![]() |
अक्षय तृतीया कहां जलाएं दीपक |
मुख्य बिंदु
अक्षय तृतीया का दिन हिंदू धर्म में बेहद खास माना जाता है।
इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को मनाई जाएगी।
इस तिथि पर मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है।
Akshaya Tritiya Diya Direction: अक्षय तृतीया हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। अक्षय तृतीया को एक अबूझ मुहूर्त भी माना गया है। इस साल यह पावन पर्व बुधवार 30 अप्रैल 2025 को मनाया जाएगा। संस्कृत में 'अक्षय' का अर्थ होता है – जिसका कभी क्षय न हो, अर्थात् अनंत या शाश्वत। यह तिथि कभी खत्म न होने वाले फलदायक कर्मों के लिए उत्तम मानी जाती है।इस दिन को अपार समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। इस दिन को नया कार्य शुरू करने, विशेषकर व्यापार, गृहप्रवेश, विवाह और शिक्षा की शुरुआत के लिए सबसे शुभ माना जाता है।
अक्षय तृतीया के दिन माँ लक्ष्मी की पूजा करने की परंपरा भी है। हम जब भी कोई पूजा-पाठ करते हैं, तो दीपक जरूर जलाते हैं। क्योंकि दीपक का प्रकाश नकारात्मकता को दूर करके सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। अक्षय तृतीया पर दीपक जलाना इसलिए और भी खास हो जाता है, क्योंकि इस दिन किया गया कोई भी शुभ कार्य, अक्षय फल प्रदान करता है। अक्षय तृतीया की शाम को कुछ खास स्थानों पर दीपक जलाना बेहद शुभ माना जाता है। ऐसा करने से जीवन में आ रही सभी परेशानियां दूर होती हैं और तरक्की के रास्ते खुलते हैं और धन की कमी नहीं रहती है।
आइए जानते हैं — अक्षय तृतीया पर घर में किन खास स्थानों पर दीपक जलाने से मां लक्ष्मी का घर में आगमन होता है और अक्षय फल की प्राप्ति होती है।
अक्षय तृतीया पर जलाएं इन जगहों पर दीया
1. हिंदू धर्म में, तुलसी को भी लक्ष्मी जी का ही स्वरूप माना गया है। अगर आपके घर में तुलसी का पौधा है तो अक्षय तृतीया के दिन शाम को तुलसी के समक्ष एक घी का दीपक अवश्य जलाएं। ऐसा करने से निगेटिव एनर्जी खत्म होती है और पॉजिटिविटी बनी रहती है।
2. अक्षय तृतीया के दिन अपने घर के मुख्य दरवाजे पर भी शाम के समय दीपक जरूर जलाएं। मान्यता है कि यहीं से मां लक्ष्मी का आगमन होता है। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में कभी धन-धान्य की कमी नहीं होती।
![]() |
Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया की शाम करें 6 दीपक का ये उपाय |
3. किचन में जहां पीने का पानी रखा जाता है, उसे पितृों का स्थान कहा जाता है। इसे पंडेरी भी कहते हैं। अक्षय तृतीया की शाम यहां भी एक दीपक जरूर लगाएं। मान्यता है कि इससे पितरों की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी और आने वाले संकट टल जाएंगे। साथ ही देवी लक्ष्मी की कृपा भी आपके ऊपर बनी रहेगी।
4. सुख-समृद्धि के लिए अक्षय तृतीया के दिन घर के मंदिर के साथ-साथ अपने घर के आसपास के मंदिर में भी जाकर दीपक जलाये।
5. अक्षय तृतीया की शाम को उत्तर दिशा में दीपक जलाना चाहिए। घर की उत्तर दिशा को धन के देवता कुबेर और मां लक्ष्मी का स्थान माना गया है। इस दिशा में दीपक जलाने से धन-वैभव में वृद्धि होती है और घर में सुख-शांति बनी रहती है। इसलिए शाम के समय उत्तर दिशा में घी या तिल के तेल का दीपक जरूर जलाएं।
6. अगर आपके आसपास कोई कुआं, तालाब, बोरवेल या अन्य जलस्रोत हो, तो उसके पास भी अक्षय तृतीया की रात को एक दीपक जरूर जलाएं। ऐसा करने से देवताओं की कृपा प्राप्त होती है और साधक के जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है। साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
दोस्त्तों इस अक्षय तृतीया पर आप भी माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए इन जगहों पर दीपक अवश्य जलाये। इस उम्मीद के साथ कि आपको हमारी यह विशेष जानकारी जरूर पसंद आई होगी, हमें कमेंट करके जरूर बताये। साथ ही इसे अपने सोशल मीडिया जैसे Facebook Instagram पर भी शेयर जरूर करें। बाकी अन्य आर्टिकलस को पढ़ने के लिए हमेशा ऐसे ही बने रहिये आपकी अपनी वेबसाइट www.99advice.com के साथ।
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। www.99advice.com इसकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)
Tags: Akshaya Tritiya 2025, Akha Teej 2025, Akshaya Tritiya,
Deepdaan, Hindu Dharma, Puja Path, Astrology, Dharma Aastha, Religion, Vastu
tips, Akshaya Tritiya Ke Totke, Akshaya Tritiya Upay, Gold Buying Muhurat,
Hindi Astro Tips, Hindu Festival Tips, Laxmi Pujan, Vaibhav Lakshmi, Wealth And
Prosperity, Akshaya Tritiya 2025 light a diya at these places in the house Maa
Lakshmi will shower wealth, दीपदान अक्षय तृतीया, अक्षय तृतीया 2025, आखा तीज 2025, अक्षय तृतीया, दीपदान, हिंदू धर्म, पूजा पथ, ज्योतिष, धर्म आस्था, धर्म, वास्तु टिप्स, अक्षय तृतीया के टोटके, अक्षय तृतीया उपाय