99advice search

Top News

Year End 2024: WhatsApp ने इस साल टॉप फीचर्स को किया रोल आउट, पूरी तरह बदल गया चैटिंग का अंदाज

Year Ender 2024 WhatsApp के लिए मेटा ने इस साल लॉन्च किये ये टॉप फीचर्स


हाइलाइट्स:-

साल 2024 में WhatsApp ने रोल आउट किए कई दमदार फीचर्स।

फीचर्स ने यूजर्स एक्सपीरिंयस को किया और अधिक बेहतर।

साल 2024 में कई प्राइवेसी फीचर्स भी ऐप में ऐड किए गए हैं।


WhatsApp New Features 2024: दुनिया भर में लगभग 4 बिलियन लोगों के लिए  सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला एक पसंदीदा इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप बन गया है WhatsApp कंपनी भी यूजर एक्सपीरियंस को लगातार बेहतर बनाने पर काम कर रही है। वही Meta ने इस साल वाट्सऐप में कई उपयोगी फीचर्स जोड़े हैं। साथ ही, इसके यूजर इंटरफेस में भी बड़ा बदलाव किया है, जिसकी वजह से वाट्सऐप पर चैटिंग एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदल गया है। Meta AI से लेकर कस्टम लिस्ट तक वाट्सऐप के इन फीचर्स की वजह से यूजर्स वाट्सऐप पर चैटिंग के साथ-साथ कई और काम भी कर सकते हैं। Android, iOS से लेकर Desktop पर, सभी यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप ने नए फीचर्स इस साल रोल आउट किए हैं।

जैसे-जैसे ये साल खत्म हो रहा है, WhatsApp ने कुछ ऐसे जबरदस्त रोमांचक फीचर्स लॉन्च किए है जिनके बारे में शायद आप भी नहीं जानते होंगे। आज के इस आर्टिकल में हम यहां इस साल रिलीज किए गए WhatsApp के टॉप फीचर्स (WhatsApp Top feature launched in 2024) के बारे में बताने वाले हैं। तो देर किस बात की आइये जानते है विस्तार से उन फीचर्स के बारे में -


WhatsApp Top Feature Launched In 2024


WhatsApp Status Update के लिए मिली Instagram जैसी सुविधा

Year End 2024: WhatsApp ने इस साल टॉप फीचर्स को किया रोल आउट, पूरी तरह बदल गया चैटिंग का अंदाज

WhatsApp Status Mentions


इस साल WhatsApp पर भी स्टेटस को लाइक और रीशेयर करने की सुविधा मिल गई है। WhatsApp ने एक ऐसा फीचर रिलीज किया गया, जिसकी मदद से यूजर्स अब WhatsApp Status पर अपने कॉन्टैक्ट को मेंशन कर सकते हैं। ऐसा करने पर उनके पास नोटिफिकेशन जाएगी और वे भी आपके स्टेटस अपडेट को शेयर कर पाएंगे। इसके अलावा, स्टेटस को पसंद करने के लिए अब एकलाइकबटन भी उपलब्ध है, जिससे बातचीत और भी आकर्षक और इंटरएक्टिव हो जाती है। यह सुविधा इंस्टाग्राम स्टोरी के लिए मिल रही मेंशन फीचर जैसी ही है।


Voice Messages Will Disappear

Year End 2024: WhatsApp ने इस साल टॉप फीचर्स को किया रोल आउट, पूरी तरह बदल गया चैटिंग का अंदाज

WhatsApp Voice Messages Will Disappear

व्हाट्सएप पर वॉयस मैसेज की सुविधा तो काफी पहले से लेकिन अब आप WhatsApp पर ऐसे वॉयस मैसेज भी सेंड कर सकते हैं, जो सुनने के बाद खुद ही गायब हो जाते हैं। जी हां, ये फीचर आपकी प्राइवेसी को बढ़ा देता है और प्राइवेट वॉयस नोट्स को लीक होने से भी बचाता है।


Meta AI

Year End 2024: WhatsApp ने इस साल टॉप फीचर्स को किया रोल आउट, पूरी तरह बदल गया चैटिंग का अंदाज

WhatsApp Meta AI

इस साल रोल आउट किए गए व्हाट्सऐप के टॉप फीचर्स की लिस्ट में पहला नाम Meta AI का आता है। मेटा ने अपने Llama (लॉर्ज लैंग्वेज मॉड्यूल) बेस्ड जेनरेटिव एआई टूल को अपने सभी प्लेटफॉर्म के लिए जोड़ा है।इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए किसी एक्स्ट्रा ऐप को डाउनलोड करने या साइन-अप की जरूरत नहीं है। वाट्सऐप यूजर्स Meta AI के जरिए कई तरह के काम कर सकते हैं। यह चैटबॉट सिर्फ आपके सवाल का जबाब देता है, बल्कि यह आपके कमांड के हिसाब से इमेज भी जेनरेट कर सकता है और यहां तक कि आप मजेदार चुटकुले भी AI से सुन सकते हैं। इतना ही नहीं कंपनी ने कुछ देशों में तो इसका वॉयस AI मॉडल भी पेश किया है जो जल्द ही भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है।


Video Call Filters

Year End 2024: WhatsApp ने इस साल टॉप फीचर्स को किया रोल आउट, पूरी तरह बदल गया चैटिंग का अंदाज

Whatsapp Video Call Update


जो
लोग वीडियो कॉल करना पसंद करते हैं, उनके लिए इस साल व्हाट्सएप ने कई नए Effects, Filters और Backgrounds फीचर्स जोड़े हैं। ये फिल्टर्स आपके वीडियो कॉल को और ज्यादा मजेदार बनाते हैं। खास तौर पर बिजनेस कॉल या मीटिंग के दौरान यूजर्स इन वीडियो कॉल फिल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, बैकग्राउंड फीचर आपकी प्राइवेसी बनाए रखने में मदद करता है, जिससे आप अपने आस-पास की जगह को छिपा सकते हैं। साथ ही, अब ग्रुप कॉल में यूजर्स कुछ चुनिंदा लोंगो को सिलेक्ट करके केवल उनके साथ ही ग्रुप कॉल कर सकते हैं। इन फीचर्स का इस्तेमाल करके आप अपनी वीडियो कालिंग का मजा डबल कर सकते हैं।