा और शनि मंत्रों का पाठ भी करें।
5. ऐसा माना
जाता है कि हनुमान जी का पूजन करने से व्यक्ति को शनि दोषों का सामना नहीं करना पड़ता।
अतः प्रत्येक शनिवार हनुमान चालीसा का पाठ करें। क्योंकि बंदरों को हनुमान जी का रूप
मानते हैं, इसलिए बंदरों को गुड़ और चने खिलाएं।
6. दोनों समय
भोजन में काला नमक और काली मिर्च का प्रयोग करें।
7. यदि शनि की
अशुभ दशा चल रही हो तो मांस-मदिरा का सेवन न करें।
8. भगवान हनुमान
और शनि दोनों का प्रसन्न करने का यह दिन होता है। शनिवार के दिन शनिदेव का व्रत और
पूजन करें। संध्या को हनुमान जी की भक्ति करें।
9. प्रतिदिन
पूजा करते समय महामृत्युंजय मंत्र ॐ नमः शिवाय
का जाप करें। शनि के दुष्प्रभावों से मुक्ति मिलती है।
10. शनिवार के
दिन शनि महाराज को नीले रंग का अपराजिता फूल चढ़ाएं और काले रंग की बाती और तिल के
तेल से दीप जलाएं। साथ ही शनिवार के दिन महाराज दशरथ का लिखा शनि स्तोत्र पढ़ें।
11. शनि ढैया
के शमन के लिए शुक्रवार की रात्रि में 8 सौ ग्राम काले तिल पानी में भिगो दें और शनिवार
को प्रातः उन्हें पीसकर एवं गुड़ में मिलाकर 8 लड्डू बनाएं और किसी काले घोड़े को खिला
दें। आठ शनिवार तक यह प्रयोग करें।
12. शनिदेव की
कृपा पाने के लिए अपने माता-पिता का सम्मान और उनकी सेवा करें। यदि आप अपने माता-पिता
से दूर रहते हैं तो उन्हें फोन से या फिर मन ही मन प्रतिदिन प्रणाम करें।
13. यदि शनि की
साढ़ेसाती से ग्रस्त हैं तो शनिवार को अंधेरा होने के बाद पीपल पर मीठा जल अर्पित कर
सरसों के तेल का दीपक और अगरबत्ती लगाएं और वहीं बैठकर क्रमशः हनुमान, भैरव और शनि
चालीसा का पाठ करें और पीपल की सात परिक्रमा करें।
14. शनि कृपा
पाने के सबसे सरल तरीका है की अपने घर की छत पर कौओं को शनिवार के दिन काले गुलाब जामुन
खिलाये और शनि भगवान की महिमा का गुणगान करें।
15. शनि देव को
खुश करने के लिए हर शनिवार को काले तिल के साथ आटा और शक्कर मिला लें और उसे चींटियों
को खाने के लिये छोड़ दें।
16. यह कहा जाता
है कि शनिवार के दिन दान जरुर करना चाहिए। अतः इस दिन काले तिल, काला कपड़ा, काला कंबल,
लोहे के बर्तन, काली उदड़ की दाल का दान करना चाहिए।
17.शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए एक रोटी पर सरसों का
तेल लगा कर काले कुत्ते को खिलाएं।
18. शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा करें
और इसके साथ ही शनि मंत्र ऊँ शं शनैश्चराय
नमः का रुद्राक्ष की माला से 108 बार जप करें। ऐसा हर शनिवार करें, जिससे आपके
सिर से शनिदेव का साया हट जाए।
Tags:
about lord shani dev, images of shani dev ji, kaise kare shani dev ko prasan, photo of god shani dev, shani dev ko khush karne ka achuk upay, shani dev ko prasaan karne ke upay totke, shani dev ko prasan karne ke liye upay bataye, shani dev ko prasan karne ke saral upay, shani dev puja, shani dev quora, shani dev temple, कैसे करे शनि देव को प्रसन्न खास उपाय in hindi, कैसे करे शनि देव को प्रसन्न खास उपाय बताइए, कैसे करे शनि देव को प्रसन्न खास उपाय बताओ, कैसे करें शनिदेव को प्रसन्न, शनि देव कथा, शनि देव की महिमा, शनि देव को कैसे खुश करे, शनि देव को प्रसन करने के उपाय इन हिंदी, शनि देव जी का वाहन, शनि देव जी के मंत्र, शनिदेव hd wallpaper
____
99advice.com provides you with all the articles pertaining to Travel, Astrology, Recipes, Mythology, and many more things. We would like to give you an opportunity to post your content on our website. If you want, contact us for the article posting or guest writing, please approach on our "Contact Us page."
Post A Comment:
0 comments so far,add yours