मुख्य बिंदु
हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का बहुत ही अहम महत्व है।
मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान और दान का विशेष महत्व है।
दान करने से साधक को शुभ फल की प्राप्ति होती है।
मकर संक्रांति से एक माह तक सूर्य मकर में रहते है। मकर संक्रांति को देशभर में अलग-अलग नामों से जाना जाता है। दक्षिण भारत में यह पोंगल के नाम से जाना जाता है। वहीं गुजरात और राजस्थान में इसे उत्तरायण के नाम से जाना जाता है। इस दिन देशभर में पतंगबाजी की जाती है।
स्नान-दान का शुभ मुहूर्त:
मकर संक्रांति (Makar
Sankranti) का पर्व हर साल सामान्यतः 14 जनवरी को पड़ता है जब सूर्य उत्तरायन होकर मकर रेखा से गुजरता है। कभी-कभी 13 या 15 जनवरी को भी मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया जाता है। लेकिन इस वर्ष पंचांग के अनुसार, इस बार सूर्य 14 जनवरी 2023 की रात में 02: 44 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, साल 2024 में मकर संक्रांति का पर्व 15 जनवरी को मनाया जाएगा।
ज्यादातर हिंदू त्यौहारों की गणना चंद्रमा पर आधारित पंचांग के द्वारा की जाती है लेकिन मकर संक्रांति पर्व सूर्य पर आधारित पंचांग की गणना से मनाया जाता है। मकर संक्रांति पर पुण्यकाल मुहूर्त : प्रातः 07 बजकर 10 मिनट से शाम 6 बजकर 02 मिनट तक रहेगा। शास्त्रों के अनुसार इस दौरान स्नान-दान से कई गुना फल प्राप्त होता है। ऐसा कहा जा रहा है कि पंचांग के अनुसार इस दिन शतभिषा व पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र है और 15 जनवरी यानी मकर सक्रांति 77 सालों के बाद वरीयान योग,और रवि योग का अत्यंत शुभ संयोग बन रहा है। 14 जनवरी को सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे, वहीं दूसरी ओर इस दिन बुध और मंगल भी एक ही राशि धनु में विराजमान रहेंगे। ऐसे में मकर संक्रांति को बेहद ही शुभ फलदायी बताया जा रहा है।
मकर संक्राति पुण्य काल - सुबह 07:10 से शाम 06:02 तक
अवधि - 10 घण्टा 52 मिनट
मकर संक्राति महा पुण्य काल - सुबह 07:10 से सुबह 08:59 तक
अवधि – 01
घण्टा 40 मिनट
Tag: मकर संक्रांति2024, about makar sankranti, about makar sankranti in hindi, astrological significance of makar sankranti, celebration of makar sankranti, date of makar sankranti, how to celebrate makar sankranti in hindi, how to do makar sankranti puja, how to make khichdi on makar sankranti, importance of makar sankranti, kite festival makar sankranti, kyu manate hai makar sankranti, makar sankranti 2024 date and time, makar sankranti according to hindu calendar, makar sankranti baare mein bataye, makar sankranti muhurat time 2024 makar sankranti par kya karna chahiye, makar sankranti puja, मकर संक्रांति (makar sankranti) meaning
____
99advice.com provides you with all the articles pertaining to Travel, Astrology, Recipes, Mythology, and many more things. We would like to give you an opportunity to post your content on our website. If you want, contact us for the article posting or guest writing, please approach on our "Contact Us page."