May 2019
कैसे करे शनि देव को प्रसन्न - 18 खास उपाय


शनिदेव जी ग्रहों के न्यायाधीश और दंडाधिकारी हैं। शनिदेव व्यक्ति को उसके शुभ अशुभ कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं। वह अपने न्याय और कठोर दंड के लिए प्रसिद्ध है। ऐसे में कहा जाता है कि शनिदेव प्रसन्न होने पर राज्य दे देते हैं और रुष्ट होने पर उसे छीन भी लेते हैं। शनिदेव का चरित्र भी असल में, कर्म और सत्य को जीवन में अपनाने की ही प्रेरणा देता है।


शनि देव भी भगवान शिव जी की तरह शीघ्र प्रसन्न होते हैं। उन्हें पूजन में कुछ विशेष चीजें अर्पित करने से वह प्रसन्न हो कर शुभ परिणाम देने लगते हैं। सात्विक और सदाचारी लोगों को शनि देव से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। अगर जीवन में परोपकार और शास्त्रों की कुछ बातों का ध्यान रखें तो शनि देव कभी कुपित नहीं होते।


यह कहा जाता है कि अगर शनिदेव किसी पर गुस्सा हो जाएं तो व्यक्ति को कई प्रकार की परेशानियां हो सकती हैं। यदि किसी व्यक्ति पर शनि की ढैया या साढ़ेसाती हो या फिर कुंडली में शनि के अशुभ प्रभाव के कारण वो किसी रोग से पीड़ित है तो अगर वे इन उपायों को आजमाते हैं तो उसे शनिदेव की विशेष कृपा की प्राप्ति होती है और सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।


नौ ग्रहों में सबसे खतरनाक गुस्सा शनिदेव का माना जाता है। लोग इन्हें शांत रखने के लिए न जाने क्या-क्या उपाय करते हैं। कहा जाता है कि जिसकी कुंडली में यह ग्रह गलत भाव में होता है, उसके कष्टों की कोई सीमा नहीं होती है। मगर अच्छे भाव में इनकी मौजूदगी व्यक्ति को हर सुख और वैभव से संपन्न भी बना देती है।


श्यामवर्णी शनिदेव को काले ही रंग वाले पशु पक्षी अति प्रिय हैं, पक्षियों में शनि का प्रिय है कौवा और जानवरों में उन्हें प्रिय है काले रंग का कुत्ता और काले हाथी। काला कुत्ता भगवान काल भैरव की भी सवारी माना जाता है।

अधिकांश लोग शनि देव को बुरा मानते हैं क्योंकि शनि देव की वक्र दृष्टि से कार्य में बाधायें आती हैं। अगर जीवन में परोपकार और शास्त्रों की कुछ बातों का ध्यान रखें तो शनि देव कभी कुपित नहीं होते। तो आइए आज हम आपको बताते हैं कुछ खास उपाय जिनसे शनि देव को प्रसन्न किया जा सकता है।

खास 18 उपाय:

कैसे करे शनि देव को प्रसन्न - 18 खास उपाय


1. शनिवार के दिन सूर्यौदय से पहले पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दिया जला कर पूजा करें और पेड़ पर सरसो का तेल चढ़ाये। इसके बाद उसी पीपल के पेड़ की 7 बार परिक्रमा करें। ऐसा करने से शनि देव जल्दी ही प्रसन्न हो जाते हैं।


2. शनि के दुष्प्रभाव को दूर करने के लिए शनिवार के दिन काली गाय की सेवा करें। पहली रोटी उसे खिलाएं, सिंदूर का तिलक लगाएं, सींग में मौली (कलावा या रक्षासूत्र) बांधे और फिर मोतीचूर के लड्डू खिलाकर उसके चरण स्पर्श करें।


3. शनिवार को पूजा करते समय, शनि देव से मुक्ति पाने के लिये उनके नाम का 108 बार जप करें और नाम इस प्रकार हैं – कोणस्थ, पिंगल, बभ्रु, कृष्ण, रौद्रान्तक, यम, सौरि, शनैश्चर, मंद, पिप्पलाश्रय।


4. शनिवार वाले दिन ही एक कटोरी में सरसों का तेल डालकर उसमें अपना चेहरा देखें और फिर इस तेल को दान कर दें। इससे भी आपकी शनि दशा में सुधार आता है। शनिवार वाले दिन शनि मंदिर में जाकर शनि चालीसा और शनि मंत्रों का पाठ भी करें।



कैसे करे शनि देव को प्रसन्न - 18 खास उपाय

5. ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी का पूजन करने से व्यक्ति को शनि दोषों का सामना नहीं करना पड़ता। अतः प्रत्येक शनिवार हनुमान चालीसा का पाठ करें। क्योंकि बंदरों को हनुमान जी का रूप मानते हैं, इसलिए बंदरों को गुड़ और चने खिलाएं।


