बुद्ध पूर्णिमा को वैशाख पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन गौतम बुद्ध की जयंती और उनका निर्वाण दिवस भी है। इस साल 23 मई 2024 को मनाई जाएगी।
बुद्ध पूर्णिमा की मान्यताएं-
◆ बताया जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु ने अपना 9वां अवतार लिया था। ये अवतार भगवान बुद्ध के नाम से लोकप्रिय है। कहते हैं कि बुद्ध पूर्णिमा के दिन लिया स्नान कई जन्मों के पापों का नाश करता है।
◆ इसी दिन को सत्य विनायक पूर्णिमा के तौर पर भी मनाया जाता है। मान्यता है कि भगवान कृष्ण के बचपन के दोस्त सुदामा गरीबी के दिनों में उनसे मिलने पहुंचे। इसी दौरान जब दोनों दोस्त साथ बैठे थे, तो कृष्ण ने सुदामा को सत्यविनायक व्रत का विधान बताया था। सुदामा ने इस व्रत को विधिवत किया और उनकी गरीबी नष्ट हो गई।
◆ इस दिन धर्मराज की पूजा करने की भी मान्यता है। कहते हैं कि सत्यविनायक व्रत से धर्मराज खुश होते हैं। माना जाता है कि धर्मराज मृत्यु के देवता हैं इसलिए उनके प्रसन्न होने से अकाल मौत का ड़र कम हो जाता है।
◆ हिंदू मान्यता के अनुसार बुद्ध पूर्णिमा के दिन पांच या सात ब्राह्मणों को मीठे तिल दान करने चाहिए। ऐसा करने से पापों का नाश होता है।
◆ मान्यता तो यह भी है कि बुद्ध पूर्णिमा के दिन अगर एक समय भोजन करके पूर्णिमा, चंद्रमा या सत्यनारायण का व्रत किया जाए, तो जीवन में कोई कष्ट नहीं होता।
Happy Buddh Purnima !!
|
Tags: buddha purnima 2024, buddha purnima 2024 time, buddha purnima about, buddha purnima celebrates the birth of, buddha purnima holiday in india, buddha purnima festival information in hindi, buddha purnima kya hai, buddha purnima this year, buddha purnima/vesak, बुद्ध पूर्णिमा कब की है, बुद्ध पूर्णिमा का महत्व wikipedia, budh purnima celebration, बुद्ध पूर्णिमा कब मनाया जाता है, बुद्ध पूर्णिमा का महत्व, बुद्ध पूर्णिमा क्यों मनाई जाती है
____
99advice.com provides you with all the articles pertaining to Travel, Astrology, Recipes, Mythology, and many more things. We would like to give you an opportunity to post your content on our website. If you want, contact us for the article posting or guest writing, please approach on our "Contact Us page."
Post A Comment:
0 comments so far,add yours