99advice search

Top News

Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में घर में होने लगे ये 6 विशेष घटनाएं तो पितरों के खुश होने के मिलते है संकेत, जीवन से दूर होने लगते है कलेश

Pitru Paksha 2024: पितरों के खुश होने के संकेत देती हैं ये 6 विशेष घटनाएं


मुख्य बिंदु

हिन्दू धर्म में पितृ पक्ष का बहुत महत्व है।

भाद्रपद पूर्णिमा से मानी जाती है पितृपक्ष की शुरुआत।

पितरों को प्रसन्न करने के लिए बहुत ही खास है यह समय।


Pitru Paksha 2024: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल भाद्रपद मास की पूर्णिमा तिथि के साथ पितृ पक्ष का आरंभ होता है। पितृपक्ष के दौरान किसी भी तरह का मंगल कार्य करने की मनाही होती है। ऐसी मान्यता है कि पितृ पक्ष में पितर पृथ्वी लोक पर वास करते हैं। इस दौरान परिवार के लोग पितरों की शांति के लिए पिंडदान, श्राद्ध और तर्पण आदि करते हैं। पितरों को प्रसन्न करने से सुख-सौभाग्य और आशीर्वाद मिलता है।

पितृपक्ष से कई धार्मिक मान्यताएं भी जुड़ी हुई हैं। इन मान्यताओं के अनुसार पितृपक्ष में कुछ ऐसे संकेत दिखाई देते हैं, जिनसे पता चलता है कि आपके पूर्वज आपसे बेहद खुश हैं और आपकी तरक्की होने वाली है। इसका वर्णन शास्त्रों में किया गया है।आइए, जानते हैं पितृपक्ष में किन संकेतों को शुभ माना जाता है।


प्रसन्न होने के ये संकेत

 

 घर में काली चींटियों का आना

Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में घर में होने लगे ये 6 विशेष घटनाएं तो पितरों के खुश होने के मिलते है संकेत, जीवन से दूर होने लगते है कलेश

Pitru Paksha 2024: पितरों के खुश होने के संकेत देती हैं ये 6 विशेष घटनाएं


अन्य दिनों में भले ही हम घर में चींटी के आने से परेशान हो जाते हों, लेकिन आपको काली चींटियों के घर पर आने से परेशान नहीं होना चाहिए बल्कि उस जगह पर आपको आटा रख देना चाहिए। ऐसा करने से कुछ ही देर में चींटियां वहां से चली जाएंगी।  पितृपक्ष में घर में काली चींटियों का आना शुभ माना जाता है। यह भी पितरों की प्रसन्नता का एक संकेत है।


किसी जरुरतमंद व्यक्ति को अन्नदान या भोजन कराना 

Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में घर में होने लगे ये 6 विशेष घटनाएं तो पितरों के खुश होने के मिलते है संकेत, जीवन से दूर होने लगते है कलेश

Pitru Paksha 2024: पितरों के खुश होने के संकेत देती हैं ये 6 विशेष घटनाएं


एक बहुत ही विशेष बात कि यदि पितृपक्ष में कोई व्यक्ति आपके पास आकर खाना मांगता है तो उस व्यक्ति की मदद जरूर करें। उसे भोजन जरूर कराये। यह भी एक शुभ संकेत है कि आपके पितर उस व्यक्ति के माध्यम से आपसे कुछ कहना चाहते हैं।


सपने में पितरों का नजर आना

Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में घर में होने लगे ये 6 विशेष घटनाएं तो पितरों के खुश होने के मिलते है संकेत, जीवन से दूर होने लगते है कलेश

Pitru Paksha 2024: पितरों के खुश होने के संकेत देती हैं ये 6 विशेष घटनाएं


पितृ पक्ष (Pitru Paksha 2024) के दौरान सपने में अगर आपको अपने पूर्वज प्रसन्न मुद्रा में दिखाई देते है, तो यह आपके लिए एक बहुत अच्छा संकेत है की आपके पूर्वज आपसे बेहद खुश है। इस तरह के सपने देखना आपके लिए तरक्की का सूचक हो सकता है। ऐसे में पितरों की मुक्ति के लिए आप विशेष पूजा-हवन जरूर करें।