इस वर्ष नरक चतुर्दशी या छोटी दिवाली 31 अक्टूबर 2024 मनायी जायेगी। यह दिन हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार अपना विशेष महत्व रखता है।
पौराणिक कथा:
विष्णु पुराण में नरकासुर वध की कथा का उल्लेख मिलता है।विष्णु ने वराह अवतार धारण कर भूमि देवी को सागर से निकाला था।द्वापर युग में भूमि देवी ने एक पुत्र को जन्म दिया। वह एक अत्यंत क्रूर असुर था, इस कारण ही उसका नाम नरकासुर रखा गया।
Tags: छोटी दिवाली 2024, छोटी दिवाली कब है, छोटी दिवाली का महत्व, छोटी दिवाली की शुभकामनाएं, छोटी दिवाली क्यों मनाई जाती है, छोटी दिवाली पूजन विधि
____
Happy diwali
ReplyDelete