6. दोनों समय भोजन में काला नमक और काली मिर्च का प्रयोग करें।


7. यदि शनि की अशुभ दशा चल रही हो तो मांस-मदिरा का सेवन न करें।


8. भगवान हनुमान और शनि दोनों का प्रसन्न करने का यह दिन होता है। शनिवार के दिन शनिदेव का व्रत और पूजन करें। संध्या को हनुमान जी की भक्ति करें।

कैसे करे शनि देव को प्रसन्न - 18 खास उपाय
Top 11 Amazing Health Benefits of Delicious Litchi


Litchi is one of the most delicious & juicy fruits in the summer season. Firstly, this fruit was discovered in China and Taiwan. Litchi, the fruit of the summer is just delicious in eating and it is also very beneficial for health. Due to rich with nutrients, the litchi is also called the queen of fruit. 

Minerals such as potassium, calcium, magnesium, phosphorus, and iron are also found in litchi. In addition, it is found in abundance of carbohydrate, vitamin C, vitamin A and B complex. In the summer days, the lustful litchi of the markets is very attractive in appearance and it tastes sweet and succulent.

Are you know that the benefits of this lush fruit are also very priceless like this, after knowing that your attractiveness to the litchi will also increase? Friends, then what's late, let's quickly read the precious advantages of litchi given below –




गर्मी का मौसम आते ही अधिकांश घरों में मिट्टी के घड़े की मांग बढ़ जाती है क्योंकि इस मौसम में ठंडे पानी की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है। पुराने जमाने में लोग गर्मियों के दिनों में पीने के पानी को ठंडा रखने के लिए मिट्टी के बने घड़े या मटके में भर कर रखते थे। मिट्टी के घड़े में पानी केवल प्राकृतिक तरीके से जितना ठंडा रहता है उतना ही सुकूनदायक भी होता है


वर्तमान समय में गर्मियों के दिनों में भले ही घरों में लोग फ्रिज में रखा हुआ ठंडा पानी पीते हैं लेकिन अभी भी आपने कुछ लोगों को गर्मियों में मटके का पानी पीते हुए देखा होगा क्योंकि घड़े या मटके में रखा हुआ पानी किसी चमत्कारी औषधि से कम नहीं है। मिट्टी में कई ऐसे लाभप्रद गुण होते हैं जो शरीर में पोषक तत्वों की कमी को पूरा करते हैं और आपको सेहतमंद रखते हैं।


मिट्टी के घड़े में पानी केवल प्राकृतिक तरीके से ठंडा रहता है बल्कि इसका पानी स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होता है। यह कहा जाता है कि इस पानी को पीने से कोई बीमार नहीं पड़ता है। आपको आश्चर्य होगा कि मटके का पानी पीने के ओर भी कई बेशकीमती फायदे है।


यदि आप नहीं जानते तो आइये एवं जरूर जान लीजिए मिट्टी के मटके या घड़े का पानी पीने के  बेशकीमती  फायदो के बारे मे-

 1. एसिडिटी और पेट दर्द



गर्मियों के मौसम में लोग फ्रिज या बर्फ वाला पानी पीते है। जबकि फ्रिज और बर्फ वाले पानी की तासीर गर्म होती है जिससे शरीर में वात बढ़ने लगता है, जबकि मटके का पानी बहुत ज्यादा ठंडा नहीं होता है, जिससे शरीर में वात की वृद्धि नहीं होती है। इसलिए गर्मियों के दिनों में मिठ्ठी के घड़े में रखा हुआ पानी पीने से पेट की गैस भी दूर हो जाती है। 



2. हानिकारक रसायन नहीं होते


प्लास्टिक की बोतल में रखे हुए पानी में प्लास्टिक में मौजूद कई सारे हानिकारक रसायन पानी में घुलमिल जाते है। जबकि मिट्टी में ऐसे तत्व होते हैं जो पानी की अशुद्धियों को शुद्ध करते हैं। यह पानी के विषैले पदार्थों को सोख लेती है और पानी में जरूरी मिनरल्स को मिलाने में मदद करती है। इसे पीने से शरीर स्वस्थ रहता है।



3. गला ठीक रखें


फ्रिज का ठंडा पानी या फिर बर्फ वाला पानी पीने से गले की कोशिकाओं का ताप अचानक कम हो जाता है जिससे ग्रंथियों में सूजन और गला पकने आदि समस्याएं होने लगती है वहीँ दूसरी  ओर मटके का पानी गले के लिए अधिक फायदेमंद है क्योंकि मटके का पानी प्राकृतिक तरीके से ठंडा होने के कारण इसे पीने से गला खराब होने जैसी समस्याएं नहीं होती। जैसे कि आप बाहर तेज़ धूप में घूम कर घर आते है और आते ही तुरंत फ्रिज का ठंडा पानी पी लेते है तो आपका गला खराब जरूर हो सकता है लेकिन अगर आप घड़े में रखा हुआ ठंडा पानी पीते है तो आप बीमार नहीं पड़ेगे क्योंकि मटके का पानी पीने से गले में किसी तरह का साइड इफैक्ट नहीं होता। घड़े का पानी सही मायने में शरीर को ठंडक देता है।



Nowadays Coconut oil is very popular & is not used only for cooking, but it is also used to clean out the skin.  Because it has influential elements that are very good for our health and beauty. When it comes to food and health problems, then coconut oil is actually one of the best ingredients. But by using it on the body, it gives a shine on the skin and fineness also comes in a lot of beauty.




Coconut oil is natural. It is all about knowing how beneficial the coconut oil is for the hair, but do you know that coconut oil is beneficial for your skin too. It comes in handy to remove dust, dirt, dead cells and pollutants from the face. Friends, let us know why coconut oil filled with anti-bacterial properties should be included in their daily routine.


Here, in this article, we are telling you about some reasons related to this topic-


9 Best Skin Benefits & Uses of Coconut Oil 


* Best Cellulite Cream

Coconut oil is a perfect solution for all women with cellulite. For this, you will only need 2 ingredients, honey, and coconut oil. Mix them well together and every night, apply this mixture on the affected area before going to bed. Repeat it for several weeks and you will notice that the cellulite will be gone.


* Nourishes the Skin

Every night, before sleeping, add coconut oil on your skin as a treatment to nourish the skin. It goes in deep into the skin, making the skin flexible and soft.


* Varicose Veins

If you are suffering from the problem of varicose veins, then massage coconut oil on the affected areas every day. This is the best method to get rid of naturally from varicose veins.


* Nails Soften

To make dry nails soft, you should use coconut oil daily. Unless you get the results you want, keep massage the nails every day.


* For Eyelash

Coconut oil is very good for people who use makeup regularly. This oil helps to repair the most delicate hairs by nourishing them deeply. Before going to sleep, put coconut oil on the lashes every night and deal with the problem of breaking and hair fall over time.




* Shaving Cream

The shaving creams we buy contains chemical elements, which are harmful. Wetting the skin for shaving, place coconut oil on it and play the razor on it. Not only shaving is done properly by this but it also protects it from razor burn and dry skin. Coconut oil is very good for shaving the underarm areas and other parts of the body. It will give the skin coolness and a good smell, as well as keep the skin hydrated also.


* Hand Cream

Due to the quality of the soothing and calm form of coconut oil, it works as a fine cream for hands. Regularly use coconut oil to nourish the skin of the hand and you will feel the difference.


* Reduce the Wrinkles

Coconut oil contains anti-oxidant properties that reduce the wrinkles but does not reduce the pH level of the face. Mix the capsule of vitamin E in coconut oil and place it on the face wrinkles in the night and wash it with water in the morning. This reduces skin tension and decreases wrinkles too. It also removes the problem of acne. 


* Night Cream

Night creams that we buy, contains chemicals. We can replace the night cream with this natural alternative. Coconut oil is magical, it moisturizes, nourishes, and softens the skin. Apply some drops of coconut oil on your face at night before you sleep. On waking you will find that your skin will be cleared up and become soft.


Friends, take benefits of these tips and share this information with your friends & family who have not experienced the amazing facts of coconut oil!!



















Tags: 9 best skin benefits & uses of coconut oil naturally, 9 best skin benefits & uses of coconut oil quickly, 9 best skin benefits & uses of coconut oil quora, 9 best skin benefits & uses of coconut oil reddit, 9 best skin benefits & uses of coconut oil young living, best skin benefits & uses of coconut oil daily, best skin benefits & uses of coconut oil on face, best skin benefits & uses of coconut oil on skin, best skin benefits & uses of coconut oil under skin, health benefits and uses of coconut oil, skin benefits & uses of coconut oil everyday, skin benefits & uses of coconut oil nutrients, uses and benefits of coconut oil for skin, uses of coconut oil for skin benefits, what are the benefits and uses of coconut oil, what benefits does coconut oil have for skin, what benefits does coconut oil have for your face












____
99advice.com provides you with all the articles pertaining to Travel, Astrology, Recipes, Mythology, and many more things. We would like to give you an opportunity to post your content on our website. If you want, contact us for the article posting or guest writing, please approach on our "Contact Us page."